नई दिल्लीः Indian government alerted 6 states देश में कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे है। तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर केंद्र ने चिंता जताई है। केंद्र सरकार ने इन पांच राज्यों को पत्र लिखा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने पत्र में इन राज्यों को निर्देश दिए हैं कि सभी इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और कोरोना के मामलों की निगरानी करें ताकि संक्रमण के प्रसार को प्रभावी ढंग से ट्रैक किया जा सके।
Indian government alerted 6 states केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र में लिखा है, ‘यह आवश्यक है कि राज्य को सख्त निगरानी बनाए रखनी चाहिए। संक्रमण के किसी भी उभरते प्रसार को नियंत्रित करने के लिए यदि आवश्यक हो तो कार्रवाई करें। न्होंने कहा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय इस सामूहिक प्रयास में इसके लिए आवश्यक समर्थन जारी रखेगा। राज्यों को गहन निगरानी, ज्यादा टेस्टिंग, ट्रैकिंग करने की सलाह दी गई है।
Read more : देशभर में खुलेंगे ‘पीएम श्री स्कूल’, इनमें क्या होगा खास? IBC पीडिया पर जानिए=
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, केरल के 11 जिले, तमिलनाडु के 2 जिले, महाराष्ट्र के 6 जिले, कर्नाटक के एक जिले और तेलंगाना में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को कोरोना के मामलों की निगरानी और टेस्टिंग जारी रखने के साथ-साथ निर्धारित नमूनों के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग जारी रखने के लिए कहा है।
इसके अलावा, उन्होंने राज्यों से कहा है कि वे कोविड प्रोटोकॉल को कड़ाई से लागू करें। नए कोविड-19 मामलों के समूहों की निगरानी करें और दिशानिर्देशों के अनुसार पर्याप्त ट्रेसिंग करें। इसके अलावा, राज्य को संक्रमण फैलने की प्रारंभिक चेतावनी के संकेतों का पता लगाने के लिए नियमित रूप से सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (ILI) और SARI मामलों की निगरानी पर ध्यान देना होगा।
Read more : इस बार भी ऑनलाइन होगी इस विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, कार्य परिषद की बैठक में हुआ फैसला
महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार शाम को कोविड टास्क फोर्स के साथ बैठक की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि राज्य में बीते डेढ़ महीने में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या सात गुना बढ़ी है। इस दौरान सीएम ठाकरे ने राज्य की जनता से कोरोना नियमों का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की है। साथ ही सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर प्रतिबंधों से बचना चाहते हैं तो कोरोना नियमों का पालन जरूर करें।
अमृतसर पुलिस चौकी के बाहर तेज धमाका हुआ
8 hours ago