नई दिल्ली। जल्द ही भारतीय नौसेना की ताकत और बढ़ जाएगी। भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने सोमवार को कहा कि अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए नौसेना 56 जंगी जहाजों और पनडुब्बियों को शामिल करने की योजना में है और एक तीसरा विमानवाहक पोत लाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि नौसेना भारत के समुद्री इलाकों में दिन-रात निगरानी कर रही है।
सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस मेन एडमिरल लांबा ने कहा कि अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए नौसेना 56 जंगी जहाजों और पनडुब्बियों को बेड़े में शामिल करने की योजना बना रही है। यह निर्माणाधीन 32 जंगी जहाजों के अतिरिक्त होंगे। उन्होंने कहा कि तटीय सुरक्षा बढ़ाने के प्रयासों के तहत मछली पकड़ने वाली तकरीबन ढाई लाख नौकाओं पर खुद पहचान करने वाले ट्रांसपोर्डर लगाने का प्रोसेस शुरु कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि साथ ही, तीसरे विमानवाहक पोत को शामिल करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : मोदी का राहुल पर पलटवार- मैं दावा नहीं कर सकता कि हिंदुत्व का मुझे पूरा ज्ञान, नामदार कर सकते हैं
उन्होंने पांच ऑफशोर गश्ती वाहनों के लिए रिलायंस नेवल इंजिनियरिंग लिमिटेड को दिए गए अनुबंध के बारे में कहा कि हम अनुबंध पर गौर कर रहे हैं। अग्रीमेंट के लिए बैंक गारंटी भुना ली गई है। सेशल्स के एजम्पशन द्वीप पर एक अड्डा बनाने के प्रस्ताव की मौजूदा स्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए सेशल्स की सरकार से बातचीत चल रही है। नौसेना प्रमुख ने कहा कि मालदीव में अब भारत के प्रति बेहतर रवैया रखने वाली सरकार बन जाने पर दोनों देश समुद्री सहयोग बढ़ा सकेंगे।