गुवाहाटी, 23 अप्रैल (भाषा) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में शामिल रहे असम के सैनिकों को सम्मानित किया। इस दौरान भारत सीमा पार से देश को निशाना बनाने वाले आतंकवादियों को करारा जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि यदि देश पर बाहर ने निशाना बनाया गया तो भारत सीमा परा करने से नहीं हिचकिचाएगा। सरकार देश से आतंकवाद को उखाड़ फेंकने के लिए काम कर रही है। भारत ये संदेश देने में सफल रहा है कि आतंकवाद से वो सख्ती से निपटेगा।
रक्षामंत्री ने कहा कि पश्चिमी सीमा की तुलना में देश की पूर्वी सीमा पर वर्तमान में अधिक शांति और स्थिरता है। इसकी वजह ये है कि बांग्लादेश हमारा पड़ोसी मित्र है। यही वजह है कि ‘पश्चिमी सीमा की तरह भारत पूर्वी सीमा पर तनाव का सामना नहीं कर रहा है। यहां ‘घुसपैठ की समस्या लगभग खत्म हो गई है। पूर्वी सीमा पर अब शांति और स्थिरता है।’
India wouldn’t hesitate to act against terrorists by crossing borders: Rajnath Singh
Read @ANI Story | https://t.co/J2unFCZCEZ#rajnathsingh #India #Border pic.twitter.com/ZpAzTB3yjl
— ANI Digital (@ani_digital) April 23, 2022
वहीं पूर्वोत्तर के विभिन्न हिस्सों से सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (आफ़स्पा) को हाल ही में वापस लिए जाने पर रक्षा मंत्री ने कहा कि जब भी किसी स्थान की स्थिति में सुधार हुआ है ,तो सरकार ने ऐसा कदम उठाया है। ये एक गलतफहमी थी कि सेना हमेशा ‘आफ़स्पा’ को लागू रखना चाहती है। सिंह ने कहा, ‘ये स्थिति है जो आफ़स्पा लगाए जाने के लिए जिम्मेदार है, सेना नहीं।’’
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से…
2 hours agoअमृतसर पुलिस चौकी के बाहर तेज धमाका हुआ
10 hours ago