INDIA VS NDA Meeting : राजनीति में मंगलवार यानी आज का दिन काफी अहम है। जहां एक तरफ विपक्षी दलों का मंथन चल रहा तो आज सत्ता पक्ष ने भी NDA की बैठक बुलाई है। सभी पार्टियां अपनी-अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 38 दलों के साथ मिलने जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ, विपक्षी एकता को 26 दलों का समर्थन मिला है। विपक्षी एकता की दूसरे दिन की बैठक बेंगलुरु में जारी है। 2024 के आम चुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्ष के 26 दल एक साथ आए हैं।
INDIA VS NDA Meeting : बेंगलुरू में चल रही बैठक के बीच आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ही विपक्ष ने बड़ा दांव खेल दिया है। दरअसल, राहुल गांधी ने बैठक में विपक्षी गठबंधन दल का नाम इंडिया रखने का प्रस्ताव रखा जिसके बाद सभी दलों ने भी राहुल गांधी ने इस नाम पर सहमति जताई और बेंगलुरु में चल रही गठबंधक की बैठक में इस गठबंधन को आज INDIA नाम दिया गया है। इसी बीच विपक्ष के सभी नेता अपने सोशल अकाउंट से पोस्ट भी करने लगे है। कांग्रेस नेता माणिक टैगोर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जीतेगा इंडिया। वहीं टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट में लिखा है ‘चक दे इंडिया’।
read more : GADAR 2 के नए गाने ने मचाई धूम, फैंस बोले – मजा आ गया…
I – Indian
N- National
D- Democractic
I – Inclusive
A – Alliance
विपक्ष की बैठक खत्म होने के बाद नई दिल्ली में सत्ता पक्ष की बैठक शुरू हो जाएगी जिसमें देश के 38 दल शामिल होंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को देश की ‘सेवा और मजबूत’ करने के लिए आदर्श गठबंधन बताया। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में एनडीए के दायरे और पहुंच में वृद्धि का भी दावा करते हुए कहा कि दिल्ली में होने वाली एनडीए बैठक में 38 दल शामिल होंगे। वहीं, विपक्ष की बैठक पर वार करते हुए इसकी एकता को खोखला और स्वार्थ से भरा बताया।
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा, “देश और लोकतंत्र को बचाना होगा, गरीबों, युवाओं, किसानों, अल्पसंख्यकों की रक्षा करनी होगी। मोदी सरकार में सभी को कुचला जा रहा है।” इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 10 साल के कार्यकाल में लगभग हर क्षेत्र को पूरी तरह से चौपट कर दिया, उनसे छुटकारा पाने का समय आ गया है।
भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में अब 38 पार्टियां हैं। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की बैठक 18 जुलाई को होगी, जिस दिन विपक्षी दल बेंगलुरु में अपना मुख्य सम्मेलन आयोजित करेंगे.भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अलावा, एनडीए बैठक में शामिल होने वाली पार्टियों में एआईएडीएमके, शिवसेना (एकनाथ शिंदे ग्रुप), एनपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी, मेघालय), एनडीपी (नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी), एसकेएम (सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा) शामिल हैं। , जेजेपी (जननायक जनता पार्टी), एजेएसयू (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन), आरपीआई (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया), एमएनएफ (मिजो नेशनल फ्रंट), टीएमसी (तमिल मनीला कांग्रेस), आईपीएफटी (इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा), बीपीपी (बोडो) पीपुल्स पार्टी), पीएमके (पट्टली मक्कल काची), एमजीपी (महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी), अपना दल, एजीपी (असोम गण परिषद), राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी, निषाद पार्टी, यूपीपीपीएल (यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल, असम), एआईआरएनसी (सभी) इंडिया एनआर कांग्रेस, पुडुचेरी), शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त, दढियाल), जनसेना (पवन कल्याण), एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, अजीत पवार), लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान), एचएएम (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा), आरएलएसपी (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी), वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी, मुकेश सहनी) और एसबीएसएपी (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, ओम प्रकाश राजभर)।
आपको बता दें कि दूसरे दिन की बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राकांपा प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल (यू) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार, द्रमुक नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव रालोद चीफ जयंत चौधरी और कुछ अन्य नेता इस बैठक में शामिल हैं।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हुआ मामूली सुधार
44 mins ago