केंद्र की अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर दिल्ली हाई कोर्ट में आज सुनवाई
चीन ने भारत के साथ एक बार फिर नापाक हरकत की है। भारत के सेनिकों के साथ एक बार फिर चीनी सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश में झड़प हुई है। जिसमें भारत के कई जवानों की घायल होने की खबर भी है। ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी भारत और चीन के बीच झड़प हो चुकी है।
घायल चीनी सैनिकों की संख्या भारतीय सैनिकों की तुलना में अधिक है. जानकारी के मुताबिक चीन के लगभग 300 सैनिक पूरी तरह से तैयार होकर आए थे। चीनी सैनिकों को भारत की तरफ से बराबर की टक्कर मिलने की उम्मीद नहीं थी लेकिन ने इस मुकाबले में जिनका भारतीय सैनिकों ने न सिर्फ डटकर मुकाबला किया बल्कि उन्हें पीछे ढकेलने में भी कामयाबी हासिल की।
Over 300 Chinese soldiers clashed at Tawang flashpoint, received more injuries than Indian side
Read @ANI Story | https://t.co/OsTx8TUyXQ#IndiaChina #Tawang #ChinaBorder #Faceoff pic.twitter.com/64XesGQgMW
— ANI Digital (@ani_digital) December 12, 2022
अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में एलएसी पर चीनी सैनिकों के साथ झड़प में घायल हुए भारतीय सैनिकों को असम के गुवाहाटी में एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Indian troops inured in the face-off with Chinese troops at LAC in Tawang sector of Arunachal Pradesh have been admitted to a military hospital in Guwahati, Assam. https://t.co/MRUTdcO9Nc
— ANI (@ANI) December 12, 2022
तेलंगाना | नालगोंडा जिले के नकरेकल थाना क्षेत्र में आज नर्सिंग की 40 छात्राओं को ले जा रही एक बस उस समय पलट गयी जब पीछे से आ रही एक लॉरी ने उसे टक्कर मार दी. घायल छात्रों को सूर्यापेट के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया लेकिन खतरे से बाहर हैं: रेमा राजेश्वरी, एसपी, नलगोंडा
Telangana | A bus carrying 40 nursing students overturned in Nakrekal police station limits of Nalgonda district today when a lorry coming from behind rammed into it. The injured students were shifted to a hospital in Suryapet but are out of danger: Rema Rajeshwari, SP, Nalgonda pic.twitter.com/RN3mcdht60
— ANI (@ANI) December 12, 2022
बिहार | इस साल नवंबर तक बिहार में विभिन्न अवैध गतिविधियों में शामिल 16 विदेशी नागरिक गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार नागरिक उज्बेकिस्तान, रूस, तंजानिया, चीन, अजरबैजान, नाइजीरिया, पाकिस्तान, अमेरिका के हैं। उन 16 में से 7 को चार्जशीट किया गया है: जेएस गंगवार, एडीजी पुलिस मुख्यालय
Bihar | This year till Nov, 16 foreign nationals involved in different illegal activities arrested in Bihar. Arrested nationals are from Uzbekistan, Russia, Tanzania, China, Azerbaijan, Nigeria, Pakistan, US. Out of those 16, 7 have been charge-sheeted: JS Gangwar, ADG Police HQ pic.twitter.com/EqZwg71niO
— ANI (@ANI) December 12, 2022
हैदराबाद और सिकंदराबाद में तापमान काफी गिरा, बढ़ सकती है वायरस की तीव्रता दमे के मरीजों की संख्या बढ़ रही है और बच्चे व गर्भवती महिलाएं बीमार पड़ रही हैं। मलेरिया और टाइफाइड के मामले भी आ रहे हैं: डॉ के शंकर, चिकित्सा अधीक्षक, सरकारी बुखार अस्पताल
Temperature in Hyderabad and Secunderabad has dropped significantly, intensity of virus can rise. Number of asthma patients is increasing & children & pregnant women are falling ill. Malaria & typhoid cases also coming: Dr K Shankar, Medical Superintendent, Govt Fever Hospital pic.twitter.com/0iRmUkllFT
— ANI (@ANI) December 12, 2022
तवांग फ्लैशपॉइंट पर 300 से अधिक चीनी सैनिक आपस में भिड़ गए, भारतीय पक्ष की तुलना में अधिक चोटें आईं
SC ने असम के मुख्यमंत्री द्वारा दायर मानहानि के मामले को रद्द करने की मनीष सिसोदिया की याचिका को खारिज कर दिया
SC declines plea of Manish Sisodia to quash defamation case filed by Assam CM
Read @ANI Story | https://t.co/6GfILcjUFN#Supremecourt #Manishsisodia #defamation pic.twitter.com/e7tGdHzTjr
— ANI Digital (@ani_digital) December 12, 2022
Tamil Nadu | Fans of superstar #Rajinikanth cut a 15-ft long cake, weighing 73 kg, in Madurai to celebrate his 72nd birthday today.
मध्य प्रदेश: इंदौर में एक कार चालक ने एक ट्रैफिक सिपाही को कार के बोनट पर घसीटा। वीडियो CCTV का है।
हमने उसकी गाड़ी का पीछा कर उसको रोकने की कोशिश की पर वो नहीं रुका। फिर हमने ट्रकों की मदद से उसकी गाड़ी रुकवाई। गाड़ी में से एक पिस्टल और रिवॉल्वर बरामद की गई है। मामले में जांच जारी है। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी: सुरेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर ट्रैफिक पुलिस(2/2)
मध्य प्रदेश: इंदौर में एक कार चालक ने एक ट्रैफिक सिपाही को कार के बोनट पर घसीटा। वीडियो CCTV का है।
#WATCH मध्य प्रदेश: इंदौर में एक कार चालक ने एक ट्रैफिक सिपाही को कार के बोनट पर घसीटा। वीडियो CCTV का है। pic.twitter.com/V4I0lov8Xv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2022
2000 के नोट क्षणिक तौर पर लाए गए थे। RBI ने 3 साल से छपाई बंद कर दी है। अब बाजार में ये नोट नहीं दिखते। लोगों ने इसे जमा कर रखा है। इसका इस्तेमाल काले धन के तौर पर हो रहा है। सरकार को इसे बैन करने पर विचार करना चाहिए: भाजपा राज्यसभा सांसद सुशील मोदी
कटनी-
महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय के सामने किया चक्का जाम
स्व सहायता समूह खरीदी केंद्र की महिलाओं ने किया चक्का जाम
खरीदी केंद्र में वेयर हाउस के संचालक से की गई थी मारपीट
सोशल मिडिया में मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल
जिला खाद्य अधिकारी पर 3 लाख रिश्वत का लगा आरोप
महाराष्ट्र: पुलिस ने 13 दिसंबर को मुंबई के ताज होटल में होने वाली G20 बैठक के लिए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दक्षिण मुंबई की कई सड़कें 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक बंद रहेंगी।
बिहार:भागलपुर में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग की घटना में 4 लोग घायल हुए। परिवार ने JDU विधायक गोपाल मंडल के बेटे पर आरोप लगाया। SP स्वर्ण प्रभात ने कहा,"बिग डैडी रेस्टोरेंट में कुछ लोगों ने मारपीट की। रेस्टोरेंट के संचालक पर आरोप लागाया जा रहा है। बयान के आधार पर कार्रवाई होगी।"
बिलासपुर-
अंतर्राजीय मोबाइल चोर गिरोह का खुलासा
गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार
25 नग मोबाइल फोन जब्त
साहेबगंज झारखण्ड के हैं आरोपी
छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में सक्रिय था गिरोह
सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई
भोपाल-
महापौर मालती राय का बयान
ननि कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बोली महापौर
कहा- सुविधाओं को लेकर ननि ने की वैकल्पिक व्यवस्था
वाटर सप्लाई समेत अन्य सुविधाओं को लेकर की व्यवस्था
कर्मचारियों की मांगों को लेकर शहर सरकार गंभीर
कर्मचारी संगठनों से की जा रही बातचीत
बातचीत से निकाला जाएगा रास्ता
1960 में राज्य की स्थापना के बाद से गुजरात में भाजपा की लगातार सातवीं विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत है। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने भी इतिहास रचा।
गुजरात मंत्रीमंडल में मुलु बेरा ने मंत्री पद की शपथ ली है।
गुजरात मंत्रीमंडल में प्रफुल्ल पानसेरिया ने मंत्री पद की शपथ ली है। मोडसा सीट से विधायक है। 35 हजार वोटों से जीता इस चुनाव को।
गुजरात मंत्रीमंडल में प्रफुल्ल पानसेरिया ने मंत्री पद की शपथ ली है। कमरेज सीट से विधायक है। पहली बार 2012 में विधायक बने।
गुजरात मंत्रीमंडल में मुकेश पटेल ने मंत्री पद की शपथ ली है।
गुजरात मंत्रीमंडल में बच्चू खाबड़ ने मंत्री पद की शपथ ली है। देवगढ बारिया से विधायक हैं। ग्रामीण विकास मंत्री रहे है।
कुबेर डिंडोर ने मंत्री पद की शपथ ली
गुजरात मंत्रीमंडल में पुरुषोत्तम भाई सोलंकी ने मंत्री पद की शपथ ली है।
गुजरात मंत्रीमंडल में पुरुषोत्तम भाई सोलंकी ने मंत्री पद की शपथ ली है। भावनगर ग्रामीण से विधायक हैं। और साथ ही पूर्व मंत्री भी है।
गुजरात मंत्रीमंडल में जगदीश विश्वकर्म ने मंत्री पद की शपथ ली है। निकोल सीट से विधायक हैं।
गुजरात मंत्रीमंडल में हर्ष संघवी ने मंत्री पद की शपथ ली है। भूपेंद्र पटेल की पिछली सरकार में गृह राज्य मंत्री थे। मजूरा से विधायक हर्ष युवा हैं
गुजरात मंत्रीमंडल में कनुभाई देसाई ने मंत्री पद की शपथ ली है।
गुजरात मंत्रीमंडल में कुंवरजी बावलिया ने मंत्री पद की शपथ ली है। गुजरात की रूपानी सरकार में भी मंत्री रहे।
गुजरात मंत्रीमंडल में भानुबेन बावरिया ने मंत्री पद की शपथ ली है। एससी समाज से बाती हैं भानुबेन
गुजरात मंत्रीमंडल में ऋषिकेश पटेल ने मंत्री पद की शपथ ली है।
गुजरात मंत्रीमंडल में बलवंत सिंह राजपूत ने मंत्री पद की शपथ ली है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वोट के माध्यम से गुजरात की जनता ने इतना बड़ा सम्मान किया है, इसके लिए मैं जनता का शुक्रिया अदा करती हूं।
गुजरात की सीट भावनगर ग्रामीण से विधायक पुरुषोत्तम भाई सोलंकी का नाम भी संभावित मंत्रियों की सूची में है।
गुजरात में भूपेंद्र पटेल की शपथ ग्रहण समारोह में देश के कई नेता बीजेपी पार्टी से मंच पर विराजमान दिखाई दे रहे है।
विसनगर से विधायक ऋषिकेश पटेल का नाम भी संभावित मंत्रियों की सूची में ऊपर है। ऋषिकेश पटेल भी पिछली सरकार में मंत्री थे।
पारडी से विधायक कनुभाई भी दोबारा भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्री बन सकते हैं।
भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार गुजरात के सीएम बनने की शपथ ली। राज्यपाल ने दिलाई शपथ।
कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई गांधीनगर पहुंच चुके हैं। बोम्मई ने कहा कि कर्नाटक में भी गुजरात की तरह दोहराया जाएगा। गुजरात की जीत ने पूरे देश में एक संदेश दिया है।
गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर में गुजरात के मनोनीत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे।
गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर में गुजरात के मनोनीत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। https://t.co/fwJscnGaVa pic.twitter.com/eNVEcJ9hhd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2022
भूपेंद्र पटेल की पिछली सरकार में गृह राज्य मंत्री थे। मजूरा से विधायक हर्ष युवा हैं और इन्हें दोबारा मंत्री बनाया जा सकता है।
गुजरात के मनोनीत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का परिवार उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड पहुंचा।
Gujarat CM-designate Bhupendra Patel's family arrive at Helipad Ground in Gandhinagar to attend his swearing-in ceremony. pic.twitter.com/JTEuH2GgYg
— ANI (@ANI) December 12, 2022
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी गांधीनगर में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच चुके हैं। सावंत ने कहा कि पहली बार गुजरात में भाजपा को इतनी बड़ी जीत मिली है। मैं गुजरात के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।
दिल्ली में पिछले सप्ताह डेंगू के 262 मामले सामने आए। इस साल अब तक डेंगू के 3857 मामले सामने आए हैं और कोई मौत नहीं हुई है।
Delhi reported 262 cases of Dengue in the past week.
So far, 3857 cases & no deaths of dengue have been reported, this year. pic.twitter.com/DbS0Glt91t
— ANI (@ANI) December 12, 2022
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम एसएस चौहान, कर्नाटक के सीएम बी बोम्मई, असम के सीएम एचबी सरमा, उत्तराखंड के सीएम पीएस धामी और त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने गांधीनगर में गुजरात के सीएम मनोनीत भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया।
यह रिकॉर्ड जीत है, यहां आम आदमी पार्टी और धूल चला दी है। 2024 में NDA की 400 से ज़्यादा सीटें आएगी और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे: गुजरात मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, गांधीनगर
यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वोट के माध्यम से गुजरात की जनता ने इतना बड़ा सम्मान किया है, इसके लिए मैं जनता का शुक्रिया अदा करती हूं: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
गुजरात के मनोनीत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अहमदाबाद हवाईअड्डे पर पहुंचे.
Maharashtra CM Eknath Shinde, Deputy CM Devendra Fadnavis and Union Minister Smriti Irani arrive at Ahmedabad airport to attend the swearing-in ceremony of Gujarat CM-designate Bhupendra Patel pic.twitter.com/q1Qv5cFo4E
— ANI (@ANI) December 12, 2022
केरल के सबरीमाला मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए उमड़ रहे हैं। मंदिर के अधिकारियों के अनुसार, 1,07,260 भक्तों ने आज के लिए दर्शन का समय बुक किया है।
गुजरात: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भूपेंद्र पटेल के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए गांधीनगर पहुंचे।
गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री बनने वाले पटेल पाटीदार समुदाय से इकलौते नेता हैं, जो लगातार दूसरी बार CM बन रहे हैं। उन्हें 15 महीने पहले विजय रुपाणी की जगह गुजरात की जिम्मेदारी दी गई थी।
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
भोपाल - बिलाबॉन्ग मामले में आया फैसला, ड्राइवर को आजीवन कारावास की सजा दी गई। साथ ही सह आरोपी महिला को 20 साल की सजा दी गई। फैसला सुनते वक्त रो रहे थे दोनों दोषी। स्पेशल जज शैलजा गुप्ता ने सुनाया फैसला। शनिवार को कोर्ट ने 376,376 बी का दोषी करार दिया था। बस ड्राइवर ने 3 साल की बच्ची से किया था दुष्कर्म।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मनोनीत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गांधीनगर पहुंचे। वे कहते हैं, ''पहली बार बीजेपी को गुजरात में इतनी बड़ी जीत मिली है. मैं गुजरात के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं.''
गुजरात के भावी मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अहमदाबाद हवाईअड्डे पर पहुंचे
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath arrives at Ahmedabad airport to attend the swearing-in ceremony of Gujarat CM-designate Bhupendra Patel pic.twitter.com/2vpct2jG3k
— ANI (@ANI) December 12, 2022
ऐसे लोगों को इस्तीफा देना चाहिए। जिन्होंने इस प्रकार से दुरुपयोग किया है। उनको सारी महिलाओं माफी मांगनी चाहिए। मैं क्या शब्द इस्तेमाल करूं इनके लिए? ये बहुत शर्म की बात है: शिंदे विधायकों को y+ सुरक्षा प्रदान करने के लिए निर्भया फंड से गाड़ियां खरीदने पर SP सांसद जया बच्चन
भोपाल-पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के PM मोदी की हत्या वाले बयान पर, कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का पलटवार, लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह के बयान को धमकी माना जाता है, कांग्रेस में पीएम मोदी की लोकप्रियता से बौखलाहट है, सोनिया ने पीएम मोदी को मौत का सौदागर कहा, कांग्रेस देश में सम्प्रदायवाद बढ़ाना चाहती है
200 करोड़ रुपये फिरौती मामला: लीना पॉलोज की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट दृष्टिकोण है कि देश को शार्टकट राजनीति नहीं बल्कि सुशासन की ओर जाना चाहिए। सुशासन देश के हर व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए पीएम ने डिजिटल ढांचा तैयार किया है: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
सरकार ने करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये का काला धन बरामद किया है। 4,600 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति कुर्क की गई: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
यात्रियों की भीड़भाड़ की शिकायतों के बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल 3 का औचक दौरा किया
महाराष्ट्र | सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR)-भारत के अनुसार, मुंबई में वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में है।
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पेशी के लिए अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं
भोपाल-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का ट्वीट सामने आया है। पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के विवादित बोल पर ट्वीट किया है। PM की हत्या के लिए जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उकसाना गंभीर और निंदनीय है। क्या हाल ही में MP से निकली है राहुल गांधी की ‘भारत तोड़ो यात्रा’क्या यात्रा में इस साजिश की तैयारी हुई? इसकी जांच होनी चाहिए
गांधीनगर | बीजेपी नेता भूपेंद्र पटेल आज पीएम मोदी और बीजेपी के नेतृत्व वाले राज्यों के सीएम की मौजूदगी में लगातार दूसरी बार गुजरात के सीएम पद की शपथ लेंगे.
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने "मेडिकल बॉन्ड पॉलिसी" का मामला उठाने के लिए राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया
सरकार ने करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये का काला धन बरामद किया है। 4,600 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति कुर्क की गई: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
जैकलीन फर्नांडीज 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची। पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडीज पर लगे आरोपों पर सुनवाई 12 दिसंबर के लिए टाली थी।
गांधीनगर (गुजरात): भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में आज शपथ लेंगे जिसके मद्देनज़र हेलीपैड ग्राउंड में तैयारियां चल रही हैं।
PM का विजन है कि सरकार शॉर्ट की राजनीतिक से नहीं बल्कि सुशासन से चलनी चाहिए।एक PM थे राजीव गांधी उन्होंने कहा था 1रु. में 85पैसे लोग रास्ते में ही खा जाते हैं केवल 15पैसे ज़मीन तक पहुंच पाते हैं पर आज 100% हकदार हैं उनके खाते में पैसे पहुंच रहे हैं:केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
जगदलपुर-
ईस्ट कॉस्ट जोन के DRM अनूप सतपथी पहुंचे जगदलपुर
रेलवे स्टेशन में चल रहे कार्यों का लिया जायजा
गुणवत्ता विहीन कार्यों पर जताई नाराजगी
ठेकेदार का पेमेंट रोकने दिए निर्देश
दो दिवसीय बस्तर दौरे पर हैं रेलवे के DRM
जबलपुर-
ट्रेन रद्द होने पर यात्रियों को दी जाए क्षतिपूर्ति
उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण में याचिका दायर
नागरिक उपभोक्ता मंच ने दायर की याचिका
याचिका में कहा गया
केवल टिकिट के पैसे रिफंड करने से
रेलवे की जिम्मेदारी नहीं होती समाप्त
बिलासपुर-
80 लाख रुपए गबन की आरोपी महिला कैशियर गिरफ्तार
खाताधारक किसानों के फर्जी हस्ताक्षर कर निकाले थे 80 लाख रुपए
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मंडी शाखा का है मामला
धोखाधड़ी का पुलिस ने केस किया है दर्ज
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनावों पर चर्चा के लिए आज AICC कार्यालय में कर्नाटक के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक बुलाई। इसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।
भोपाल-
नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल का दिखने लगा असर
सफाई व्यवस्था हुई बाधित
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाहन के पहिये भी थमे
इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े वाहनों के पहिये भी थमे
सफाई कर्मीयों ने सुबह से शहर में नही लगाई झाड़ू
सभी जोन कार्यालय पर कर्मचारी कर रहे है प्रदर्शन
राजधानी भोपाल की सभी शहरी सुविधाएं हुई ठप्प
6 सूत्रीय प्रमुख मांगों को लेकर काम बंद हड़ताल
जोन और वार्ड कार्यालय समेत नगर निगम मुख्यालय में काम ठप्प.
नियमितीकरण, सीधी भर्ती, कर्मचारियों के वेतन
PF समेत 6 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल
ग्वालियर-
13 साल की नाबालिग को पुलिस ने कराया मुक्त
बंधक बनाकर वेश्यावृत्ति कराने की मिली थी सूचना
नाबालिग गुजरात की है रहने वाली
कामकाज के नाम पर लेकर आए थे
मां और मामा ने थाने में की थी शिकायत
पुरानी छावनी थाना पुलिस की कार्रवाई
कवर्धा-
बाइक सवार को अज्ञात वाहन में मारी टक्कर
एक युवक की मौत, दूसरे युवक की हालत गम्भीर
सहसपुर लोहारा थाना के ग्राम रनवीरपुर गाँव का मामला
#WATCH वाराणसी (यूपी): केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा आयोजित टेबल टेनिस के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के साथ टेबल टेनिस खेला। pic.twitter.com/2ubGSY65zt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2022
ग्वालियर । 13 साल की नाबालिग को पुलिस ने कराया मुक्त
बंधक बनाकर वेश्यावृत्ति कराने की मिली थी सूचना
नाबालिग गुजरात की है रहने वाली
कामकाज के नाम पर लेकर आए थे
मां और मामा ने थाने में की थी शिकायत
पुरानी छावनी थाना पुलिस की कार्रवाई
वाराणसी (यूपी): केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा आयोजित टेबल टेनिस के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत की और उनके साथ टेबल टेनिस खेला।
वाराणसी (यूपी): केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा आयोजित टेबल टेनिस के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत की और उनके साथ टेबल टेनिस खेला। pic.twitter.com/QMvNwpxoT5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2022
राजिम : नाबालिक का अपहरण व दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ़्तार
फिंगेश्वर पुलिस ने की कार्रवाई
SP निर्देश पर पुलिस ने की कार्रवाई
चंगोरा भांठा रायपुर में घेराबंदी कर
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश, 1950 और संविधान (अनुसूचित जनजाति) (यूपी) आदेश, 1967 में संशोधन करने के लिए राज्यसभा में 'संविधान (एससी और एसटी) आदेश (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2022' पेश करेंगे। लोकसभा पहले ही विधेयक पारित कर चुकी है।
जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश, 1950 और संविधान (अनुसूचित जनजाति) (यूपी) आदेश, 1967 में संशोधन करने के लिए राज्यसभा में 'संविधान (एससी और एसटी) आदेश (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2022' पेश करेंगे।
लोकसभा पहले ही विधेयक पारित कर चुकी है।
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/qgp76tIFWr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2022
ऊर्जा संरक्षण अधिनियम, 2001 में संशोधन के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के.सिंह आज राज्यसभा में 'ऊर्जा संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2022' पेश करेंगे। लोकसभा पहले ही विधेयक पारित कर चुकी है।
ऊर्जा संरक्षण अधिनियम, 2001 में संशोधन के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के.सिंह आज राज्यसभा में 'ऊर्जा संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2022' पेश करेंगे।
लोकसभा पहले ही विधेयक पारित कर चुकी है।
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/aDALwGEpwC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2022
तमिलनाडु: बारिश के बाद कोयंबटूर शहर में कोहरा छाया हुआ है।
तमिलनाडु: बारिश के बाद कोयंबटूर शहर में कोहरा छाया हुआ है। pic.twitter.com/5WKHDexZ0T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2022
बलौदाबाजार : जंगली सुअर घुसा पलारी के पौश इलाके में
जंगली सुअर जमकर मचाया उतपात
वन विभाग की टीम ने पकड़ा
कोरिया : 15 हाथियों का दल कर रहा विचरण
ओदारी के जंगल मे कर रहा है विचरण
एक हफ्ते से घूम रहा है दल
हाथी दल का वीडियो आया सामने
इधर 40 हाथियों का दल अलग कर रहा विचरण
गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में कर रहा विचरण
ग्वालियर : 60 करोड़ वसूली के लिए RRC आज होगी जारी
बिलौआ-रफादपुर की खदानों के मामले में होगी जारी
कलेक्टर कोर्ट की ओर से 60 करोड़ का जुर्माना देने की थी कार्रवाई
नेता-ठेकेदारों ने एक रूपया जमा नहीं किया
6 खदान संचालकों में कांग्रेस महासचिव सुनील शर्मा सहित ठेकेदार शामिल
ग्वालियर : प्रीतम लोधी का OBC महासभा से निष्कासन का मामला
OBC महासभा ने कमेटी गठित की
तीन सदस्य जांच कमेटी गठित की
तीन सदस्य जांच कमेटी करेगी घटनाक्रम की जांच
ग्वालियर : अंचल में 15 दिसंबर के बाद बढ़ेगी ठंड
बंगाल की खाड़ी से नमी आने से बढ़ा तापमान
ग्वालियर में रात का तापमान बढ़कर 9 डिग्री पहुंचा
दिन का तापमान भी 2 डिग्री बढ़कर 28 डिग्री पहुंचा
ग्वालियर में में रात का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री पर रहा
जबलपुर : गोबर से होगा बायो CNG का उत्पादन
150 टन गोबर से होगा करीब 24 सौ किलो बायो CNG का उत्पादन
परियट इलाके में बायो CNG प्लांट बनाने का काम हुआ शुरू
डेरियों से निकलने वाले गोबर का बायो CNG बनाने में होगा इस्तेमाल
इंदौर : राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी की रिपोर्ट
सरकारी स्कूलों की तिमाही रिपोर्ट
28 वें स्थान पर पहुंचा इंदौर
टॉप टेन से बाहर
इंदौर : रुठियाई मक्सी रेलखंड में ब्लॉक
मंगलवार को कोटा इंदौर कोटा एक्सप्रेस रहेगी निरस्त
यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी
इंदौर ; स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ का आंदोलन आज
नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन MGM मेडिकल कॉलेज में डीन को देगा ज्ञापन
लंबित मांगों को लेकर आंदोलन शुरू
जांजगीर । नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख की ठगी
आरोपी युवक सम्राट दिवाकर के खिलाफ FIR
कोरबा जिले का रहने वाला है आरोपी युवक
सिटी कोतवाली थाने में दर्ज हुई FIR
भोपाल । स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ का चरणबद्ध आंदोलन आज से
मंत्रालय के सामने काले गुब्बारे छोड़कर आंदोलन की करेंगे शुरुआत
स्वास्थ्य विभाग के 13 कर्मचारी संगठन एक साथ स्वास्थ्य,चिकित्सा शिक्षा
आयुष के कर्मचारियों की मांगों को लेकर कर रहे है आंदोलन
मांगे पूरी नहीं होने पर 20 दिसंबर से जाएंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
वेतनमान,नियमितीकरण, 90% वेतनमान पॉलिसी, पदनाम परिवर्तन
पदोन्नति, संचालनालय निर्माण जैसी मांगों को लेकर आंदोलन
भोपाल । प्राथमिक शिक्षकों की लिस्ट अब 30 दिसंबर तक होगी अपलोड
शिक्षक भर्ती को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग का अहम फैसला
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए क्वालीफाई कर चुके
उम्मीदवारों की लिस्ट 30 दिसंबर को पोर्टल पर होगी अपलोड
पहले 8 दिसंबर को अपलोड की जाने की लिस्ट
बैतूल : डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर मकान में घुसा
टैंकर से हो रहा है डीजल का रिसाव
मौके पर ग्रामीणों की लगी भीड़
दुर्घटना के बाद टैंकर में फसा ड्रायवर
स्थानीय लोगो की मदद से घायल को निकाला जा रहा बाहर
घायल को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज गया
मकान के लोग सुरक्षित
बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के गोराखार का मामला
सरगुज़ा : अंबिकापुर पीजी कॉलेज में आज से शुरू होगा खेल महोत्सव
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत करेंगे आयोजन का शुभारंभ
छग ओलंपियाड और खेल महोत्सव में होंगे खिलाड़ी शामिल
4 दिनों तक आयोजित होगा खेल महोत्सव
चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल
सरगुज़ा । पटवारियों ने दी है भुइयां एप के बहिष्कार की चेतावनी
एप में लगातार गडंबड़ी आने से परेशान है पटवारी
किसानों का रकबा दुरुस्त करने के बाद भी
रकबे में आ रहा अंतर
शासन से एप में जल्द सुधार की की मांग
12 से 16 दिसम्बर तक एप में कोई काम नही करेंगे पटवारी
सरगुज़ा : मैंडुस तूफान का दिख रहा सरगुज़ा में असर
बादलों से ढका आसमान
ठंड से मिली थोड़ी राहत
अधिकतम तापमान में हुई वृद्धि
भोपाल : बहुचर्चित बिलाबॉन्ग स्कूल मामले कोर्ट आज सुनाएगी सजा
बस ड्राइवर और बस की आया पर सिद्ध हुआ है आरोप
स्कूल बस में मासूम के साथ किया गया था दुष्कर्म
बस ड्राइवर ने मासूम के साथ किया था दुष्कर्म
फास्टट्रैक कोर्ट में चल रहा है केस.
रायपुर : परीक्षा पर चर्चा के लिए 30 दिसंबर तक होगा रजिस्ट्रेशन
नौवीं से बारहवीं तक के छात्र पालक और शिक्षक करा सकते है रजिस्ट्रेशन
छात्र पीएम मोदी से प्रश्न भेज कर पूछ सकते हैं सवाल
बोर्ड परीक्षा से पहले पीएम मोदी करते हैं छात्रों से बातचीत
छात्रों का हौसला अफजाई करने के लिए परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्र
ग्वालियर : पति ने पत्नी के अश्लील वीडियो किये वायरल
पत्नी ने पति के खिलाफ FIR कराई दर्ज
दहेज़ के केस राजीनामा न करने से नाराज़ था पति
पत्नी ने केस वापस नही लिया तो पति ने वीडियो किया वायरल
ग्वालियर थाना की मछली मंडी इलाके की घटना
ग्वालियर थाना पुलिस ने आरोपी पति पर केस दर्ज किया
भोपाल- सीएम शिवराज सिंह चौहान का गुजरात दौरा आज, भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे सीएम शिवराज, सुबह 11:30 बजे भोपाल से अहमदाबाद रवाना होंगे सीएम, दोपहर 12:30 बजे अहमदाबाद पहुचेंगे सीएम, अहमदाबाद से शाम 5 बजे भोपाल लौटेंगे सीएम.
जबलपुर- पश्चिम मध्य रेलवे ने 2 लाख 50 हजार रुपए वसूला जुर्माना, ट्रेनों में बिना टिकिट यात्रा करने वालो से वसूला जुर्माना, जबलपुर मंडल में आधा दर्जन ट्रेनों की गई कार्रवाई, 350 यात्रियों से वसूला गया जुर्माना.
रायपुर -प्रदेश में आज भी बारिश के आसार, बस्तर संभाग के कुछ स्थानों पर वर्षा की संभावना, उत्तरी भाग में भी आंशिक बादल रहेंगे, न्यूनतम तापमान में हो सकती है वृद्धि.
केंद्र की अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर दिल्ली हाई कोर्ट में आज सुनवाई
आज कल लोगों को रोज़ CM बदलकर सोने की आदत हो गई है। BJP के CM जनता के हित में काम करने वाले होंगें, यह हमारी विचारधारा रही है। हस सब टीम की तरह काम करते हैं, किसी फेसबुक, ट्वीटर के माध्यम से निर्णय नहीं लेते। मज़े लेने वाले लोग मज़े लेते हैं:हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर
राष्ट्रपति बाइडेन बोले- यूक्रेन को दी मदद के लिए प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने बोला शुक्रिया
गुजरात: कैबिनेट में शपथ लेने के लिए अब तक 12 विधायकों के पास फोन आए
शिवसेना चुनाव चिन्ह विवाद मामले में चुनाव आयोग करेगा आज सुनवाई
India news today in hindi 12 December: गुजरात। नया इतिहास रचने के बाद गुजरात में एक बार फिर आज भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत है कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।