India News Today Live Update
LIVE NOW

India News Today Live Update : सऊदी क्राउन प्रिंस ने भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी पर किया हस्ताक्षर

Saudi Crown Prince Mohammed bin Salman signs India-Saudi strategic partnership

Edited By :  
Modified Date: September 11, 2023 / 01:21 PM IST
,
Published Date: September 11, 2023 7:48 am IST

नई दिल्ली : India News Today Live Update :दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद ने हैदराबाद हाउस में आयोजित भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी परिषद की पहली बैठक के कार्यवृत्त पर हस्ताक्षर किया।

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के लिए सउदी अरब हमारे सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारों में से एक है। विश्व की दो बड़ी और तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं के रूप में हमारा आपसी सहयोग पूरे क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है। अपनी बातचीत में, हमने अपनी साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाने के लिए कई पहलों की पहचान की है|

नई दिल्ली : India News Today Live Update : सऊदी अरब साम्राज्य के प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद राष्ट्रपति भवन में एक औपचारिक स्वागत समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य मंत्रियों से भी मुलाकात की।

नई दिल्ली : India News Today Live Update : जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी साजिश नाकाम कर दी गई है। 3 हैंड ग्रेनेड डिफ्यूज किए गए। आतंकियों का मिशन फेल हो गया। ता दें कि, श्रीनगर बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर हंजीवेरा पट्टन में सुरक्षा बलों को बम, संभावित IED, होने की जानकारी मिली। जानकारी मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और बीडीएस मौके पर पहुंचे और बम को निष्क्रिय किया।

नई दिल्ली : India News Today Live Update : आंध्रप्रदेश के पूर्व सीएम और तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू की रात आज राजमुंदरी सेंट्रल जेल में कटेगी। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। 9 सितंबर को उन्हें 371 करोड़ रुपये के कौशल विकास घोटाला मामले में CID ने गिरफ्तार किया था। रविवार को भारी सुरक्षा के बीच पुलिस जेल लेकर पहुंचे।

 
Flowers