नई दिल्ली। indian railway news: रेलवे यात्रियों के लिए गुड न्यूज है। बहुत दिनों से ट्रेनों के कैसिल होने से लोग परेशान थे। अब उनकी समस्या दूर होगी। भारतीय रेलवे इस समस्या से निजात दिलाने जा रही हैं। दरअसल, भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों को बड़ी राहत दी गई है। रेलवे ने 205 स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर ली है। यह ट्रेनें देश के अलग-अलग जगहों से चलाई जाएगी। इन ट्रेनों को जगन्नाथ रथ यात्रा 2022 के लिए चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ‘कन्हैया कुमार देशद्रोही है’, अग्निपथ का विरोध करने गए कन्हैया के खिलाफ सभास्थल पर ही हुई नारेबाजी
अधिकारियों ने ट्रेनों के रूट और टाइमिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुरी को जोड़ने वाले ओडिशा के विभिन्न हिस्सों के अलावा कोलकाता के पास शालीमार, छत्तीसगढ़ के जगदलपुर और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों को रथ यात्रा, बहुदा जात्रा, संध्या दर्शन और सुना भेस के दिनों में यात्रियों की आसान आवाजाही की सुविधा के लिए शुरू किया जाएगा। । ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को 205 स्पेशल ट्रेनों के चलने के बारे में जानकारी दी है। गौरतलब है कि 2020 और 2021 में कोरोना महामारी के कारण भक्तों को भगवान जगन्नाथ के त्योहार में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई थी। ऐसे में ओडिशा सरकार को उम्मीद है कि इस साल शहर में 10 लाख तीर्थयात्री आएंगे।
यह भी पढ़ें: 4 मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई, 12 लोगों को निकाला गया सुरक्षित, मलबे में अब भी दबे लोगों का रेस्क्यू कार्य जारी
बता दें कि रेलवे की ओर से इन ट्रेनों के साथ और स्पेशल ट्रेन चलानें का लक्ष्य है, जिससे यात्रियों को जगन्नाथ यात्रा में शामिल होने के लिए किसी तरह की असुविधा न हो। टिकटों की बुकिंग आप आईआरसीटीसी के ऑफिशियल वेबासाइट या ऐप के माध्यम से कर सकते हैं।
देखें शेड्यूल-
- ट्रेन संख्या 02837 और 002838 शालीमार-पुरी-शालीमार रथ यात्रा विशेष एक्सप्रेस: यह 29 जून 2022 को शालीमार से 12:45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22:30 बजे पुरी पहुंचेगी। जबकि वापसी में यह पुरी से 30 जून 2022 को 05: 30 बजे प्रस्थान करेगी।
- ट्रेन नंबर 02827 और 002828 शालीमार-पुरी-शालीमार रथ यात्रा विशेष एक्सप्रेस: 29 जून को शालीमार से 21:40 बजे प्रस्थान करेगी और 30 जून को 07 बजे पुरी पहुंचेगी। वहीं वापसी के लिए यह ट्रेन पुरी से 30 जून को 23:05 बजे प्रस्थान करेगी।
- ट्रेन संख्या 08907 और 08908 विशाखापत्तनम-पुरी-विशाखापत्तनम रथ स्पेशल ट्रेन: यह 30 जून 2022 को 14:30 बजे विशाखापत्तनम से प्रस्थान करेगी और 01 जुलाई 01:15 बजे पुरी पहुंचेगी। इसके अलावा वापसी में यह पुरी से 01 जुलाई को 23:15 बजे प्रस्थान करेगी।
- ट्रेन संख्या 08911 व 08912 जूनागढ़ रोड-पुरी- जूनागढ़ रोड रथ यात्रा स्पेशल एक्सप्रेस वाया संबलपुर और तालचेर रोड: ट्रेन 30 जून 2022 को 11:00 बजे जूनागढ़ रोड से निकलेगी। जबकि वापसी में यह ट्रेन 02 जुलाई 2022 को 00:15 बजे पुरी से चलेगी।
- ट्रेन संख्या 08418 और 08417 गुनुपुर-पुरी-गुनुपुर रथ यात्रा स्पेशल एक्सप्रेस 30 जून 2022 को 23:30 बजे से चलेगी और पुरी से वापसी में 02 जुलाई को 01: 45 बजे चलेगी।
- ट्रेन संख्या 08909 और 08910 जगदलपुर-पुरी-जगदलपुर रथ यात्रा स्पेशल वाया रायगड़ा और विजयनगरम स्पेशल ट्रेन 30 जून 2022 को 18:30 बजे जगदलपुर से चलेगी और वापसी में यह ट्रेन 1 जुलाई को 20:05 बजे पुरी से चलेगी।
- ट्रेन नंबर 02891 और 02810 भुवनेश्वर-पुरी-भुवनेश्वर रथ यात्रा विशेष ट्रेन भुवनेश्वर से 10:05 बजे प्रस्थान करेगी और 15:10 बजे पुरी से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 1 से 11 जुलाई के बीच में चलाई जाएगी।
- ट्रेन नंबर 08931 और 08932 संबलपुर-पुरी-संबलपुर रथ यात्रा स्पेशल वाया नराज मार्थापुर और तालचेर रोड: ट्रेन 30 जून 2022 को 21:30 बजे संबलपुर से निकलेगी और वापसी में 01 जुलाई को 20:25 बजे पुरी से निकलेगी।
यह भी पढ़ें: एकलव्य आवासीय स्कूल में निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल