Indian Railways News: Railways announces to run special trains for passengers returning after Chhath Puja

Indian Railways News: यात्रियों के लिए खुशखबरी, छठ के बाद घर से वापस लौटने में अब नहीं होगी दिक्कत, रेलवे ने यहां से कई स्पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान

यात्रियों के लिए खुशखबरी, छठ के बाद घर से वापस लौटने में अब नहीं होगी दिक्कत, Indian Railways News: Railways announces to run special trains for passengers returning after Chhath Puja

Edited By :  
Modified Date: November 7, 2024 / 09:47 AM IST
,
Published Date: November 7, 2024 9:36 am IST

पटनाः Indian Railways News छठ पर्व के दौरान ट्रेन सहित अन्य आवागमन साधनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। छठ पर्व की शुरुआत के दौरान प्रवासी लोग अपने घर आते हैं। वहीं त्योहार खत्म होने के बाद ये लोग फिर से अपने काम पर लौट जाते हैं। लिहाजा यात्रियों का दवाब रहता है। यही वजह है कि रेलवे इससे निपटने की पहले से ही तैयारी कर रखी है। पूर्व मध्य रेलवे ने इस बार छठ के बाद कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें 8 नवंबर से 22 नवंबर तक चलेंगी। पिछले साल की तुलना में इस बार 77 ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

Read More : Property Rate Hike in Madhya Pradesh: मकान बनाने का सपना देख रहे लोगों को लगा जोर का झटका, प्रदेश के 3500 लोकेशन में जमीन के रेट में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी

8 नवंबर को इन स्टेशन से रवाना होंगी 35 स्पेशल ट्रेन

Indian Railways News ये स्पेशल ट्रेनें 8 नवंबर से 22 नवंबर तक चलेंगी। 8 नवंबर को बरौनी, दरभंगा, दानापुर, गया, जयनगर, मुजफ्फरपुर, पटना, रक्सौल, सहरसा, समस्तीपुर और दूसरे स्टेशनों से 35 स्पेशल ट्रेनें देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए रवाना होंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए पटना, दानापुर, राजेंद्र नगर टर्मिनल, सहरसा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और दूसरे प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया भी बनाए गए हैं। साथ ही, स्टेशनों पर ट्रेनों के आने-जाने की जानकारी देने के लिए लगातार अनाउंसमेंट भी किए जाएंगे। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि, ‘आठ नवंबर से 22 नवंबर तक इस वर्ष लंबी दूरी की कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। पिछले वर्ष इसी अवधि में 369 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया था।’

Read More : Morena Mayor Video : महापौर और बीजेपी के पार्षद में तीखी बहस.. मेयर पर लगाए भ्रष्टाचार और कमीशन के आरोप, देखें वीडियो 

8 नवबंर से चलने वाले कुछ ट्रेनों की डिटेल

  • ट्रेन नंबर 05903 कटिहार-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल कटिहार से 09.11.2024 को 21.40 बजे खुलकर नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी जंक्शन, समस्तीपुर के रास्ते अगले दिन 04.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 05904 मुजफ्फरपुर-डिबूगढ़ पूजा स्पेशल मुजफ्फरपुर से 10.11.2024 को 07.15 बजे खुलकर समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, किशनगंज के रास्ते अगले दिन 15.00 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 06260 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू स्पेशल 08.11.2024 को दानापुर से 20.50 बजे खुलकर आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन 17.40 बजे एसएमवीटी बेंगलुरू पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 08520 विशाखापत्तनम -दानापुर पूजा स्पेशल विशाखापत्तनम से 08.11.2024 को 09.10 बजे खुलकर जसीडीह, झाझा, किऊल के रास्ते अगले दिन 11.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 08519 दानापुर-विशाखापत्तनम पूजा स्पेशल दानापुर से 09.11.2024 को 12.30 बजे खुलकर किऊल, झाझा, जसीडीह के रास्ते अगले दिन 15.45 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 08419 पुरी-जयनगर पूजा स्पेशल पुरी से 08.11.2024 को 13.30 बजे खुलकर झाझा, किऊल, बरौनी के रास्ते अगले दिन 13.00 बजे जयनगर पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 08420 जयनगर-पुरी पूजा स्पेशल जयनगर से 09.11.2024 को 15.00 बजे खुलकर किऊल, झाझा, के रास्ते अगले दिन 13.00 बजे पुरी पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 06260 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू पूजा स्पेशल दानापुर से 08.11.2024 को 20.50 बजे खुलकर आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते अगले दिन 18.15 बजे एसएमवीटी बेंगलुरू पहुंचेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers