नई दिल्ली: पूरे देश में मंगलवार को होली का त्योहार मनाया जाएगा। लेकिन इस बार होली रंग में मौसम खलल डाल सकता है। दरअसल मौसम विभाग ने एक बार फिर दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 11 एवं 12 मार्च को उत्तर भारत के राज्यों में बारिश के साथ ओनावृष्टि की भी संभावना है।
Read More: होली पर ये सावधानी जरुरी है, देखें कैसे रख सकते हैं अपना और परिवार का ख्याल
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 10 तारीख को बारिश तो नहीं होगी लेकिन 11 एवं 12 मार्च को दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। हालांकि, बिहार-झारखंड में होली के दिन बारिश की संभावना है।
Read More: सौतेले पिता के बारे बताते हुए दुखी हो गई दीया मिर्जा, बोली- जब 23 साल की थी तो…
India Meteorological Department: Isolated to scattered rainfall over Rajasthan and East Uttar Pradesh on 11th and 12th March. Isolated heavy rainfall/snowfall is also likely over Jammu & Kashmir, Ladakh, Himachal Pradesh and Uttarakhand on 12th March. https://t.co/Y62pG6Y0Lh
— ANI (@ANI) March 9, 2020
वहीं, दूसरी ओर 10 से 12 मार्च के बीच पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और ओडिशा सहित कई राज्यों में बारिश के आसार हैं। विभाग का यह भी कहना है कि इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैै।
Read More: आय से अधिक संपत्ति मामले में SDOP गिरफ्तार, रेत ठेकेदारों से उगाही का वायरल हुआ था वीडियो
मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान कुछ इलाकों में ओले भी पड़ सकते हैं। कहीं-कहीं भारी बारिश का भी अनुमान जताया गया है। भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि 10-14 मार्च के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम अचानक करवट लेगा। इस दौरान होने वाले बदलाव के कारण बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।
कोटा में पढ़ाई कर रहे छात्र की ट्रेन से गिरकर…
17 mins ago