राणा सांगा का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान: रविशंकर प्रसाद |

राणा सांगा का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान: रविशंकर प्रसाद

राणा सांगा का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान: रविशंकर प्रसाद

Edited By :  
Modified Date: March 28, 2025 / 02:45 PM IST
,
Published Date: March 28, 2025 2:45 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने राणा सांगा को लेकर एक राज्यसभा सदस्य के बयान पर उठे विवाद का मुद्दा शुक्रवार को लोकसभा में उठाया और कहा कि राणा सांगा जैसे महान सपूतों का अपमान देश नहीं सहेगा।

सदन में शून्यकाल के दौरान पहले भाजपा सांसद राव राजेंद्र सिंह ने यह विषय उठाया। इसके बाद प्रसाद ने भी राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के बयान की निंदा की।

प्रसाद ने कहा, ‘‘राणा सांगा भारत की विरासत हैं। उनका त्याग और बलिदान हम सभी लोगों को गौरवान्वित करता है। वह हमारे देश की प्रेरणा हैं। उनके बारे में हल्की बातें की गई हैं, इसकी हम निंदा करते हैं।’’

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘चाहे शिवाजी हों, राणा सांगा हों, उनका अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान।’’

राव राजेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘राजस्थान के योद्धा को लेकर जिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया, उसकी मैं निंदा करता हूं। प्रतिपक्ष से पूछना चाहता हूं कि क्या वह इस तरह के कथन के साथ खड़ा है।’’

समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी इस विषय को लेकर कुछ कहने का प्रयास किया, हालांकि सदन में गतिरोध के बीच पीठासीन सभापति जगदंबिका पाल ने कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी।

हाल में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन ने उच्च सदन में एक चर्चा में भाग लेते हुए कहा था कि राणा सांगा ‘गद्दार’ थे, जिन्होंने बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था।

राणा सांगा 1508 से 1528 तक मेवाड़ के शासक रहे थे।

सुमन के इस बयान के खिलाफ बुधवार को आगरा में उनके आवास पर एक दक्षिणपंथी संगठन के सदस्यों ने हमला किया।

सपा सांसद ने कहा है कि वह अपने इस बयान के लिए कभी माफी नहीं मांगेंगे।

भाषा हक

हक वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)