होली पर घर जाने की सोच रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर, चलेंगी 29 स्पेशल गाड़ियां | indian railways news east central rail announced to run 29 holi special trains patna bihar

होली पर घर जाने की सोच रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर, चलेंगी 29 स्पेशल गाड़ियां

होली पर घर जाने की सोच रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर, चलेंगी 29 स्पेशल गाड़ियां

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : March 15, 2021/2:30 pm IST

पटना: आगामी दिनों देश में प्रेम और सद्भावना का त्योहार होली आने वाला है और होली में कोई कहीं भी रहे अपने घर जाना चाहता है। इस त्योहार में काम करने बार गए लोग भी अपने गांव-घर पहुंचकर परिवार और दोस्तों के साथ होली मनाना चाहते हैं। लेकिन कोरोना के चलते ट्रेन बंद है तो घर कैसे पहुंचे, तो भैया निश्चिंत हो जाइए। क्योंकि रेलवे ने होली पर घर जाने वालों के लिए 29 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों का परिचालन 20 मार्च से 10 अप्रैल तक किया जाएगा। हालांकि अभी ट्रेनों के परिचालन को लेकर रेलवे ने अधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

Read More: भगवान राम की तरह होगी पीएम मोदी की पूजा, इस राज्य के मुख्यमंत्री ने कही ये बड़ी बात

इन ट्रेनों का होगा परिचालन
02335-36 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन
02361-62 आसनसोल-सीएसटी मुंबई
03511-12 टाटानगर-आसनसोल
03509-10 आसनसोल-गोंडा
03507-8 गोरखपुर-आसनसोल
03402 दानापुर-भागलपुर,
03419-20 भागलपुर-मुजफ्फरपुर
03023-24 गया-हावड़ा
02315-16 कोलकाता-उदयपुर सिटी
03002 सिउड़ीवाड़ा स्पेशल ट्रेन
03505-6 दीघा-आसनसोल
03417-18 दीघा-मालदा टाउन
03425 मालदा टाउन-सुंदरवन
03415-16 पटना-मालदा टाउन
03165-66 सीतामढ़ी-कोलकाता
03501-2 आसनसोल-हल्दिया स्पेशल ट्रेन