India news today in hindi 11 january : जिस देश की पीढ़ी को अपनी विरासत पर गर्व नहीं होता है, वो कभी देश को महान नहीं बना सकती। गुलामी के काल में प्रस्थापित,परंपरा, मान्यता और सोच को लेकर जो चलते हैं वो राजनीतिक गुलामी से मुक्त हो सकते हैं मगर देश की सोच को गुलामी से मुक्त नहीं कर सकते: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
जिस देश की पीढ़ी को अपनी विरासत पर गर्व नहीं होता है, वो कभी देश को महान नहीं बना सकती। गुलामी के काल में प्रस्थापित,परंपरा, मान्यता और सोच को लेकर जो चलते हैं वो राजनीतिक गुलामी से मुक्त हो सकते हैं मगर देश की सोच को गुलामी से मुक्त नहीं कर सकते: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह pic.twitter.com/Cbyu3zPSka
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2023
जियो 5G लॉन्च पर उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड वासियों और देहरादून के लोगों को बधाई दी
देहरादून में जियो 5G के शुभारंभ पर मैं जियो, उत्तराखंड वासियों और देहरादून के लोगों को बधाई देता हूं। यह महत्वपूर्ण उपल्ब्धि है। इससे सभी को काफी फायदा होगा। राज्य में मोबाइल और डेटा कनेक्टिविटी पहुंचाने में जियो हमेशा आगे रहा है: जियो 5G लॉन्च पर उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ।
सीएम श्री @ChouhanShivraj से चर्चा में रिलायंस इंडस्ट्रीज के श्री निखिल आर. मेसवानी ने कहा कि सेवा क्षेत्र में निवेश से आर्थिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। अत: रिलायंस समूह संपूर्ण प्रदेश में तहसील स्तर तक वर्ष के अंत तक 5जी सुविधा उपलब्ध करवाएगा। #FutureReadyMadhyaPradesh #InvestMP https://t.co/VY0tdT8UFL
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 11, 2023
विकसित भारत निर्माण में मध्य प्रदेश की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। आस्था-अध्यात्म से लेकर पर्यटन तक, कृषि से लेकर शिक्षा और स्किल विकास तक मध्य प्रदेश अजब, गजब और सजग भी है: मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Follow us on your favorite platform:
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर महाकुंभ पहुंचे
7 hours agoभारत को जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वह सब…
7 hours agoआतिशी ने एक सप्ताह में 40 लाख रुपये जुटाने का…
7 hours ago