How many trains can travel on general ticket

Indian Railways: जनरल टिकट पर क्या ट्रेन बदल-बदलकर पूरा कर सकते हैं सफर? जान लें रेलवे का ये जरूरी न‍ियम

How many trains can travel on general ticket जनरल टिकट पर क्या ट्रेन बदल-बदलकर पूरा कर सकते हैं सफर? जान लें रेलवे का ये जरूरी न‍ियम

Edited By :  
Modified Date: August 11, 2023 / 05:46 PM IST
,
Published Date: August 11, 2023 5:46 pm IST

How many trains can travel on general ticket: अगर आप भी भारतीय रेलवे के जनरल टिकट पर सफर करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। रेलवे यात्रियों को जनरल टिकट के अलावा, स्‍लीपर कोच और एसी कोच के लिए रिजर्व टिकट पर सफर करने की अनुमति देता है। जनरल बोगी में यात्रा करने के लिए आपको पहले से सीट बुक कराने की जरूरत भी नहीं होती। इसकी टिकट आप रेलवे स्टेशन पर टिकट विंडो से लेकर आसानी से यात्रा कर सकते हैं। जब किसी को छोटी दूरी की यात्रा पर जाना होता है तो और ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने है तो वे जनरल बोगी में ही सफ़र करते हैं। यात्रा के लिए बने नियम (Indian Railways Rules) का यदि आप उल्लंघन करते हैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Read More: वर्ल्ड लायन डे पर चिड़ियाघर में आए दो नन्हे मेहमान, शेरनी ‘मेघा’ ने दिया शावकों को जन्म, देखें पहली झलक 

छोटी जर्नी के लिए ज्यादातर लेते हैं जनरल टिकट

भारतीय रेलवे से ज्‍यादातर लोग छोटी जर्नी के लिए टिकट रिजर्व कराने की जगह जनरल टिकट पर सफर करना पसंद करते हैं। हालांकि आपको जनरल टिकट से जुड़े एक न‍ियम के बारे में जान लेना चाहिए, जो आपके काम आ सकता है.

कितनी ट्रेनों में कर सकते हैं एक टिकट पर सफ़र ?

क्या आप जानते हैं एक ट्रेन के जनरल कोच (General Ticket) से उतरकर आप दूसरी ट्रेन के जनरल कोच में सफ़र कर सकते हैं या नहीं ? क्या आप जानते हैं इसे लेकर भी भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक नियम बनाया है। जिसके बारे में अक्सर लोगों को जानकारी नहीं होती, लेकिन नियम का उल्लंघन करने वालों को जुर्माने का भुगतान करना होगा।

हर ट्रेनों का अलग-अलग होता है किराया

अगर कोई यात्री एक ट्रेन से सफर कर रहा है और उस ट्रेन में भीड़ या किसी साथी के इंतजार में पीछे से आ रही दूसरी ट्रेन में सफर करने के लिए किसी दूसरे स्‍टेशन पर उतरकर चढ़ जाता है तो रेलवे जुर्माना वसूल करता है, क्‍योंकि जनरल टिकट पर भी अलग-अलग ट्रेनों का किराया भी अलग होता है। अगर मौके पर ऐसा करते हुए पाए जाते हैं तो टीटीई की ओर से जुर्माना वसूल किया जाएगा।

जिस ट्रेन का टिकट उसी में होगा मान्‍य

आपने अगर किसी एक्‍सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच के लिए टिकट लिया है तो आप उसी में सफर कर सकते हैं। अगर दूसरे ट्रेन में सफर करते हैं तो यह मान्‍य नहीं किया जा सकता है। टीटीई के टिकट मांगने पर अगर उसमें गड़बड़ी दिखती है तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। टीटीई आपपर जुर्माना लगा सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers