नई दिल्ली। Indian Air Force aircraft सात साल बात भारतीय वायुसेना के एन-32 एयरक्राफ्ट मलबे पर मिला है। बताया जा रहा है कि साल 2016 में एन-32 एयरक्राफ्ट बंगाल की खाड़ी से लापता हो गया था। जो अब बंगाल की खाड़ी में करीब 3.4 किमी की गहराई में मिला।
Indian Air Force aircraft नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी (एनआईओटी) के निदेशक डॉ. जीए रामदास ने कहा कि ” हमें अपने सोनार पर कुछ मजबूत प्रतिबिंब मिले। फिर हमने वाहन को नीचे के करीब उतारा और हमने इस वाहन पर अपनी लाइट और कैमरे लगाकर नीचे की तस्वीरें लीं।
फिर हमें कुछ वस्तुएं मिलीं जो कुछ इस तरह दिख रही थीं यह (An-32 विमान) विमान का मलबा है। फिर हमने उन्हें हमारे पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय को भेजा। और उन्होंने उन्हें भारतीय वायु सेना को दे दिया। IAF ने सत्यापित किया और पुष्टि की कि ये लापता विमान के हैं। इस तरह यह पाया गया।”
आपको बता दें कि 22 जुलाई 2016 को को लापता हुए इस विमान में इसमें 29 कर्मी सवार थे। विमान की लापता होने के बाद बड़े पैमाने पर इसकी तलाशी की गई थी। लेकिन उस समय इसका पता नहीं चल पाया।
#WATCH | Chennai: Dr GA Ramadass, Director of the National Institute of Ocean Technology (NIOT) speaks on the the debris of the Indian Air Force An-32 aircraft (registration K-2743), that went missing over the Bay of Bengal in 2016, found approximately 140 nautical miles (approx.… pic.twitter.com/Ou8A5aDXMW
— ANI (@ANI) January 12, 2024
Jay Shah Blessed With Baby Boy: IPL 2025 की नीलामी…
10 hours agoMen Dancing In Bra: युवक ने की हदें पार, बीच…
10 hours ago