भारत, ब्रिटेन ने संबंधों की समीक्षा की, एफटीए को शीघ्र पूरा करने पर ध्यान केंद्रित किया |

भारत, ब्रिटेन ने संबंधों की समीक्षा की, एफटीए को शीघ्र पूरा करने पर ध्यान केंद्रित किया

भारत, ब्रिटेन ने संबंधों की समीक्षा की, एफटीए को शीघ्र पूरा करने पर ध्यान केंद्रित किया

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2024 / 10:35 PM IST
Published Date: December 3, 2024 10:35 pm IST

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) भारत और ब्रिटेन ने मंगलवार को अपने संबंधों की समीक्षा की, जिसमें पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को शीघ्र पूरा करने, आतंकवाद विरोधी सहयोग को बढ़ावा देने और रक्षा संबंधों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

यहां आयोजित भारत-ब्रिटेन ‘टू प्लस टू’ विदेश एवं रक्षा वार्ता के दूसरे संस्करण में दोनों पक्षों ने सहयोग के नए विशेष तवज्जो वाले क्षेत्रों की पहचान करके संबंधों को पुनर्जीवित करने पर सहमति व्यक्त की।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने रणनीतिक साझेदारी के संपूर्ण आयाम पर चर्चा की तथा गतिशील संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए उच्चस्तरीय सतत संपर्क के महत्व पर बल दिया।

इसमें कहा गया, “प्रतिनिधिमंडलों ने भारत-ब्रिटेन रोडमैप 2030 के तहत प्रगति की समीक्षा की और सहयोग के नए तवज्जो वाले क्षेत्रों की पहचान करके साझेदारी को पुनर्जीवित करने और एक नए रोडमैप की दिशा में काम करने की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की।”

दोनों पक्षों ने व्यापार और अर्थव्यवस्था, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और दोनों देशों की जनता के स्तर पर संपर्क जैसे प्रमुख क्षेत्रों में संबंधों का विस्तार करने के लिए 2021 में 10-वर्षीय रोडमैप का अनावरण किया।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि चर्चा में आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने, पारस्परिक रूप से लाभकारी एफटीए को शीघ्र पूरा करने, तथा साइबर और आतंकवाद-रोधी क्षेत्रों सहित रक्षा एवं सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने जैसी प्रमुख प्राथमिकताओं पर चर्चा की गई।

प्रस्तावित एफटीए के लिए भारत-ब्रिटेन वार्ता जनवरी 2022 में शुरू हुई थी। दोनों पक्षों के बीच अब तक इस पर 14 दौर की वार्ता हो चुकी है।

भाषा प्रशांत दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers