Indian Air Force aircraft

Indian Air Force aircraft: समुद्र के नीचे मिला भारतीय वायुसेना का विमान, सात साल पहले हुआ था लापता, सवार थे 29 लोग

Indian Air Force aircraft: समुद्र के नीचे मिला भारतीय वायुसेना का विमान, सात साल पहले हुआ था लापता, सवार थे 29 लोग

Edited By :   Modified Date:  January 13, 2024 / 07:50 AM IST, Published Date : January 13, 2024/7:50 am IST

नई दिल्ली। Indian Air Force aircraft सात साल बात भारतीय वायुसेना के एन-32 एयरक्राफ्ट मलबे पर मिला है। बताया जा रहा है कि साल 2016 में एन-32 एयरक्राफ्ट बंगाल की खाड़ी से लापता हो गया था। जो अब बंगाल की खाड़ी में करीब 3.4 किमी की गहराई में मिला।

Read More: Terrorist Attack: सुरक्षाकर्मियों के वाहनों पर आतंकी हमला, 3 सप्‍ताह में दूसरी बार सेना को बनाया निशाना, फायरिंग कर भागे दहशतगर्द 

Indian Air Force aircraft नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी (एनआईओटी) के निदेशक डॉ. जीए रामदास ने कहा कि ” हमें अपने सोनार पर कुछ मजबूत प्रतिबिंब मिले। फिर हमने वाहन को नीचे के करीब उतारा और हमने इस वाहन पर अपनी लाइट और कैमरे लगाकर नीचे की तस्वीरें लीं।

Read More: IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह 

फिर हमें कुछ वस्तुएं मिलीं जो कुछ इस तरह दिख रही थीं यह (An-32 विमान) विमान का मलबा है। फिर हमने उन्हें हमारे पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय को भेजा। और उन्होंने उन्हें भारतीय वायु सेना को दे दिया। IAF ने सत्यापित किया और पुष्टि की कि ये लापता विमान के हैं। इस तरह यह पाया गया।”

Read More: Ram Mandir ka Prasad: राललला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले मेहमानों को भेंट की जाएगी खास तोहफे, लड्डू से भी खास है ये चीज 

विमान में सवार थे 29 कर्मी

आपको बता दें कि 22 जुलाई 2016 को को लापता हुए इस विमान में इसमें 29 कर्मी सवार थे। विमान की लापता होने के बाद बड़े पैमाने पर इसकी तलाशी की गई थी। लेकिन उस समय इसका पता नहीं चल पाया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp