Home » Breaking-news » India News Today Live Update 11 May 2024
India News Today Live Update 11 May 2024 : हैदराबाद, तेलंगाना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “तीन चरण में भाजपा के नेतृत्व में NDA के सभी साथी दल 200 सीटों के आंकड़े के करीब पहुंच गए हैं। चौथा चरण NDA के लिए बहुत अच्छा है। तीनों चरणों से अधिक सफलता हमें चौथे चरण में मिलेगी… चौथे चरण में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का भी मतदान है। दोनों राज्यों में NDA और भाजपा पूरी तरह से सफाई करने जा रही है… जब 4 जून को परिणाम आएंगे तो दक्षिण भारत कर्नाटक, आंध्र प्रदेश,तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में भाजपा सबसे बड़ा दल बनकर उभरेगा… तेलंगाना में भाजपा 10 से ज्यादा सीटें जीतकर आएगी…”
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “तीन चरण में भाजपा के नेतृत्व में NDA के सभी साथी दल 200 सीटों के आंकड़े के करीब पहुंच गए हैं। चौथा चरण NDA के लिए बहुत अच्छा है। तीनों चरणों से अधिक सफलता हमें चौथे चरण में मिलेगी… चौथे चरण में आंध्र प्रदेश और… pic.twitter.com/lQbGI6iCTp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
नई दिल्ली : India News Today Live Update 11 May 2024 : चौथे चरण के मतदान से पहले अब सियासी दलों ने अपना प्रचार प्रसार इन 96 सीटों पर तेज कर दिया है। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी ओडशा दौरे पर रहेंगे। जहां वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
बता दें कि आज पीएम मोदी ओडिशा में तीन चुनावी रैलियों में शामिल होंगे। जहां वे सुबह 9.30 बजे कंधमाल, सुबह 11.30 बजे बोलांगीर और दोपहर 1 बजे बरगढ़ में चुनावी सभा करेंगे। चुनाव प्रचार के तहत ओडिशा का यह उनका दूसरा दौरा है। वहीं भाजपा नेता और कार्यकर्ता सभी चार संसदीय क्षेत्रों में मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। राज्य पुलिस की ओर से भी पूरी तैयारी कर ली गई है।
गरियाबंद-
टाइगर प्रोजेक्ट एरिया पोटाश बम रखने का मामला
उदंती-सीता नदी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने आरोपी पर रखा इनाम
मामले में फरार आरोपी पर रखा 10 हजार रुपए का इनाम
आरोपी की फोटो सभी थानों में भेजी गई
पटना: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हमारा पाकिस्तान से क्या लेना-देना? देश की जनता के क्या हालात हैं उस पर बात होनी चाहिए... ये भाजपा वाले लोगों ने कुछ और नहीं सीखा है क्या? हमारे पास भेज दीजिए हम सिखा देंगे कि नौकरी कैसे दी जाती है..."
#WATCH पटना: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हमारा पाकिस्तान से क्या लेना-देना? देश की जनता के क्या हालात हैं उस पर बात होनी चाहिए... ये भाजपा वाले लोगों ने कुछ और नहीं सीखा है क्या? हमारे पास भेज… pic.twitter.com/2w0qmTwyOt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
इंदौर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर से भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी के समर्थन में रोड शो किया।
#WATCH इंदौर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर से भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी के समर्थन में रोड शो किया। pic.twitter.com/sOlSFExUPK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "...जब उन्होंने मुझे गिरफ्तार किया, तो मैं सोच रहा था कि मेरा कसूर क्या है? मेरी तो छोटी सी पार्टी है... मेरी गलती यह है न कि मैंने दिल्ली के लोगों के लिए अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाकर दिए..."
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "...जब उन्होंने मुझे गिरफ्तार किया, तो मैं सोच रहा था कि मेरा कसूर क्या है? मेरी तो छोटी सी पार्टी है... मेरी गलती यह है न कि मैंने दिल्ली के लोगों के लिए अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाकर दिए..." pic.twitter.com/6eKj120toz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ महरौली में रोड शो किया।
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ महरौली में रोड शो किया। pic.twitter.com/9LDGZaNinB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
तमिलनाडु: मदुरै शहर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई।
#WATCH तमिलनाडु: मदुरै शहर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई। pic.twitter.com/W1m9qnTHC6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बरगढ़ में रोड शो किया
#WATCH ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बरगढ़ में रोड शो किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/cPx8mqffNg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
हिमाचल प्रदेश: शिमला में ताजा बारिश से मौसम सुहाना हुआ। पर्यटक मौसम का लुप्त उठा रहे हैं।
#WATCH हिमाचल प्रदेश: शिमला में ताजा बारिश से मौसम सुहाना हुआ। पर्यटक मौसम का लुप्त उठा रहे हैं। pic.twitter.com/QYs5ODwAV5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
चतरा, झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है। ये चुनाव देश बनाने का चुनाव है, ये चुनाव चोर-लुटेरों से देश को बचाने का चुनाव है..."
#WATCH चतरा, झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है। ये चुनाव देश बनाने का चुनाव है, ये चुनाव चोर-लुटेरों से देश को बचाने का चुनाव है..." pic.twitter.com/buTm3XknY3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
उज्जैन-
युवक चलती ऑटो के पीछे लटका
रील बनाने के लिए ऑटो पर लटका
हरिफाटक ब्रिज का है वायरल वीडियो
नीलगंगा थाना पुलिस जांच में जुटी
प्रधानमंत्री मोदी ने आज एक ऐतिहासिक घोषणा की है। उन्होंने ओडिशा के किसानों को आश्वस्त किया कि धान को 3100 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा। 10 जून को ओडिशा में भाजपा की नई सरकार बनेगी। उसके बाद जून में ही धान को 3100 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा...: केंद्रीय मंत्री और संबलपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान, बरगढ़
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी ने आज एक ऐतिहासिक घोषणा की है। उन्होंने ओडिशा के किसानों को आश्वस्त किया कि धान को 3100 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा। 10 जून को ओडिशा में भाजपा की नई सरकार बनेगी। उसके बाद जून में ही धान को 3100 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा...: केंद्रीय मंत्री और… pic.twitter.com/mdh2UHfJ8O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
विकाराबाद, तेलंगाना: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "पीएम मोदी और इनके मंत्रियों की इतनी भी हिम्मत भी नहीं है कि चुनाव के समय जब आपसे वोट मांगने आएं तो अपने काम के आधार पर मांगे। 10 साल पहले कहा था, सबका साथ, सबका विकास' आज कह रहे हैं कि 2047 में विकसित भारत। इनके नेता कहते हैं कि देखिए मोदी जी का विज़न क्या है, 2047 तक सोच रहे हैं। मैं कहती हूं कि कल और आज का सोच लेते, 10 सालों में एक दिन सोच लेते कि किस तरह से इस देश की जनता कमा रही है तो आपको मदद मिल जाती।"
विकाराबाद,तेलंगाना: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस पार्टी की राजनीति की नींव महात्मा गांधी ने डाली। जब उन्होंने आजादी का आंदोलन किया तो उस समय उन्होंने हमें उसूल सिखाए। वो उसूल थे जिसने हमारे देश को आजाद किया, हमारा संविधान बनाया, हमारे लोकतंत्र की नींव डाली... कांग्रेस का सबसे गहरा उसूल है है कि जनता लोकतंत्र में सर्वोपरि होती है... यहां बैठे एक-एक नेता को ये मालूम है कि उनकी जवाबदेही आपके प्रति है... जो सम्मान आपने दिया है उस सम्मान और शक्ति का आदर होना चाहिए। इसलिए हमारी प्रदेश सरकार ने आपको जो गारंटी दी थी उसे पूरा करने का काम सरकार बनते ही शुरू हो गया।"
उज्जैन-
युवक चलती ऑटो के पीछे लटका
रील बनाने के लिए ऑटो पर लटका
हरिफाटक ब्रिज का है वायरल वीडियो
नीलगंगा थाना पुलिस जांच में जुटी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है, ''अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दी गई है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सामने प्रार्थना की थी कि उनकी गिरफ्तारी गलत है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट नहीं मानी.'' इसे अंतरिम जमानत केवल 1 जून तक दी गई है और 2 जून को उन्हें एजेंसियों के सामने आत्मसमर्पण करना होगा। अगर अरविंद केजरीवाल इसे क्लीन चिट मानते हैं, तो कानून के बारे में उनकी समझ कमजोर है।''
#WATCH | On the interim bail of Delhi CM Arvind Kejriwal, Union Home Minister Amit Shah says "Arvind Kejriwal has been given interim bail to hold election campaigns. He prayed in front of the Supreme Court that his arrest was wrong, but the Supreme Court did not agree to it. The… pic.twitter.com/ZvvDAtn1Q5
— ANI (@ANI) May 11, 2024
हैदराबाद, तेलंगाना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...BRS और कांग्रेस पार्टी वोट बैंक की राजनीति और भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। परिवारवाद, भ्रष्टाचार, ख़राब शासन और तुष्टीकरण, इन चारों नासूरों ने तेलंगाना की जनता को बड़ा परेशान किया हुआ है... सरकार किसी की भी रही हो, सरकार का स्टीयरिंग व्हील हमेशा असदुद्दीन ओवैसी के हाथों में रहा है... ये लोग CAA का विरोध करते हैं, 370 हटाने का विरोध करते हैं, सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े करते हैं... सबसे बड़ी बात, जो पूरे देश और विशेषकर SC-ST और OBC के लिए हानिकारक है, ये 4% मुस्लिम आरक्षण तेलंगाना में लाए हैं... जब भी भाजपा की सरकार यहां(तेलंगाना) आएगी तो हम यहां से मुस्लिम आरक्षण को समाप्त कर देंगे।"
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...BRS और कांग्रेस पार्टी वोट बैंक की राजनीति और भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। परिवारवाद, भ्रष्टाचार, ख़राब शासन और तुष्टीकरण, इन चारों नासूरों ने तेलंगाना की जनता को बड़ा परेशान किया हुआ है... सरकार किसी की भी रही… pic.twitter.com/BwK77ogITH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
जांजगीर-
CM विष्णुदेव साय का एडिट वीडियो वायरल करने का मामला
महतारी वंदन योजना बंद होने को लेकर किया था वीडियो वायरल
शिवरीनारायण नपं के पार्षद के खिलाफ FIR
पार्षद सागर केशरवानी पर FIR
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने दर्ज कराई FIR
मामले की जांच में जुटी शिवरीनारायण पुलिस
हैदराबाद, तेलंगाना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "तीन चरण में भाजपा के नेतृत्व में NDA के सभी साथी दल 200 सीटों के आंकड़े के करीब पहुंच गए हैं। चौथा चरण NDA के लिए बहुत अच्छा है। तीनों चरणों से अधिक सफलता हमें चौथे चरण में मिलेगी... चौथे चरण में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का भी मतदान है। दोनों राज्यों में NDA और भाजपा पूरी तरह से सफाई करने जा रही है... जब 4 जून को परिणाम आएंगे तो दक्षिण भारत कर्नाटक, आंध्र प्रदेश,तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में भाजपा सबसे बड़ा दल बनकर उभरेगा... तेलंगाना में भाजपा 10 से ज्यादा सीटें जीतकर आएगी..."
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "तीन चरण में भाजपा के नेतृत्व में NDA के सभी साथी दल 200 सीटों के आंकड़े के करीब पहुंच गए हैं। चौथा चरण NDA के लिए बहुत अच्छा है। तीनों चरणों से अधिक सफलता हमें चौथे चरण में मिलेगी... चौथे चरण में आंध्र प्रदेश और… pic.twitter.com/lQbGI6iCTp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
ब्रेकिंग
पीएम श्री योजना विवाद पर भाजपा की पीसी
सांसद विजय बघेल ने कांग्रेस पर बोला हमला,
कांग्रेस का आरोप सरासर झूठ और मनगढ़ंत है
फर्जी आदमी फर्जी बात करना ही जनता है
साधु संत का सम्मान बीजेपी से बेहतर कोई नहीं जानता
बीजापुर -
IED की चपेट में आने से युवती की मौत
जवानों को नुतसान पहुंचाने लगाए थे IED
तेंदूपत्ता तुड़ाई के दौरान हुआ था IED ब्लास्ट
गंगालूर थाना क्षेत्र के मल्लूर गांव का मामला
इंदौर : बेटमा में सीएम मोहन यादव की सभा
बेटमा के पूरा बाजार में आयोजित सभा को संबोधित करने पहुंचें सीएम मोहन यादव
भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी के समर्थन में आयोजित की गई है आम सभा
आम सभा को संबोधित करने के बाद इंदौर में आयोजित रोड़ शो में शामिल होंगे सीएम
बीजापुर -
IED की चपेट में आने से युवती की मौत
जवानों को नुतसान पहुंचाने लगाए थे IED
तेंदूपत्ता तुड़ाई के दौरान हुआ था IED ब्लास्ट
गंगालूर थाना क्षेत्र के मल्लूर गांव का मामला
इंदौर: नगर निगम का फरार एक्जीक्यूटिव इंजीनियर यूपी के एटा से गिरफ्तार
नगर निगम के सवा सौ करोड़ के घोटाले में था फरार
पुलिस ने किया था 25 हजार का इनाम घोषित
स्पेशल टीम ने किया अरेस्ट
सवा सौ करोड़ के घोटाले का मास्टर माइंड है इंजीनियर अभय राठौर
नंदुरबार, महाराष्ट्र: 'न्याय संकल्प सभा' को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "PM मोदी जो भी कहते हैं वह झूठ है... वह जो कुछ भी कहते हैं वह सिर्फ चुनाव के लिए है। उनका कहना है कि वह भ्रष्टाचार के लिए अकेले लड़ रहे हैं। आपके पास शक्ति और सभी संसाधन हैं... दुनिया के सारे नेता आपके साथ हैं। तुम अकेले कैसे रह सकते हो? वह चुनाव के दौरान आते हैं और रोने लगते हैं और कहते हैं कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। उन्हें इंदिरा गांधी से दृढ़ संकल्प और बहादुरी सीखनी चाहिए लेकिन, आप उनसे सीख नहीं सकते क्योंकि आप इतनी महान महिला को देशद्रोही कहते हैं।"
#WATCH नंदुरबार, महाराष्ट्र:'न्याय संकल्प सभा' को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "PM मोदी जो भी कहते हैं वह झूठ है... वह जो कुछ भी कहते हैं वह सिर्फ चुनाव के लिए है। उनका कहना है कि वह भ्रष्टाचार के लिए अकेले लड़ रहे हैं। आपके पास शक्ति और सभी… pic.twitter.com/dZnhxvTq1s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया, "बीजापुर ज़िले के गंगालूर इलाके में 12 नक्सली मारे गए हैं। ये सुरक्षाबलों का एक बड़ा सर्च ऑपरेशन था...IED से एक जवान को थोड़ी चोट आई है लेकिन वो खतरे से बाहर है।"
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया, "बीजापुर ज़िले के गंगालूर इलाके में 12 नक्सली मारे गए हैं। ये सुरक्षाबलों का एक बड़ा सर्च ऑपरेशन था...IED से एक जवान को थोड़ी चोट आई है लेकिन वो खतरे से बाहर है।" pic.twitter.com/6GT8UTwVtp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
बरगढ़, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं आपके पास भाजपा के स्वार्थ के लिए नहीं आया हूं। मैं आपके पास गिड़गिड़ा रहा हूं हाथ जोड़ कर प्रार्थना कर रहा हूं कि मेरे ओडिशा को बचाइए। ओडिशा बर्बाद हो रहा है... 25 साल बर्बाद हो गए हैं। पिछले 5 साल में पूरी तरह से ओडिशा पर बाहरी लोगों ने कब्जा किया है।"
बरगढ़, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...कांग्रेस पार्टी इस बार विपक्ष भी बन नहीं पाएगी। उसके लिए उनके शहजादे की उम्र से भी कम सीटें मिलने वाली हैं।"
#WATCH बरगढ़, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...कांग्रेस पार्टी इस बार विपक्ष भी बन नहीं पाएगी। उसके लिए उनके शहजादे की उम्र से भी कम सीटें मिलने वाली हैं।" pic.twitter.com/lm7IW2BLzD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
दिल्ली: अरविंद केजरीवाल की अंतरिम ज़मानत पर नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा, "न्यायालय ने पहले ही बोल दिया है कि 2 जून को उनको वापस आत्मसमर्पण करना पड़ेगा। ये अंतरिम ज़मानत सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए मिली है...आम आदमी पार्टी को पुरानी आदत है लोगों को भ्रमित करने की। इस ज़मानत का ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि अरविंद केजरीवाल निर्दोष हैं।"
#WATCH दिल्ली: अरविंद केजरीवाल की अंतरिम ज़मानत पर नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा, "न्यायालय ने पहले ही बोल दिया है कि 2 जून को उनको वापस आत्मसमर्पण करना पड़ेगा। ये अंतरिम ज़मानत सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए मिली है...आम आदमी पार्टी को पुरानी आदत है… pic.twitter.com/5nRcGJ54sA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
रायपुर
राहुल गांधी की मोदी को चुनौती पर पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया का बयान
मोदी जी से बात करने के लिए कांग्रेस का सामान्य कार्यकर्ता भी तैयार
10 साल में क्या किया बताने की स्थिति में नहीं है
2014 और 19 में जो घोषणा है कि उसका कहीं कोई पालन नहीं हुआ
धर्म,जाति,मंदिर के नाम से राजनीति की
ये भगवान के नाम पर धंधा करने वाले लोग हैं
जनता के लिए कुछ करने वाले नहीं है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "...इन्होंने आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन की राजनीति खत्म कर दी। शिवराज सिंह चौहान जिन्होंने मध्य प्रदेश का चुनाव जिताया, उन्हें CM नहीं बनाया, उनकी राजनीति खत्म कर दी। वसुंधरा राजे, खट्टर साहब, रमन सिंह की राजनीति खत्म कर दी अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है। अगर ये चुनाव यह जीत गए तो दो महीने में उत्तर प्रदेश का CM बदल दिया जाएगा... यही तानाशाही है..."
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "...इन्होंने आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन की राजनीति खत्म कर दी। शिवराज सिंह चौहान जिन्होंने मध्य प्रदेश का चुनाव जिताया, उन्हें CM नहीं बनाया, उनकी राजनीति खत्म कर दी। वसुंधरा राजे, खट्टर साहब, रमन सिंह की… https://t.co/C55aOWCCkt pic.twitter.com/f394f93FJa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
नर्मदापुरम
शासकीय NMV कॉलेज में जमकर चले लात घुसे
कालेज के प्रोफेसर के सामने ही युवक की बेल्ट से पिटाई
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
कोतवाली थाना का मामला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "सीधा जेल से मैं आपके बीच आ रहा हूं... 50 दिन के बाद आपके बीच आकर अच्छा लग रहा है। अभी मैंने परिवार के साथ मंदिर जाकर दर्शन किए... किसी को उम्मीद नहीं थी की चुनाव के बीच में मैं आपके बीच आ जाऊंगा लेकिन हमारे ऊपर बजरंग बली कृपा है... हमारी पार्टी को कुचलने, खत्म करने में प्रधानमंत्री ने कोई कसर नहीं छोड़ी। एक साथ पार्टी के चार टॉप के नेता को जेल भेज दिया गया... यह एक पार्टी नहीं एक सोच हैं, जितना यह खत्म करेंगे उतनी यह पार्टी बढ़ेगी। जो लोग मोदी जी से मिलने जाते हैं, वे(प्रधानमंत्री) उनसे सबसे पहले AAP पार्टी के बारे में 10-15 मिनट बात करते हैं।"
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "सीधा जेल से मैं आपके बीच आ रहा हूं... 50 दिन के बाद आपके बीच आकर अच्छा लग रहा है। अभी मैंने परिवार के साथ मंदिर जाकर दर्शन किए... किसी को उम्मीद नहीं थी की चुनाव के बीच में मैं आपके बीच आ जाऊंगा लेकिन हमारे ऊपर बजरंग बली कृपा… pic.twitter.com/qLOsHXZUTm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
बेगूसराय, बिहार: बखरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "इस बार PM मोदी को 400 सीट मिली तो देश में लव-जिहाद करने की हिम्मत किसी में नहीं रहेगी। पहले पाकिस्तान के लोग आकर भारत में बम फेंकते थे लेकिन पीएम मोदी ने 2 बार पाकिस्तान बम फेंक दिया तो अब कोई आता है क्या? ऐसे ही 2-4 लव जिहाद वाले का टांग तोड़ देंगे तो जिंदगी में कोई लव जिहाद करने का हिम्मत नहीं करेगा। इसलिए हमें मोदी जी की सरकार चाहिए।"
#WATCH बेगूसराय, बिहार: बखरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "इस बार PM मोदी को 400 सीट मिली तो देश में लव-जिहाद करने की हिम्मत किसी में नहीं रहेगी। पहले पाकिस्तान के लोग आकर भारत में बम फेंकते थे लेकिन पीएम मोदी ने 2 बार पाकिस्तान बम… pic.twitter.com/KtW3axnpNH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
इंदौर
इंदौर में लगेगा प्रदेश का सबसे बड़ा मैंगो जत्रा
ग्रामीण हाट बाजार में लगेगा जत्रा का 11वां संस्करण
17 से 19 मई तक इंदौर में बढ़ी कीमतों में बिकेंगे आम
देश के 23 से ज्यादा सबसे बड़े उत्पादक इंदौर में बेचेंगे आम
रत्नागिरी और कोंकण के आम इंदौर में लोगों को होंगे प्राप्त
सुबह 9 से रात्रि 10 बजे तक लगेगा जत्रा
प्रदेश भर से लोग खरीदी करने पहुंचे इंदौर
ब्रेकिंग
पूर्व मंत्री शिव डहरिया का बयान,
चुनाव में महिला ने पुरुषो से ज्यादा वोट डाले,
यह कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना का असर
कांग्रेस की घोषणापत्र पर लोगो का भरोसा
अधिकांश सीट कांग्रेस जितने वाली है।
मुरैना -
बाइक सवारी युवक ने ई रिक्शा चालक की जमकर की मारपीट
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बाइक निकालने को लेकर ई रिक्शा चालक से हुआ था विवाद
स्टेशन रोड थाना इलाके के रेलवे स्टेशन के पास की मामला
खंडवा-
संत सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के टीपी नंबर 7 में लगी आग
6 नंबर कन्वेयर बेल्ट जला
प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे
फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का प्रयास जारी
किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है
रायसेन
सागर फैक्ट्री के श्रमिको ने हाइवे पर किया चक्काजाम
वेतन वृद्धि को लेकर किया चक्काजाम
फैक्ट्री का काम हुआ ठप
कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अड़े
भोपाल जबलपुर हाइवे पर में बैठे श्रमिक
मौके पर तहसीलदार टीआई, मौजूद
तमिलनाडु: त्रिची शहर में आज तेज बारिश हुई। बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव भी देखा जा रहा है।
#WATCH तमिलनाडु: त्रिची शहर में आज तेज बारिश हुई। बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव भी देखा जा रहा है। pic.twitter.com/kJUGADvcL4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
भोपाल-
जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष,दो की मौत की सूचना,कई घायल
नजीराबाद थाना क्षेत्र में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष...
झगड़े में दो लोगों की हुई हत्या...
कई घायलों का इलाज जारी...
घायलों को बैरसिया और भोपाल इलाज के लिए भेजा गया...
कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...ये नया भारत केवल बोलता ही नहीं है करके दिखाता है। भाजपा ने कहा था कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे...तब समाजवादी पार्टी के लोग रामभक्तों पर गोलियां चलाते थे। बोलते थे परिंदा भी पर नहीं मार सकता..."
#WATCH कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...ये नया भारत केवल बोलता ही नहीं है करके दिखाता है। भाजपा ने कहा था कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे...तब समाजवादी पार्टी के लोग रामभक्तों पर गोलियां चलाते… pic.twitter.com/cKau2Tqs8Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
सिंगरौली-
अनियंत्रित होकर कोयला से भरा वाहन पलटा
सुलियरी कोल माइंस से जा रहा था जमशेदपुर
हादसे के बाद 3 घंटे से लगा है रोड पर जाम
मौके पर पहुंची पुलिस, ट्रक हटाने का प्रयास जारी
सरई थाना क्षेत्र के गोडबहरा गांव की घटना
धमतरी-
बैंक मैनेजर और कर्मचारी पर लगा आरोप
1 करोड़ 84 लाख रुपए के गबन का आरोप
करीब 23 खाता धारक किसानों के खाते से पैसा निकालने का आरोप
मैनेजर और कर्मचारी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
कुरुद थाने का मामला
दिल्ली के मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा की।
सीएम अरविंद केजरीवाल कुछ ही देर में यहां पूजा-अर्चना करेंगे।
दिल्ली के मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा की।
सीएम अरविंद केजरीवाल कुछ ही देर में यहां पूजा-अर्चना करेंगे। pic.twitter.com/sptIJPPuWd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
धमाल, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा , "मैं आज कांग्रेस को दो टूक कहूंगा, भारत के मुसलमान... कोई इधर-उधर जाएगा ऐसा मानने की कोशिश न करें। कांग्रेस के शहज़ादे आए दिन बयानबाज़ी कर रहे हैं..."
#WATCH कंधमाल, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा , "मैं आज कांग्रेस को दो टूक कहूंगा, भारत के मुसलमान... कोई इधर-उधर जाएगा ऐसा मानने की कोशिश न करें। कांग्रेस के शहज़ादे आए दिन बयानबाज़ी कर रहे हैं..." pic.twitter.com/6Ym3msgmYv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
जबलपुर- नाबालिग हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार
फूफा ने नाबालिग से दुष्कर्म के बाद की थी हत्या
आरोपी विक्रम कोठरिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मंडला जिले से शादी में शामिल होने आया था आरोपी
कल सुबह बिरनेर नहर के पास मिला था नाबालिग का शव
खमरिया थाना क्षेत्र का मामला
ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा , "वे कहते हैं संभल कर चलो पाकिस्तान के पास एटम बम है... यह मरे पड़े लोग यह देश के मन को भी मार रहे हैं। कांग्रेस का हमेशा ऐसा ही रवैया है... आज पाकिस्तान की हालत यह है कि अब वे बम बेचने के लिए निकले हैं। कांग्रेस के इसी कमज़ोर रवैये के कारण जम्मू-कश्मीर के लोगों ने 60 साल तक आतंक भुगता है। देश ने इतने आतंकी हमले झेले हैं जो देश भूल नहीं सकता... 26/11 के मुंबई के भयंकर आतंकी हमले के बाद इनकी हिम्मत नहीं हुई की वे आतंकवाद के सरपरस्त पर कार्रवाई करें..."
#WATCH ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा , "वे कहते हैं संभल कर चलो पाकिस्तान के पास एटम बम है... यह मरे पड़े लोग यह देश के मन को भी मार रहे हैं। कांग्रेस का हमेशा ऐसा ही रवैया है... आज पाकिस्तान की हालत यह है कि अब वे बम बेचने के लिए निकले हैं। कांग्रेस के इसी कमज़ोर रवैये… https://t.co/qachL4sMxJ pic.twitter.com/3Npv43cAxO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा, "कल जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह यहां हनुमान मंदिर में आशीर्वाद लेने आएंगे। आज वह अपने परिवार और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ यहां आ रहे हैं। कुछ दिन पहले सुनीता केजरीवाल हनुमान मंदिर आई थीं और कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही अरविंद केजरीवाल के साथ यहां आएंगी।"
#WATCH दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा, "कल जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह यहां हनुमान मंदिर में आशीर्वाद लेने आएंगे। आज वह अपने परिवार और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ यहां आ रहे हैं। कुछ दिन पहले सुनीता केजरीवाल हनुमान मंदिर आई थीं और कहा था कि… pic.twitter.com/oCK0DSfAEG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
जबलपुर - नाबालिग हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार,
रिश्ते के फूफा ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के बाद की थी हत्या,
आरोपी विक्रम कोठरिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
मंडला जिले से शादी ने शामिल होने आया था आरोपी,
कल सुबह खमरिया थाना क्षेत्र के बिरनेर नहर के किनारे मिला था 17 वर्षीय नाबालिग का शव,
कंधमाल, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा , "26 साल पहले आज के दिन अटल बिहारी वाजपयी की सरकार ने पोखरण में परमाणु परिक्षण किया था... एक वह दिन था जब भारत ने दुनिया को अपने सामर्थ्य का परिचय करवाया था और दूसरा कांग्रेस की सोच, कांग्रेस बार-बार लोगों को डराने की कोशिश करती है"
#WATCH कंधमाल, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा , "26 साल पहले आज के दिन अटल बिहारी वाजपयी की सरकार ने पोखरण में परमाणु परिक्षण किया था... एक वह दिन था जब भारत ने दुनिया को अपने सामर्थ्य का परिचय करवाया था और दूसरा कांग्रेस की सोच, कांग्रेस बार-बार लोगों को डराने की कोशिश… https://t.co/Wc6WrvdjQv pic.twitter.com/UO8Nz92P3u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
इंदौर : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने की आईबीसी24 से खास बातचीत
जो लोग इस समय दर्द और दुख देकर गए उनके लिए अब यहां रास्ते नही है
हमारी अवसर वादी लोगो से दूर रहने की कोशिश होगी
कांग्रेस में नए लोग आएंगे और कांग्रेस की विचारधारा पर काम होगा
मालवा निमाड़ से चार सीट हम हर हाल में जीतकर आ रहे हैं
जब चुनाव की शुरुवात थी तब हमारे कार्यकर्त्ता निराश थे, लेकिन अब प्रदेश में 15 सीट पर हमारी लड़ाई है
झाबुआ, धार और बड़वानी हम सौ प्रतिशत जीत रहे है
अक्षय कांति बम को लेकर बोले जीतू – जिस व्यक्ती का कोई अस्तित्व नहीं उसके बारे में बात करना उचित नहीं
इंदौर में नोटा के प्रचार को लेकर बोले जीतू – स्वच्छता में हमे भी गर्व होता है
लोग कपड़े की तरह दल बदलने लगे तो क्या होगा, इंदौर की जनता को अवसर मिला है की पुरे दुनिया में यह मैसेज दिया जाए की हमारे बच्चें भी गलत करेगा तो उसे हाथियों के पैरो तले रुंदवा दिया जाता है
NOTA एक ऐसी दवाई है जो बीमारी दूर करेगी लेकिन साइड इफेक्ट नहीं करेंगी
बिलासपुर- 3 पुलिस आरक्षक लाइन अटैच
प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, आरक्षक सरफराज खान
आरक्षक दीपक उपाध्याय को किया लाइन अटैच
आपसी झगड़े और मारपीट की थी शिकायत
SP रजनेश सिंह ने की कार्रवाई
पंचकुला: हरियाणा में राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "विपक्ष के नेताओं को राज्यपाल महोदय ने कहा है कि आप लिखित रूप में उनके हस्ताक्षर करा कर दीजिए। 1 महीने पहले हमने विश्वास मत हासिल किया। ये हर बार इस प्रकार को शगूफा छोड़ कर लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं कि सरकार अल्पमत में है क्योंकि कांग्रेस अब खत्म हो चुकी है। कांग्रेस पर लोगों का विश्वास नहीं रहा है।"
#WATCH पंचकुला: हरियाणा में राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "विपक्ष के नेताओं को राज्यपाल महोदय ने कहा है कि आप लिखित रूप में उनके हस्ताक्षर करा कर दीजिए। 1 महीने पहले हमने विश्वास मत हासिल किया। ये हर बार इस प्रकार को शगूफा छोड़ कर लोगों को गुमराह… https://t.co/2TQecqgRpt pic.twitter.com/CJ8GjMmwzT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
किंग
लगातार नक्सलियों के एनकाउंटर पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान
बस्तर में शांति बहाली के लिए सरकार प्रतिबद्ध : अरुण साव
नक्सली या तो सरेंडर कर दे, या बात कर ले : अरुण साव
शांति बहाली के लिए ऑपरेशन जारी रहेगा : अरुण साव
शांति के लिए नक्सल उन्मूलन आवश्यक है : अरुण साव
बातचीत के लिए कोई आगे आए तो सरकार तैयार : अरुण साव
हमारे लिए सभी ऑप्शन खुले हैं : अरुण साव
राहुल गांधी की मोदी को चर्चा की चुनौती,
मामले में अरुण साव राहुल पर हमला,
चर्चा के डर से तो राहुल गांधी भाग रहे है
हम एक एक मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है
कांग्रेस जनता के सवाल का सामना नहीं कर पा रही
राष्ट्रीय अध्यक्ष आए थे प्रेस कॉन्फ्रेंस तक नहीं कर पाए
राहुल झूठा डर दिखाकर कर भ्रम फैला रहे है
ब्रेकिंग
भूपेश बघेल,चरणदास महंत देवेंद्र यादव समेत कांग्रेस के कई दिग्गज रायबरेली में डटे,
मामले में उप मुख्यमंत्री अरुण साव का पलटवार ,
यही सब बताता है, कांग्रेस एक परिवार की पार्टी
एक नेता के लिए ये सारे नेता गए हैं
रायबरेली में उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा
रायबरेली में बीजेपी के उम्मीदवार जीतेगा
राहुल को अमेठी से, वायनाड से भागना पड़ा
अब रायबरेली से भी भागना पड़ेगा
वहां की जनता भगाने के लिए तैयार बैठी है
रायपुर-
सैम पित्रोदा के खिलाफ थाने में की शिकायत
अधिवक्ता विवेक तनवानी ने की शिकायत दर्ज
FIR नहीं होने पर कोर्ट में परिवाद दायर करेंगे अधिवक्ता
सैम पित्रोदा जैसे कांग्रेसियों से संविधान को ख़तरा
भारत की जनता से माफ़ी मांगे सैम पित्रोदा: अधिवक्ता
उज्जैन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "आज मुझे उज्जैन में सिख समाज के प्रदेश भर के लाए सभी सिख बंधुओं द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला... मैं भाजपा के लिए प्रचार करते करते अपने सिख भाईयों के बीच आया था। हम सबको मालूम है कि देश के लिए मर मिटने वाली कौम अगर कोई है तो वे सिख समाज का पक्ष है। हमें सबका साथ मिलेगा।"
#WATCH उज्जैन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "आज मुझे उज्जैन में सिख समाज के प्रदेश भर के लाए सभी सिख बंधुओं द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला... मैं भाजपा के लिए प्रचार करते करते अपने सिख भाईयों के बीच आया था। हम सबको मालूम है कि देश के लिए मर… https://t.co/j8BwP6b6fT pic.twitter.com/ezS50RqF2R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
पश्चिम बर्धमान, पश्चिम बंगाल: संदेशखाली मामले में सामने आई वीडियो मामले में हो रही FIR पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, "पुलिस और क्या करेगी, पालतू कुत्ते की तरह ताबेदारी करेगी। इसके अलावा वे और कुछ नहीं कर सकते हैं। पुलिस की नाक के नीचे महिलाओं के साथ ग़लत व्यवहार हुआ। पुलिस उनकी(TMC) चमचागिरी कर रही है। इनके अंदर दम नहीं की वे शाहजहां और उनके चमचों के गिरेबान पर हाथ डाल सकें। यहां पर कुछ ऐसे अपराधी हैं जो TMC में नेता हैं, उनपर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।"
#WATCH पश्चिम बर्धमान, पश्चिम बंगाल: संदेशखाली मामले में सामने आई वीडियो मामले में हो रही FIR पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, "पुलिस और क्या करेगी, पालतू कुत्ते की तरह ताबेदारी करेगी। इसके अलावा वे और कुछ नहीं कर सकते हैं। पुलिस की नाक के नीचे महिलाओं के साथ ग़लत व्यवहार हुआ।… pic.twitter.com/sgH8FKym1s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
बिलासपुर- SECR की बॉक्सिंग खिलाड़ी पूनम ने जीता स्वर्ण पदक
ASBC एशियन अंडर-22 और यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक
जोनल मुख्यालय में अकाउंट असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है पूनम
उज्जैन -
CM डॉ मोहन यादव पहुंचे शांति नगर
मतदाताओं को बाटेंगे मतदान पर्ची
CM डॉ मोहन यादव ने किया जनसंपर्क
जगदलपुर-
तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर
हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौके पर मौत
मृतक युवक वन विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर था
पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला किया दर्ज
पंचकुला: हरियाणा में राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "विपक्ष के नेताओं को राज्यपाल महोदय ने कहा है कि आप लिखित रूप में उनके हस्ताक्षर करा कर दीजिए। 1 महीने पहले हमने विश्वास मत हासिल किया। ये हर बार इस प्रकार को शगूफा छोड़ कर लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं कि सरकार अल्पमत में है क्योंकि कांग्रेस अब खत्म हो चुकी है। कांग्रेस पर लोगों का विश्वास नहीं रहा है।"
इंदौर : लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने की अपनी तैयारी
13 सशस्त्र बलों की कंपनिया इंदौर पहुंची
350 अर्धसैनिक बल भी पुलिस को मिले
471 संवेदनशील बूथों पर रहेगी विशेष व्यवस्था
5500 जवानों को किया जाएगा तैनात
244 मोबाइल वैन से की जाएगी पेट्रोलिंग
महासमुंद- सेवाती गांव में युवक की हत्या मामला
मामले में एक नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
7 मई को हत्या कर जोंक नदी में दफनाया था शव
धान कटाई का पैसा को लेकर हुआ था युवक से विवाद
सभी गिरफ्तार आरोपी सेवाती गांव के रहने वाले है
हत्या में प्रयुक्त डंडा, रापा, रस्सी आदि सामान जब्त
बागबाहरा थाना क्षेत्र का मामला
बिलासपुर-
मालगाड़ी के चपेट में आए दो बाराती
एक की मौके पर मौत
दूसरे का दोनों पैर कटा, हालत गंभीर
रेलवे ट्रैक पर सोए थे दोनों
नगोई से सीपत गए थे बारात
आमानारा गांव के पास हुई घटना
सीपत थाना क्षेत्र की घटना
सीतापुर-
एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से हड़कंप
युवक ने मां, पत्नी और बच्चों की निर्मम हत्या की
मां की गोली मारकर, पत्नी की हथौड़े से मारकर हत्या
3 बच्चों को युवक ने छत से फेंका, तीनों की मौत
हत्या के बाद खुद ने गोली मारकर की आत्महत्या
रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर गांव की घटना
पेंड्रा-
शिक्षक ने नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म
कई सालों से कर रहा था पीड़ित छात्रा का शोषण
पीड़ित छात्रा की गर्भवती होने पर हुआ खुलासा
परिजन ने शिक्षक के खिलाफ कराया FIR दर्ज
आरोपी शिक्षक फरार, गौरेला पुलिस तलाश में जुटी
सिंगरौली-
बोलेरो कैंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर
हादसे में बेटे और पोते की मौत, महिला गंभीर
घायल महिला का जिला अस्पताल में इलाज जारी
बरगावा थाना क्षेत्र के देर रात की घटना
बीजापुर-
नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ मामला
मुठभेड़ में 12 नक्सलियों की हुई थी मौत
नक्सलियों के शव को जिला अस्पताल लाया गया
जिला अस्पताल के मर्चूरी में रखा गया शव
कल गंगालूर थाना के पीडिया जंगल में हुई थी मुठभेड़
विवेक जोशी हरियाणा के मुख्य सचिव नियुक्त
2 hours ago