भारत, अमेरिका ने प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग की प्रगति की समीक्षा की |

भारत, अमेरिका ने प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग की प्रगति की समीक्षा की

भारत, अमेरिका ने प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग की प्रगति की समीक्षा की

:   Modified Date:  September 18, 2024 / 12:58 AM IST, Published Date : September 18, 2024/12:58 am IST

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) भारत और अमेरिका ने रक्षा, प्रौद्योगिकी, स्वच्छ ऊर्जा तथा समुद्री क्षेत्र जागरूकता सहित विभिन्न क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग की समीक्षा की।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों पक्षों ने सोमवार को दिल्ली में आयोजित ‘‘टू प्लस टू’’ अंतर-सत्रीय बैठक में यह समीक्षा की।

विदेश मंत्रालय ने बताया, ‘‘दोनों पक्षों ने रणनीतिक सहयोग, रक्षा, प्रौद्योगिकी सहयोग, अंतरिक्ष सहयोग, लचीली आपूर्ति श्रृंखला, स्वच्छ ऊर्जा समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और लोगों के बीच संबंधों सहित द्विपक्षीय एजेंडे में प्रगति तथा विकास की समीक्षा की।’’

भाषा आशीष जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)