रायपुरः सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी में अहम स्थान बना चुकी है, सोशल मीडिया के जरिए आज कल कई तरह के मैसेज वायरल किए जा रहे हैं। लेकिन इन वायरल मैसेज में पूरी तरह सच्चाई हो ऐसा नहीं कहा जा सकता है, सोशल मीडिया के दावों पर भरोसा करना खतरनाक और बेवकूफी साबित हो सकती है। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि रेलवे बोर्ड ने 1 फरवरी 2021 से सभी पैसेंजर ट्रेनए लोकल ट्रेन और यात्री स्पेशल ट्रेन चालू करने का ऐलान किया है। लेकिन पीआईबी ने इन दावों को फर्जी करार दिया है।
इस वायरल मैसेज की भारत सरकार की संस्था पीआईबी ने जांच की है, जिसके बाद पाया कि यह फर्जी है, रेल मंत्रालय की ओर से ऐसा कोई भी ऐलान नहीं किया है। यानि रेलवे की ओर से ट्रेनों को फिर से पहले के जैसे संचालन करने के लिए कोई फैसला नहीं लिया गया है।
जांच के बाद पीआईबी ने ट्वीट कर बताया कि यह दावा फ़र्ज़ी है। @RailMinIndia ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।
दावा: एक #Morphed तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि रेलवे बोर्ड ने 1 फरवरी 2021 से सभी पैसेंजर ट्रेन, लोकल ट्रेन और यात्री स्पेशल ट्रेन चालू करने का ऐलान किया है। #PIBFactCheck: यह दावा फ़र्ज़ी है। @RailMinIndia ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। pic.twitter.com/TlZNaILj9w
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 22, 2021
शांति समझौते के बाद बोडोलैंड ने विकास की नई लहर…
3 hours ago