India sent relief material to Myanmar || Bureaucrats India File
India sent relief material to Myanmar: नई दिल्ली: म्यांमार में शुक्रवार को आए भीषण भूकंप ने पूरे दक्षिण-पूर्व एशिया को हिला कर रख दिया। इस भूकंप में अब तक 144 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 732 लोग घायल हुए हैं। सैकड़ों इमारतें धराशायी हो गईं, जिससे हजारों लोग बेघर हो गए हैं। इस संकट के बीच भारत ने तुरंत मदद का हाथ बढ़ाया है और भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए राहत सामग्री भेजने की तैयारी कर ली है।
इस बीच भारत ने शनिवार को म्यांमार के भूकंप प्रभावित इलाकों में 15 टन राहत सामग्री भेजा है। इसके लिए भारतीय वायुसेना का सी130जे सैन्य परिवहन विमान ने हिंडन वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी। भारत की इस मदद से पीड़ितों को जरूरी सहायता मिल सकेगी और उनकी तात्कालिक जरूरतें पूरी हो सकेंगी।
India sent relief material to Myanmar: भारत द्वारा भेजी जा रही राहत सामग्री में टेंट, कंबल, स्लीपिंग बैग, खाने के लिए तैयार भोजन, साफ पीने के पानी के लिए वाटर प्यूरीफायर, सोलर लैंप, जनरेटर और आवश्यक दवाएं शामिल हैं। ये सभी चीजें पीड़ितों को ठंड से बचाने, पीने का पानी उपलब्ध कराने और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में मदद करेंगी।
भूकंप से म्यांमार में जबरदस्त नुकसान हुआ है और कई लोग बेघर हो गए हैं। ऐसे समय में भारत ने तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए राहत सामग्री भेजने का फैसला किया है। भारत का यह कदम न केवल मानवीय संवेदनाओं को दर्शाता है, बल्कि पड़ोसी देशों के प्रति उसकी सहयोग भावना को भी मजबूत करता है। इससे प्रभावित लोगों को राहत मिलेगी और वे अपने जीवन को फिर से संवारने की कोशिश कर सकेंगे।
When disaster strikes, humanity comes first – and India has always led by example
Standing with Myanmar in this difficult time, India has swiftly sent 15 tonnes of relief under #OperationBrahma, including food, medicines, tents, and generators, to support those in need.
An… pic.twitter.com/qSAN1shexr
— Bureaucrats India (@BureaucratsInd) March 29, 2025