भारत ने किया मिसाइल प्रणाली SFDR बूस्टर का सफल परीक्षण, रक्षामंत्री ने डीआरडीओ को दी बधाई |

भारत ने किया मिसाइल प्रणाली SFDR बूस्टर का सफल परीक्षण, रक्षामंत्री ने डीआरडीओ को दी बधाई

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कहा कि एसएफडीआर-आधारित प्रणोदन मिसाइल को सुपरसोनिक गति से काफी अधिक दूरी पर हवाई लक्ष्यों को नष्ट करने में सक्षम बनाता है। India successfully test-fires missile system SFDR booster

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : April 8, 2022/5:34 pm IST

बालासोर, 8 अप्रैल । missile system SFDR booster: भारत ने शुक्रवार को ओडिशा के चांदीपुर अपतटीय क्षेत्र में एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से ‘सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट’ (एसएफडीआर) बूस्टर मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कहा कि एसएफडीआर-आधारित प्रणोदन मिसाइल को सुपरसोनिक गति से काफी अधिक दूरी पर हवाई लक्ष्यों को नष्ट करने में सक्षम बनाता है।

इसने कहा कि परीक्षण के दौरान जटिल मिसाइल प्रणाली में शामिल सभी महत्वपूर्ण घटकों ने विश्वसनीय प्रदर्शन किया और मिशन के सभी उद्देश्य पूरे कर लिए गए।

read more: महाराष्ट्र : इसरो की टीम ने चंद्रपुर जिले में मिली अज्ञात वस्तु का निरीक्षण किया

आईटीआर द्वारा तैनात टेलीमेट्री, रडार और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग प्रणाली जैसे कई उपकरणों द्वारा जुटाए गए डेटा से प्रणाली के सटीक प्रदर्शन की पुष्टि हुई।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एसएफडीआर के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ को बधाई दी। उन्होंने इसे देश में महत्वपूर्ण मिसाइल प्रौद्योगिकियों के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया।

read more: सीएम भूपेश बघेल ने अंतागढ़वासियों के लिए खोला खुशियों का पिटारा, कोयलीबेड़ा को मिलेगा तहसील का दर्जा

एसएफडीआर को रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला, हैदराबाद ने अन्य डीआरडीओ प्रयोगशालाओं जैसे कि अनुसंधान केंद्र इमारत, हैदराबाद और उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला, पुणे के सहयोग से विकसित किया है।