Indian Railway: अनारक्षित टिकट पर सफर करने वाले रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। खबर है कि अब यात्री UTS यानी अनरिजर्व्ड टिकट सिस्टम के जरिए कहीं से भी किसी भी स्टेशन से अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। हालांकि, यह सुविधा सिर्फ स्टेशन परिसर के बाहर मिल सकेगी। रेलवे ने जियो फेंसिंग की आंतरिक सीमा को बरकरार रखा है। वहीं पहले यह सुविधा 20 किलोमीटर के दायरे में ही मिलती थी। सामान्य टिकट ऑनलाइन बुक होने से टिकट खिड़कियों पर भीड़ कम होगी और लोगों का समय भी बचेगा।
इस माह से शुरू हुई सुविधा
बता दें कि यूटीएस ऑन मोबाइल एप एंड्राइड, आईओएस और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है। अब तक लोगों को आरक्षित टिकट तो मोबाइल फोन एप के माध्यम से बुक करने की सुविधा थी लेकिन सामान्य टिकट व प्लेटफार्म टिकट के लिए स्टेशन की बुकिंग खिड़की पर ही जाना होता था। वहीं भारतीय रेलवे इंटरनेट कनेक्शन वाले स्मार्ट फोन के माध्यम से यूटीएस टिकट की बुकिंग की सुविधा दे रहा है। इस सुविधा से रेल यात्री अनारक्षित टिकट पाने के लिए लंबी कतारों में खड़े होने से बच सकते हैं और आसानी से अपने मोबाइल से टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं इसके साथ ही अब आरक्षित टिकट की तरह ही, सामान्य टिकट भी मोबाइल फोन से बुक किया जा सकेगा। यह सुविधा इसी माह 22 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।
Indian Railway: इसमें सबसे खास बात यह है कि पहले जियो फेंसिंग की बाहरी सीमा 50 किमी थी। इसके तहत कोई भी यात्री 50 किमी के दायरे में स्टेशन से अनारक्षित या प्लेटफॉर्म टिकट खरीद सकता था। अब नई व्यवस्था के तहत यह पाबंदी हट गई है। UTS की मदद से स्टेशन की टिकट खिड़की के बाहर लगने वाली लंबी लाइनों से यात्रियों को राहत मिल सकती है। साथ ही रेल यात्रा और सुगम होने के आसार हैं। वहीं आउटर बॉर्डर जियो-फेंसिंग बैन को हटाने के साथ, भारतीय रेलवे ने यात्री सुविधा और डिजिटलीकरण की दिशा में एक और कदम उठाया है। इस कदम से अधिक लोगों को टिकट बुक करने के लिए यूटीएस मोबाइल ऐप का उपयोग करने की सहूलियत मिलेगी।
दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है, एक्यूआई 400 के…
2 hours ago