India news today in hindi 25 December Live: रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा पहुंचीं। प्रभारी बनने के बाद सैलजा का पहला रायपुर दौरा। एयरपोर्ट में सैकड़ों कांग्रेसियों ने किया स्वागत। CM भूपेश बघेल ने भी एयरपोर्ट किया स्वागत। कई मंत्री-विधायकों ने सैलजा का किया स्वागत। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने किया स्वागत। VIP चौक तक स्वागत के लिए बने कई मंच।
चीन से आया एक व्यक्ति कोविड पॉज़िटिव पाया गया, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजी गई रिपोर्ट: CMO डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव
जांच का दायरा बढ़ाया गया है क्योंकि चीन से आया एक व्यक्ति कोविड पॉज़िटिव पाया गया है, उसकी रिपोर्ट जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजी गई है, वह 22 दिसंबर को चीन से भारत पहुंचा है और 23 दिसंबर को आगरा आया है: आगरा के CMO डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव
जांच का दायरा बढ़ाया गया है क्योंकि चीन से आया एक व्यक्ति कोविड पॉज़िटिव पाया गया है, उसकी रिपोर्ट जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजी गई है, वह 22 दिसंबर को चीन से भारत पहुंचा है और 23 दिसंबर को आगरा आया है: आगरा के CMO डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव (2/2) pic.twitter.com/iQfbTiN0Vb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2022
India news today in hindi 25 December Live:नेपाल में सियासी जंग तेज हो गई है। रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड ने सत्ताधारी माओइस्ट सेंटर को समर्थन देने से इनकार कर दिया और इस गठबंधन को भी छोड़ दिया। नेपाल कांग्रेस के सीनियर लीडर रामचंद्र पौडेल ने इसकी पुष्टि की। माओवादी केंद्र के नेता बर्शमान पुन का कहना है कि नेपाल के अगले पीएम के तौर पर छह दलों ने पुष्प कमल दहल का समर्थन किया है
Six parties back Pushpa Kamal Dahal as next Nepal PM, says Maoist Center leader Barshaman Pun
Read @ANI Story | https://t.co/PDAhYjq222#Nepal #nepalelections2022 #NepalPM #PushpaKamalDahal pic.twitter.com/4dtPWrEfc0
— ANI Digital (@ani_digital) December 25, 2022