Indian Railways Ticket Concession

सीनियर सिटीजंस को रेलवे का तोहफा, फिर मिल सकती हैं भारी-भरकम किराए में छूट, नियमो में भी ढील

Edited By :   Modified Date:  March 14, 2023 / 01:00 PM IST, Published Date : March 14, 2023/1:00 pm IST

Indian Railways Ticket Concession : रेलवे से सफर करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को जल्द ही गुड न्यूज मिल सकती है। ट्रेन के टिकट पर सीनियर सिटीजन को मिलने वाली छूट को एक बार फिर से बहाल किया जा सकता है। इसके लिए एक संसदीय समिति ने सरकार से आग्रह किया है। बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता वाली रेल मंत्रालय संबंधी संसद की स्थायी समिति ने ट्रेन में यात्रा के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट को बहाल करने पर रेल मिनिस्ट्री से सहानुभूतिपूर्वक पर विचार करने का आग्रह किया है।

रायगढ़ : स्कूली छात्रा को तेज रफ़्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही मौत, 12वीं की परीक्षा दिलाने जा रही थी

समिति ने ट्रेन यात्रा के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट बहाल करने पर रेल मंत्रालय से सहानुभूतिपूर्वक विचार करने को कहा है। समिति ने साथ ही स्लीपर क्लास और थर्ड एसी क्लास में वरिष्ठ नागरिकों को रियायत पुन: प्रारंभ करने का आग्रह किया है। ऐसे में अब यदि रेलवे समिति की सिफारिश को मान लेता है तो संभव है कि जल्द ही बुजुर्गों को फिर से टिकट बुकिंग पर छूट मिलनी शुरू हो जाए।

अब पुलिस बजाएगी आपकी शादी-पार्टी में बैंड, हर घंटे का चार्ज हुआ तय, ऐसे कर सकते हैं बुकिंग

Indian Railways Ticket Concession : बता दें कि कोरोना काल से पहले भारतीय रेलवे 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के पुरुषों को किराए में 40 प्रतिशत की छूट देता था और महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु 58 वर्ष होने पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाती थी। मार्च 20, 2020 को ये छूट वापस ले ली गई। सीनियर सिटीजन को ये रियायतें मेल/एक्सप्रेस/राजधानी/शताब्दी/दुरंतो सभी वर्गों के किराए में दी जाती थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक