पंजाब: अमृतसर में मुठभेड़ के बाद 2 गैंगस्टर गिरफ्तार, 5 पिस्टल और कारतूस बरामद
Home » Top-news » India news today in hindi 02 December: Reservation Amendment Bill passed unanimously in the assembly
India news today in hindi 02 December: रायपुर- विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक पर चर्चा खत्म हुई। आरक्षण संशोधन विधेयक सर्वानुमति से पारित। अब छत्तीसगढ़ में कुल आरक्षण 76% हुआ। अब अनुसूचित जनजाति को 32% आरक्षण मिलेगा। अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण मिलेगा। अनुसूचित जाति को 13% आरक्षण मिलेगा, वहीं सामान्य EWS वर्ग को 4% आरक्षण मिलेगा। पास विधेयक को राज्यपाल के पास आज ही भेजा जाएगा। 3 वरिष्ठ मंत्री राज्यपाल का हस्ताक्षर कराने जाएंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा के दौरान CTET परीक्षार्थियों ने किया हंगामा
मुजफ्फरपुर: CTET(केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) परीक्षार्थियों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जनसभा के दौरान हंगामा किया।
#WATCH मुजफ्फरपुर: CTET(केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) परीक्षार्थियों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जनसभा के दौरान हंगामा किया। pic.twitter.com/LHPyFpljbz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2022
हमनें 5 लाख युवाओं को नौकरी दी… सपा की सरकार की तरह नहीं कि चाचा-भतीजा वसूली के लिए निकल जाएं: सीएम योगी आदित्यनाथ
हमनें इज ऑफ लिविंग को आसान किया, हर व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया, 5 लाख युवाओं को नौकरी दी…सपा की सरकार की तरह नहीं कि चाचा-भतीजा वसूली के लिए निकल जाएं: रामपुर में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
हमने इज ऑफ लिविंग को आसान किया, हर व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया, 5 लाख युवाओं को नौकरी दी…सपा की सरकार की तरह नहीं कि चाचा-भतीजा वसूली के लिए निकल जाएं: रामपुर में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/qMryeabg7k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2022
India news today in hindi 02 December: गुजरात में पीएम मोदी के “सबसे बड़े और सबसे लंबे” रोड शो में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया
भारतीय न्यायालयों और कानूनी प्रणाली की पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियों में क्षेत्रीय भाषाएँ होनी चाहिए। मैंने मुख्य न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीशों, उच्च न्यायालयों के सभी मुख्य न्यायाधीशों से बात की है कि भविष्य में हमें स्थानीय भाषाओं को प्राथमिकता देनी चाहिए: केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू
तमिलनाडु में, मद्रास उच्च न्यायालय और तमिलनाडु की सभी जिला अदालतों और अधीनस्थ अदालतों में तमिल भाषा को केंद्र में लेते हुए देखकर हमें गर्व होगा: चेन्नई में तमिलनाडु डॉ अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी के 12वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू
Indian Courts and legal system must have regional languages in their curricular activities. I have spoken to the Chief Justice, senior judges of Supreme Court, all Chief Justices of High Courts that in future we must give priority to local languages: Union Law Min Kiren Rijiju pic.twitter.com/jma4jWclEe
— ANI (@ANI) December 2, 2022
अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर मामला: सुप्रीम कोर्ट 6 दिसंबर को क्रिश्चियन मिशेल की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा
AgustaWestland VVIP Chopper case: SC to hear on December 6 Christian Michel's bail pleas
Read @ANI Story | https://t.co/wYlAt4vGHk#AugustaWestland #SupremeCourt #ChristianMichel pic.twitter.com/71TT7yn78W
— ANI Digital (@ani_digital) December 2, 2022
रायपुर। आरक्षण संशोधन विधेयक लेकर मंत्री पहुंचे राजभवन, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर पहुंचे राजभवन, अमरजीत भगत, कवासी लकमा, शिव डहरिया भी पहुंचे, राज्यपाल से हस्ताक्षर के लिए पहुंचे राजभवन
एमसीडी चुनाव के बाद 5 दिसंबर को एमसीडी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि, कक्षाएं उपलब्ध शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन मोड में संचालित की जा सकती हैं
MCD schools to be closed on December 5 following MCD elections. However, classes can be conducted by available teachers in online mode pic.twitter.com/uyAnm7JS75
— ANI (@ANI) December 2, 2022
कोरियाई YouTuber ने 'दो भारतीय नायकों' के साथ लंच किया, जिन्होंने मुंबई की घटना के दौरान उसे 'बचाया'
Korean YouTuber has lunch with 'two Indian heroes' who 'saved' her during Mumbai incident
Read @ANI Story | https://t.co/YHIXHgUvvm#KoreanYoutuber #HyojeongPark #Mumbai pic.twitter.com/X5uacHGh83
— ANI Digital (@ani_digital) December 2, 2022
कोलकाता, पश्चिम बंगाल | बीएसएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को 4.20 करोड़ रुपये मूल्य के 8.3 किलोग्राम सोने के बिस्कुट के साथ गिरफ्तार किया है, जो एक वाहन को रोककर बांग्लादेश में माल पहुंचाकर लौट रहा था: राजेश कुमार, डीआईजी दक्षिण बंगाल, बीएसएफ
Kolkata, West Bengal | BSF has arrested one person with 8.3 kg gold biscuits worth Rs 4.20 crore after intercepting a vehicle that was returning after delivering goods in Bangladesh, on basis of secret information: Rajesh Kumar, DIG South Bengal, BSF pic.twitter.com/K2ksv8H1AQ
— ANI (@ANI) December 2, 2022
भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व नेता जयवीर शेरगिल ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.
शेरगिल को आज भाजपा का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया।
Former Congress leader Jaiveer Shergill, who has joined Bharatiya Janata Party, meets party president JP Nadda.
Shergill was appointed as the national spokesperson of the BJP today. pic.twitter.com/EJxbTXSyF6
— ANI (@ANI) December 2, 2022
जेद्दा से कोझिकोड जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान को हाइड्रोलिक सिस्टम फेल होने के कारण कोच्चि की ओर मोड़ दिया गया। फ्लाइट कोच्चि में सभी यात्रियों के साथ सुरक्षित उतरी: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA)
Kozhikode-bound SpiceJet flight from Jeddah diverted to Kochi due to hydraulic system failure. The flight landed safely with all passengers at Kochi: Directorate General of Civil Aviation (DGCA)
— ANI (@ANI) December 2, 2022
जबलपुर- स्कूटर से शराब तस्करी। बैलेंस बिगड़ने पर गिरी स्कूटर। सड़क पर बिखर गईं शराब की बोतलें। स्थानीय लोगों ने बनाया घटना का वीडियो। वीडियो बनता देख बोतलें समेटकर कर भागा युवक। 4 पेटी शराब की तस्करी करता दिखा युवक। लोगों ने लूट लीं सड़क पर गिरी कुछ बोतलें। गोहलपुर थाना क्षेत्र की अमखेरा रोड की घटना।
भोपाल। 1 मार्च से शुरू होंगी 10वीं की बोर्ड परीक्षा। 2 मार्च से शुरू होंगी 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं। मप्र में बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी। 27 मार्च तक चलेंगी 10वीं की परीक्षा। 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 अप्रैल को होगी खत्म।
रायपुर- विस में आरक्षण संशोधन विधेयक पर चर्चा खत्म। आरक्षण संशोधन विधेयक सर्वानुमति से पारित। अब छत्तीसगढ़ में कुल आरक्षण 76% हुआ। अब अनुसूचित जनजाति को 32% आरक्षण मिलेगा। अब अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण मिलेगा। अनुसूचित जाति को 13% आरक्षण मिलेगा। सामान्य EWS वर्ग को 4% आरक्षण मिलेगा। पास विधेयक को राज्यपाल के पास आज ही भेजेंगे। 3 वरिष्ठ मंत्री राज्यपाल का हस्ताक्षर कराने जाएंगे।
आज अहम दिन इसलिए है क्योंकि मैं आज से नकारात्मक राजनीति से सकारात्मक राजनीति की ओर जा रहा हूं, चमचागिरी पथ से कर्तव्य पथ की ओर जा रहा हूं: भाजपा में शामिल होने पर जयवीर शेरगिल, दिल्ली
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में रोड शो के दौरान भद्रकाली मंदिर में पूजा की।
रायपुर। विस में आरक्षण संशोधन विधेयक पर चर्चा जारी। चर्चा में शामिल CM भूपेश बघेल ने कहा। हम भानुप्रतापपुर चुनाव के लिए सत्र नहीं बुलाए। भानुप्रतापपुर कांग्रेस की सीट थी और रहेगी। विशेष सत्र वंचित वर्गों के हित के लिए बुलाए है। हम जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण देंगे। SC वर्ग की जनसंख्या बढ़ी तो 16% आरक्षण देंगे। सभी दलों के विधायक राष्ट्रपति,PM के पास चलते है। 9वीं अनुसूची में शामिल कराने की मांग करेंगे। इससे सभी वर्गों को आरक्षण का लाभ मिलेगा। आज ही विधेयक पर राज्यपाल से हस्ताक्षर कराएंगे।
मुरैना - त्रेतायुगीन प्राचीन शनि मंदिर भी होगा विकसित। महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर होगा डेवलप। करोड़ों रुपए का कराया जाएगा निर्माण कार्य। भव्य गेट और परिक्रमा का कराया जाएगा निर्माण। बैठक में नरेंद्र सिंह तोमर ने दिए निर्देश। हैती पर्वन पर स्थित है प्राचीन शनि मंदिर। शनि सिगनापुर में स्थापित एक शिला यहीं से संबंधित।
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में रोड शो किया।
#WATCH गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में रोड शो किया। #GujaratAssemblyPolls
(सोर्स: DD) pic.twitter.com/rk6TOe2L2Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2022
रायपुर: विस में आरक्षण संशोधन विधेयक पर चर्चा जारी। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा। क्वांटिफाइबल डाटा आयोग की रिपोर्ट पेश नहीं हुई। बिना डाटा के आधार पर विधेयक लाया गया। SC को 13 की जगह 16% आरक्षण मिले। सरकार ने कोर्ट में मजबूती से पक्ष नहीं रखा। राज्य सरकार अपने लोगों से आरक्षण रद्द करवाती है। कांग्रेस सरकार में 1258 बेरोजगारों ने सुसाइड किया।
मुजफ्फरपुर: CTET(केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) परीक्षार्थियों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जनसभा के दौरान हंगामा किया।
#WATCH मुजफ्फरपुर: CTET(केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) परीक्षार्थियों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जनसभा के दौरान हंगामा किया। pic.twitter.com/LHPyFpljbz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2022
गुवाहाटी। आप मुस्लिम हैं और हम लोग हिंदु हैं। क्या हमें आपसे सीखना पड़ेगा? ये भगवान राम और देवी सीता का देश है। यहां बांग्लादेशी लोगों का कोई स्थान नहीं है।अगर आपको ऐसा बयान देना है तो बांग्लादेश में जाकर दें: AIUDF अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल के बयान पर BJP विधायक दिगंत कलिता, गुवाहाटी
जांजगीर। कार ने बाइक सवार 3 लड़कों को कुचला। 1 लड़के की मौत, 2 गम्भीर रूप से घायल। घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया। मुलमुला के मुरलीडीह गांव का मामला। मौके पर तनाव, शव रखकर प्रदर्शन। मुआवजे की कर रहे मांग।
आप मुस्लिम हैं और हम लोग हिंदु हैं। क्या हमें आपसे सीखना पड़ेगा? ये भगवान राम और देवी सीता का देश है। यहां बांग्लादेशी लोगों का कोई स्थान नहीं है।अगर आपको ऐसा बयान देना है तो बांग्लादेश में जाकर दें: AIUDF अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल के बयान पर BJP विधायक दिगंत कलिता, गुवाहाटी
आप मुस्लिम हैं और हम लोग हिंदु हैं। क्या हमें आपसे सीखना पड़ेगा? ये भगवान राम और देवी सीता का देश है। यहां बांग्लादेशी लोगों का कोई स्थान नहीं है।अगर आपको ऐसा बयान देना है तो बांग्लादेश में जाकर दें: AIUDF अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल के बयान पर BJP विधायक दिगंत कलिता, गुवाहाटी https://t.co/HREYxrkiA7 pic.twitter.com/zt3gaP2txP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2022
आंध्र प्रदेश: विजयवाड़ा में एक रेस्तरां ने 5 पैसे में लोगों को असीमित थाली दी। रेस्तरां मालिक ने कहा,"हमने रेस्तरां 2 महिने पहले शुरू किया था और यह प्रचार के लिए इस्तेमाल किया था। हमें इतनी भीड़ की उम्मीद नहीं थी। यह शुरू के 50 लोगों के लिए मुफ्त थी और बाद में 50% की छूट दी थी।"
विधि आयोग की 2018 की रिपोर्ट में कहा गया है कि समान नागरिक संहिता (UCC) की ज़रूरत नहीं है। चुनाव के वक्त यही मुद्दा उठाते हैं जो ध्रुवीकरण को प्रोत्साहन देता है: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश, आगर मालवा, मध्य प्रदेश
आजादी के बाद सबसे कठिन यात्रा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा है। कांग्रेस का त्याग और बलिदान का इतिहास रहा है। इसकी बड़ी खुशी है कि वे राजस्थान में प्रवेश करने जा रहे हैं। सभी प्रदेशवासी 4 तारीख को राहुल गांधी के आने का इंतजार कर रहे हैं: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
#WATCH दिल्ली: कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के बाद अभिनेत्री नोरा फतेही दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय से बाहर निकलीं।
#WATCH दिल्ली: कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के बाद अभिनेत्री नोरा फतेही दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय से बाहर निकलीं। pic.twitter.com/czuxq4h7Yg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2022
जम्मू-कश्मीर: पुलिस की संयुक्त टीम और 8 RR(राष्ट्रीय राइफल्स) ने उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर PoK से हथियारों और ड्रग्स की तस्करी के नापाक प्रयास को नाकाम कर दिया। हथियार, बारूद समेत प्रतिबंधित सामग्री के 10 पैकेट बरामद किए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर: पुलिस की संयुक्त टीम और 8 RR(राष्ट्रीय राइफल्स) ने उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर PoK से हथियारों और ड्रग्स की तस्करी के नापाक प्रयास को नाकाम कर दिया। हथियार, बारूद समेत प्रतिबंधित सामग्री के 10 पैकेट बरामद किए गए हैं। pic.twitter.com/wC2ol5QU8Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2022
परेश रावल ने 'मछली' वाले बयान पर किया पलटवार, बंगाली भावनाओं को आहत करने के लिए मांगी माफी
वो(हिंदु) 40 साल से पहले 2-3 गैरकानूनी तरीके से बीवियां रखते हैं। 40 साल के बाद बच्चा पैदा करने की क्षमता कहां रहती है...उनको मुसलमानों के फॉर्मूले को अपनाकर अपने बच्चों की 18-20 साल की उम्र में शादी करा देनी चाहिए: जनसंख्या वृद्धि पर मौलाना बदरुद्दीन अजमल, AIUDF अध्यक्ष
#WATCH वो(हिंदु) 40 साल से पहले 2-3 गैरकानूनी तरीके से बीवियां रखते हैं। 40 साल के बाद बच्चा पैदा करने की क्षमता कहां रहती है...उनको मुसलमानों के फॉर्मूले को अपनाकर अपने बच्चों की 18-20 साल की उम्र में शादी करा देनी चाहिए: जनसंख्या वृद्धि पर मौलाना बदरुद्दीन अजमल, AIUDF अध्यक्ष pic.twitter.com/pPZQHttrrv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2022
भाजपा की सरकार ने मैनपुरी जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विगत साढ़े पांच वर्ष में 37,500 से अधिक गरीबों को एक-एक आवास दिया है। 2,81,000 गरीबों के लिए एक-एक शौचालय भी डबल इंजन की भाजपा सरकार ने बनाए हैं: मैनपुरी में आयोजित एक जनसभा में CM योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश
यह सरकार ने 1 से 8वीं कक्षा के बच्चों के लिए योजना चलाई है। अध्यापकों ने दूध पीकर जांच भी की थी जिसके बाद बच्चों को दिया गया था। बच्चों ने पीते ही पेट दर्द की शिकायत की थी। हमने तुरंत बच्चों को अस्पताल लेकर आए। यह आज पहली बार बच्चों को पिलाया गया था: कार्यवाहक प्राचार्य नीलम
राजस्थान: सरकारी की 'बाल गोपाल योजना' के तहत हनुमानगढ़ के सेठ राधा किशन बिहाणी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बांटे गए दूध के पीने के बाद 16 छात्राएं कथित तौर पर बीमार हुईं।
भाजपा की सरकार ने मैनपुरी जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विगत साढ़े पांच वर्ष में 37,500 से अधिक गरीबों को एक-एक आवास दिया है। 2,81,000 गरीबों के लिए एक-एक शौचालय भी डबल इंजन की भाजपा सरकार ने बनाए हैं: मैनपुरी में आयोजित एक जनसभा में CM योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश
रायपुर। BJP विधायक बृजमोहन अग्रवाल को चुनौती दी गई। मंत्री कवासी लखमा ने चुनौती देते हुए कहा कि भानुप्रतापपुर में कांग्रेस की जीत होगी। कांग्रेस चुनाव हारी तो मैं सदन नहीं आऊंगा। बृजमोहन अग्रवाल भी यह चुनौती स्वीकार करें। बृजमोहन भी कहें BJP हारी तो सदन नहीं आऊंगा।
कर्नाटक वक्फ बोर्ड ने कहा है कि वह मुस्लिम लड़कियों के लिए 10 कॉलेज खोलेगा। मैं उनसे अपील करूंगा कि वे अपने द्वारा बनाए गए कॉलेजों में हिंदू लड़कियों को प्रवेश दें। हम सभी लड़कियों को शिक्षित करना चाहते हैं: असम के करीमगंज में एआईयूडीएफ के अध्यक्ष और सांसद बदरुद्दीन अजमल
डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण बिल को परामर्श के लिए रखा गया है। हितधारकों की तरफ से काफी रुचि दिखाई जा रही है। हमने कई दौर की चर्चाएं की हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि परामर्श के बाद इस बिल को डिजिटल इंडिया एक्ट के साथ बजट सत्र में पेश करेंगे:MoS इलेक्ट्रॉनिक्स और IT राजीव चंद्रशेखर
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोजित्रा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
गुजरात चुनाव में हमें बहुमत मिलेगा: गुजरात के अरावली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
बैतूल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम सभा ली। भीमपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत निशाना में ली ग्राम सभा। सीएम ने ग्रामीणों को पेसा एक्ट के बारे में दी जानकारी। एक्ट में निहित सभी बिंदुओं पर विस्तार से समझाया। सीएम ने जनजातीय ग्रामीणों से कहा कि अब ग्राम पंचायत ही सब कुछ है। ग्राम कुंड बकाजन में आम सभा शुरू है।
छत्तीसगढ़| बस्तर जिले में खदान से चूना पत्थर निकालने के दौरान गिरने से सात लोगों की मौत हो गयी।
उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा में एक महिला ने अपनी झूठी मौत का नाटक कर एक अन्य महिला की हत्या की।सेंट्रल नोएडा ADCP साद मिया खान ने बताया, "पायल ने क्राइम डॉक्यूमेंट्री देखकर योजना बनाई थी। पायल शादी-शुदा है और बच्चे भी हैं। पायल और अजय ने घटना के बाद आर्य समाज में शादी भी की।"
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पर्थ स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन के दौरान टिप्पणी करते हुए दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया, रॉयटर्स की रिपोर्ट।
दिल्ली| स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज (एसआईएस), जेएनयू में दीवारों और फैकल्टी के कमरों को कल कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विकृत कर दिया गया था।
कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता जयवीर शेरगिल को भाजपा का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया।
हमने इज ऑफ लिविंग को आसान किया, हर व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया, 5 लाख युवाओं को नौकरी दी...सपा की सरकार की तरह नहीं कि चाचा-भतीजा वसूली के लिए निकल जाएं: रामपुर में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
भोपाल। 4 IPS अधिकारियों की नई पदस्थापना हुई। लोकायुक्त संगठन में बड़े बदलाव के साथ पदस्थापना की गई। लोकायुक्त DG कैलाश मकवाना बने पुलिस हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन। CM शिवराज के OSD योगेश चौधरी को लोकायुक्त DG बनाया गया। लोकायुक्त ADG केटी वाईफे को भी हटाया गया। नक्सल विरोधी अभियान के IG साजिद फरीद ससापु IG SAF बने।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व सांसद सुनील जाखड़ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य नियुक्त: भाजपा
चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने दिल्ली हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को पत्र लिखकर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है और आरोप सही पाए जाने पर जज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है... मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी 7 दिनों के भीतर आयोग को दी जानी चाहिए : एनसीडब्ल्यू
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) को एक मीडिया पोस्ट का पता चला है जिसमें एक राउज़ एवेन्यू अदालत के न्यायाधीश के अपने कमरे में कथित तौर पर एक महिला का यौन शोषण करने वाले आपत्तिजनक वीडियो की रिपोर्टिंग की गई है। आयोग ने मामले का संज्ञान लिया है: एनसीडब्ल्यू
इसके अलावा, नियोजन की गुणवत्ता में बहुत सुधार हुआ है, जिससे लागत का अनुकूलन हुआ है, जिससे आगे के कार्यान्वयन में समय की बचत हुई है। जब उच्चतम स्तर पर समीक्षा की जा रही थी, तो पूछा गया कि क्या इसका सामाजिक क्षेत्र में उपयोग किया जा सकता है: अनुराग जैन, डीपीआईआईटी सचिव
इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में पिछले एक साल में हमारे काम के सकारात्मक नतीजे मिले हैं। लोगों का मानना है कि जिस विजन के साथ इसे शुरू किया गया था, उसके मुकाबले नतीजे बेहतर हैं। विभागों के फीडबैक के अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर में लाभ हुआ है। इससे समय की बचत होती है: राष्ट्रीय रसद नीति पर डीपीआईआईटी सचिव
श्रद्धा मर्डर केस: आरोपी आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट पूरा हो चुका है.
गुजरात में पीएम मोदी के "सबसे बड़े और सबसे लंबे" रोड शो में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया
पुणे शहर में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत एस कोश्यारी के काफिले को काले झंडे दिखाने के लिए स्वराज्य संगठन के कुछ सदस्यों को पुणे पुलिस ने हिरासत में लिया। कुछ दिन पहले छत्रपति शिवाजी महाराज पर राज्यपाल कोश्यारी द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में काले झंडे दिखाए गए थे।
गायक जुबिन नौटियाल आज सुबह तड़के एक इमारत की सीढ़ी से गिरे जिससे उनकी कोहनी टूट गई, उनकी पसलियां टूट गईं और उनके सिर में चोट लग गई। उन्हें हाल ही में मुंबई के एक अस्पताल में ले जाया गया था। उनके दाहिने हाथ का ऑपरेशन होगा: जुबिन नौटियाल की पीआर टीम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में 4 रैलियां करेंगे। उनकी पहली रैली बनासकांठा के नाथपुरा गांव, दूसरी रैली पाटण के यूनिवर्सिटी ग्राउंड, तीसरी रैली आणंद के सीबी पटेल इंग्लिश मीडियम स्कूल और आखरी रैली अहमदाबाद के विक्रम मिल कंपाउंड में होगी।
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में युवतियों को जोश सातवें आसमां पर है। लोगों के साथ बसह करने के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखने को मिलते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राजधानी भोपाल में कुछ लड़कियां का गाली गलौज करते हुए नजर आ रही है। वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि लड़कियां सरेआम राजधानी के भोपाल में कितनी बदतमीजी से युवक से बहस कर रही है। इतना ही नहीं वह गंदी—गंदी गालियां देती हुई नजर आ रही है। यह वीडियो भोपाल वीआईपी रोड रेत घाट का बताया जा रहा है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुंबई में रक्षा शिपयार्ड पर रक्षा मंत्रालय के लिए सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की।
Defence Minister Rajnath Singh chairs the meeting of the Consultative Committee for the Ministry of Defence, on Defence Shipyards, at Mumbai. pic.twitter.com/fZJFnO0JyR
— ANI (@ANI) December 2, 2022
रायपुर- छग विधानसभा के दूसरे दिन की कार्यवाही
आरक्षण बिल सदन में रखने के पहले सदन में हंगामा
भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा
हम आरक्षण का समर्थन करते हैं लेकिन नियमों का उलंघन न हो
कानून या तो सुप्रीम कोर्ट में बनते हैं या सदन में
चुनाव जीतने के लिए नियमों की धज्जियां उड़ा रहें
संसदीय कार्यंमंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा
विपक्ष आरक्षण के मुद्दे से भाग क्यो रहे है
आप आरक्षण पर चर्चा चाहते हैं की नहीं ?
हम कानून के हिसाब से बिल ला रहे है
नेता पतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा
सार्थक चर्चा के बाद इस बिल का समर्थन भी करेंगे
कोई कानूनी अड़चन ना आए इसका ख्याल रखना चाहिए
सत्ता पक्ष के सदस्यों ने सदन में की नारेबाजी
आरक्षण बिल पारित करने को लेकर सदन में की नारेबाजी
कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए नोरा फतेही दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय पहुंचीं।
#WATCH | Nora Fatehi arrives at the Enforcement Directorate office in Delhi for questioning in Rs 200-crore money laundering case linked to conman Sukesh Chandrasekhar. pic.twitter.com/LwEOogQDTJ
— ANI (@ANI) December 2, 2022
गुरुवार को एक बार फिर से पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जिस की सूची जारी कर दी गई है। जारी सूची के तहत सभी अधिकारियों को प्रयागराज आगरा और गाजियाबाद में नवीन पदस्थापना सौंपी गई है।
श्वेता पांडे को सहायक पुलिस आयुक्त जनपद प्रयागराज, आनंद कुमार पांडे को सहायक पुलिस आयुक्त आगरा, भास्कर वर्मा को सहायक पुलिस आयुक्त गाजियाबाद, जग बहादुर यादव को सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज, पीयूष कांत राय को सहायक पुलिस आयुक्त आगरा और योगेंद्र कुमार को सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज नियुक्त किया गया है।
तमिलनाडु | एआईएडीएमके ने राज्य में संपत्ति कर वृद्धि, बिजली दरों में बढ़ोतरी, मूल्य वृद्धि और अन्य मुद्दों के खिलाफ कोयम्बटूर में भूख हड़ताल की।
विपक्ष के नेता और पार्टी के अंतरिम महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी भी हड़ताल में शामिल हुए।
Tamil Nadu | AIADMK holds a hunger strike in Coimbatore against the property tax hike, power tariff hike, price rise and other issues in the state.
LoP and party's interim general secretary Edappadi K Palaniswami also join the strike. pic.twitter.com/6BMUw5VAx9
— ANI (@ANI) December 2, 2022
आगर- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा
यात्रा के दौरान सुरक्षा जवान आपस में भिड़े
MP पुलिस का जवान,विशेष सुरक्षा दस्ते का जवान भिड़े
टी ब्रेक के दौरान दोनों जवानों में तीखी नोकझोख
अन्य सुरक्षाकर्मियों ने किया बीच बचाव
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिरासत में ले लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, गोल्डी को 20 नवंबर या इससे पहले डिटेन किया गया। हालांकि अभी तक इसके बारे में कैलिफोर्निया पुलिस ने औपचारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है।
मुरैना- कांग्रेस विधायक रविंद्र तोमर का बयान
रविंद्र तोमर ने सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप
जिले में BJP विधायकों के काम स्वीकृत किया गया
BJP विधायकों को 15-15 करोड़ के काम स्वीकृत
कांग्रेस विधायकों को विस क्षेत्र के लिए पैसा नहीं
जिले में जनता ने कांग्रेस के 4 विधायक चुने हैं
क्या उन्हें सरकार द्वारा कोई फंड नहीं मिलेगा
चारों विधानसभा में विकासकार्यों को रोका जा रहा
कांग्रेस पदयात्रा निकालेगी और आंदोलन करेगी
रायपुर- भाजपा विधायक दल की बैठक शुरु
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के कक्ष में हो रही बैठक
आरक्षण को लेकर लाए जाने वाले संशोधन प्रस्ताव पर चर्चा
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, रमन सिंह मौजूद
धरमलाल कौशिक, वरिष्ठ विधायक पुन्नूलाल मोहले
सौरभ सिंह, रंजना साहू और ननकीराम कंवर मौजूद
अंबिकापुर- दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन के इंजन में आई खराबी
करंजी स्टेशन के पास करीब 3 घंटे से बंद पड़ी है ट्रेन
ट्रेन के खराब होने से सैकड़ों यात्री हो रहे परेशान
करीब 8 बजे अंबिकापुर स्टेशन पहुंचती है ट्रेन
इंजन कांटेक्ट वायर टूटने के कारण बंद पड़ा इंजन
रेलवे की टीम मौके पर पहुंची, मरम्मत कार्य जारी
भोपाल- पर्यटन स्थलों की सैर कराने चलेगी हो-हो बसें। भोपाल और इंदौर में चलेंगी हो-हो बसे। दोनों शहरों में चलाई जाएंगी 4-4 बसें। अन्य शहरों में भी चलाई जाएंगी यही बसें। नगरीय प्रशासन, पर्यटन का संयुक्त पायलेट प्रोजेक्ट।
सतना- शराब दुकान में युवक ने की फायरिंग। देर रात शराब दुकान कर्मचारी बाल बाल बचे। फायरिंग घटना CCTV के कैद। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस। बाबूपुर चौकी क्षेत्र का मामला।
भोपाल- पंचायतों को स्वच्छ बनाने अभियान। स्वच्छ बनाने चलाया जाएगा मातृभूमि अभियान। भोपाल जिले में चलाया जाएगा अभियान। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जारी किया आदेश।
भोपाल- मैहर में होगा पेंशन महाकुंभ। 4 दिसंबर को मैहर में जुटेंगे प्रदेशभर से पेंशनर्स। पुरानी पेंशन स्कीम बहाली को लेकर जुटेंगे पेंशनर्स। सभी कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी भी होंगे शामिल।
गरियाबंद- ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम। मैनपुर कला और आसपास के ग्रामीण कर रहे आंदोलन। 3 साल से क्षतिग्रस्त पुल, सलप जलाशय बनाने की मांग। मैनपुर-देवभोग के बीच NH-130C पर लगाया जाम। SDM-SDOP ग्रामीणों को समझाने में जुटे। टूटे पुल और जलाशय पर पहले भी कर चुके हैं आंदोलन।
उनके पास स्कूल भवन नहीं है। वे किसी के घर के एक कमरे में पढ़ते हैं। हमने उच्च अधिकारियों को ऐसे 20 स्कूलों की सूची भेजी है: भारत भूषण, अंचल शिक्षा अधिकारी, उधमपुर
जम्मू और कश्मीर | सदल (नरोरा), उधमपुर जिले के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के छात्र, स्कूल भवन के अभाव में किराए के कमरे में अध्ययन करते हैं। उनकी शिक्षिका कांता देवी कहती हैं, "स्कूल 2015 में शुरू हुआ था और अब हमारे पास 27 छात्र हैं। सबसे बड़ी समस्या यह है कि हमारे पास कोई स्कूल भवन या वॉशरूम नहीं है"
J&K | Students of a govt primary school in Sadal (Narora),Udhampur dist study in a rental room, in the absence of a school building
Their teacher Kanta Devi says, "The school started in 2015 & we have 27 students now. Biggest issue is that we have no school building or washroom" pic.twitter.com/urv3L0IxvS
— ANI (@ANI) December 2, 2022
बिहार | पटना के पालीगंज में आबकारी विभाग की हिरासत में शराब पार्टी करने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी हमें मिली है। हम इसे सत्यापित करने गए और उन्हें शराब पीते हुए पाया। सभी कैदी हैं। उन्हें शराब कैसे मिली और अन्य चीजें जांच का हिस्सा हैं: एसडीपीओ, पालीगंज।
रायपुर- आरक्षण को लेकर मंत्री कवासी लखमा का बयान। आज आरक्षण देने के मामले में नया रिकॉर्ड दर्ज होगा। सत्र आयोजन कर आरक्षण देने वाले पहले CM बनेंगे भूपेश बघेल। विशेष विधानसभा सत्र का आयोजन कर देंगे आरक्षण।
CM भूपेश बघेल के पुरखे आदिवासी रहे होंगे। तभी उनका आदिवासी के प्रति दिल खुला है।
भोपाल- सिर्फ सील साइन नहीं अब देना होगा एंट्री नंबर। पुलिस सिस्टम को लेकर राज्य सूचना आयोग का फैसला। थाने में दर्ज शिकायत का दर्ज करना होगा एंट्री नंबर। दर्ज शिकायत पर हुई कार्रवाई की ली जा सकेगी जानकारी। राज्य सूचना आयुक्त ने DGP को निर्देश किया जारी।
भोपाल- MP में बिजली की सर्वाधिक मांग। तीन दिन में ही 2 बार बना नया रिकार्ड। 15 हजार 860 मेगावाट बिजली की मांग।
भोपाल- शुरू हुआ काटजू अस्पताल। मरीजों को भर्ती करना हुआ शुरू। 22 डॉक्टर्स करेंगे इलाज। गर्भवती महिलाओं, बच्चों का होगा इलाज। एक साथ 300 मरीज हो सकेंगे भर्ती।
रायपुर- आरक्षण बहाली पर विस के विशेष सत्र का दूसरा दिन। 76% आरक्षण को लेकर आज सरकार लाएगी विधेयक। CM भूपेश बघेल पेश करेंगे 2 विधेयक। सदन में चर्चा के बाद विधेयक होगा पारित। आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 होगा पेश। शैक्षणिक संस्थाओं के प्रवेश में आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 भी होगा पेश। 9वीं अनुसूची में शामिल करने शासकीय संकल्प भी लाएगी सरकार। द्वितीय अनुपूरक बजट पेश कर होगी चर्चा। आज सदन गरमाने की संभावना। आरक्षण सीमा को 85% तक कराने की तैयारी में विपक्ष।
इंदौर- चोइथराम सब्जी मंडी पर कांग्रेस का प्रदर्शन। नाकों पर हो रही अवैध वसूली के खिलाफ प्रदर्शन। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात। कल ही हुआ था मंडी में नाके पर विवाद।
खरगोन- उपजेल से फरार बंदी पकड़ा गया। सर्चिंग अभियान के 20 घंटे बाद पकड़ा। कल जेल का दीवार फांदकर हुआ था फरार। आबकारी एक्ट में जेल में था विचाराधीन कैदी।
भानुप्रतापपुर- नक्सलियों के PLJA सप्ताह का पहला दिन। आज पहले दिन नक्सलियों ने मचाया उत्पात। मोबाइव टावर को किया आग के हवाले। दुर्गुकोंदल के कोदापाखा में दिया घटना को अंजाम। दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र का मामला।
हरदा। CM जन-सेवा अभियान के हितलाभ का वितरण कार्यक्रम आज। कृषि उपज मण्डी प्रांगण में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम। बैतूल से CM शिवराज के संबोधन का होगा लाइव प्रसारण।
29 नवंबर को चुनावी सभा में सपा नेता के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान द्वारा की गई एक टिप्पणी पर महिलाओं में आक्रोश था। शहनाज नाम की एक महिला ने थाने में तहरीर दी है। मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है। शिकायतकर्ता ने कहा कि आजम खान ने कहा, 'मैं पिछली 4 सरकारों में मंत्री था और अगर मैं पावर का उपयोग करता तो अजन्मे बच्चे अपनी मां से पूछते कि मां आजम खान से पूछो कि जन्म लेना है की नहीं।'आगे की जांच जारी है: अनुज कुमार चौधरी, DSP, रामपुर, उत्तर प्रदेश
दिल्ली में 'ड्राई डे' 2 दिसंबर को शाम 5.30 बजे से 4 दिसंबर को शाम 5.30 बजे तक और 7 दिसंबर को सुबह 12 बजे से रात 11 बजे तक (मतगणना तारीख) रहेगा: दिल्ली सरकार
भोपाल- मतदाता सूची में नाम जोड़ने लगेंगे विशेष शिविर। 3 और 4 दिसंबर को सभी जिलों में लगेंगे विशेष शिविर। BLO अपने मतदान केंद्र में आने वाले घरों में जाएंगे। नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन और परिवर्तन का आवेदन लेंगे।
पूर्व सुदर्शन प्रहार राजस्थान में शाहबाज डिवीजन के सैनिकों द्वारा संचालित किया गया। दक्षिणी कमान के जीओसी-इन-सी ने अपने कमांडरों के साथ अभ्यास देखा और सैनिकों को उनके उच्च प्रशिक्षण मानकों और आक्रामक भावना के लिए प्रोत्साहित किया: भारतीय सेना दक्षिणी कमान
पूर्व सुदर्शन प्रहार राजस्थान में शाहबाज डिवीजन के सैनिकों द्वारा संचालित किया गया। दक्षिणी कमान के जीओसी-इन-सी ने अपने कमांडरों के साथ अभ्यास देखा और सैनिकों को उनके उच्च प्रशिक्षण मानकों और आक्रामक भावना के लिए प्रोत्साहित किया: भारतीय सेना दक्षिणी कमान
(वीडियो: दक्षिणी कमान) pic.twitter.com/wXvpbBTQiU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2022
अंबिकापुर । 2 महीने बाद कब्र से निकाला गया शव
बेटी की शिकायत पर निकाला गया पिता का शव
पिता की हत्या किए जाने का लगाया आरोप
आरोप लगाते बेटी ने की थी SP से शिकायत
पिता के भाई और भतीजे ने की हत्या: बेटी
उदयपुर थाना क्षेत्र के खरसुरा गांव का मामला
पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
भोपाल । मंदिर के पुजारियों को साधेगी कांग्रेस
कांग्रेस ने 2023 विस चुनाव की तैयारियां की तेज
कांग्रेस पुजारियों का सम्मलेन करेगी आयोजित
MP के सभी जिलों में पुजारियों को करेंगे आमंत्रित
PCC चीफ को पुजारी सम्मलेन का भेजा प्रस्ताव
दिसंबर माह के अंत में हो सकता है सम्मेलन
दिल्ली । वन्यजीवों का शिकार रोकने टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर
हेल्पलाइन नंबर 1800-11-9334 किया जाएगा डिस्प्ले
जंगल से सटे इलाकों में डिस्प्ले किया जाएगा
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने जारी किया है नंबर
वन्यजीवों के शिकार और अवैध व्यापार रोकने की कवायद
भोपाल । काम में लापरवाही पर बिजली कंपनी की कार्रवाई
कंपनी ने अधिकारियों की रोकी नवंबर माह की सैलरी
13 असिस्टेंट मैनेजर, 2 मैनेजर, 4 डिप्टी मैनेजर की सैलरी
मुरैना सर्कल के अधिकारियों पर की कार्रवाई
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने की कार्रवाई
हर महीने कनेक्शन चेकिंग का दिया गया था टारगेट
19 अधिकारियों ने टारगेट के मुताबिक नहीं किया का
ग्वालियर । पुरानी रंजिश 2 पक्षों में चली गोली
गोली से दोनों पक्षों के 1-1 युवक हुए घायल
दोनों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ किया FIR
गोला का मंदिर थाने के पिंटू पार्क की घटना
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी । मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के कलेक्टर पी.एस. ध्रुव ने धान खरीदी केन्द्र कौड़ीमार एवं बरदर का औचक निरीक्षण कर वहां धान खरीदी की व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर ने इस मौके पर धान बेचने आए किसानों से चर्चा की और वहां क्रय धान की तौलाई कराकर वजन की मात्रा भी देखी। कलेक्टर ने किसानों से धान की तौलाई, भुगतान की स्थिति और सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद खाद्य विभाग के अधिकारियों को समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान से उठाव में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। बरदर केन्द्र में धान बेचने आए किसानों ने गांव के समीप धान की खरीदी की व्यवस्था होने पर प्रसन्नता जताई।
दिल्ली । कुलपति ने एसआईएस, जेएनयू में कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा दीवारों और संकाय कक्षों को विकृत करने की घटना को गंभीरता से लिया है। डीन, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज एंड शिकायत कमेटी को जल्द से जल्द पूछताछ करने और वीसी को एक रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा गया है: जेएनयू
Delhi | The Vice-Chancellor has taken serious note of the incident of defacement of walls & faculty rooms by some unknown elements in SIS, JNU. The Dean, School of International Studies & Grievances Committee have been asked to inquire & submit a report to VC at the earliest: JNU pic.twitter.com/5YFvrLWhjc
— ANI (@ANI) December 2, 2022
मध्य प्रदेश के जहानारा गांव से कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू हो गई।
#WATCH | Congress party's Bharat Jodo Yatra resumes from Jahanara village in Madhya Pradesh.
(Source: AICC) pic.twitter.com/O8YnvXSpGW
— ANI (@ANI) December 2, 2022
इंदौर । 2 ट्रेन में आज से लगेंगे अतिरिक्त कोच
इंदौर-जोधपुर और इंदौर-बिलासपुर ट्रेन में अतिरिक्त कोच
जोधपुर एक्सप्रेस में जनरल के 2 अतिरिक्त कोच
बिलासपुर एक्सप्रेस में जनरल का 1 अतिरिक्त कोच
पेंड्रा । अरपा नदी के उद्गम को लेकर जवाब पेश
हाईकोर्ट में शासन ने अपना जवाब किया पेश
उद्गम के संरक्षण के लिए जमीन होगी अधिग्रहित
संरक्षण के लिए 5 एकड़ की जमीन होगी अधिग्रहित
HC में जनहित याचिका के जवाब में रिपोर्ट पेश
अरपा का उद्गम पेंड्रा में ही होने की पुष्टि
मेरे साथ दूसरे देश में भी हुआ था लेकिन उस समय मैं पुलिस को बुलाने के लिए कुछ नहीं कर सका। भारत में बहुत तेजी से कार्रवाई की जा रही है। मैं 3 सप्ताह से अधिक समय से मुंबई में हूं, और अधिक समय तक रहने की योजना बना रहा हूं: दक्षिण कोरियाई YouTuber Hyojeong Park, जिसे लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान मुंबई में परेशान किया गया था
Happened to me in another country too but at that time I couldn't do anything to call Police. In India, action being taken very quickly. I've been in Mumbai for over 3 weeks, planning to stay longer: S Korean YouTuber Hyojeong Park, who was harassed in Mumbai while live streaming pic.twitter.com/OPZXoNw9Kz
— ANI (@ANI) December 1, 2022
रायपुर । रविवि की सेमेस्टर परीक्षा 20 दिसंबर से शुरू
75% से कम अटेंडेंस वाले छात्र नहीं हो सकेंगे शामिल
बीमार और जरूरतमंदों को मिलेगी राहत
रविवि प्रबंधन ने विभागाध्यक्षों से मांगी जानकारी
ग्वालियर । मुनाफा कमाने का झांसा देकर धोखाधड़ी
AG ऑफिस से रिटायर्ड कर्मचारी से की ठगी
18 लाख की FDR कराने के बाद नहीं दिए 14 लाख वापस
रिटायर्ड कर्मचारी ने थाने में की शिकायत
थाटीपुर थाना क्षेत्र के सत्यदेव नगर का मामला
रायपुर ।छग के कुछ हिस्सों में छाए बादल
छत्तीसगढ़ में नमी युक्त हवा का प्रवेश
अगले 2 दिनों तक तापमान बढ़ेगी
4 दिसंबर के बाद फिर बढ़ेगी ठंड
इंदौर । शासकीय सांवेर कॉलेज का कायाकल्प आज
पौने 2 करोड़ से बनी लैब का होगा लोकार्पण
मंत्री तुलसी सिलावट और मोहन यादव रहेंगे मौजूद
ग्वालियर । शहर की स्थाई पेयजल व्यवस्था के लिए रास्ता साफ
चंबल और आसन नदी से ग्वालियर को मिलेगा पानी
नगरीय प्रशासन विभाग से 380 करोड़ की पेयजल योजना को मंजूरी मिली
नगरीय प्रशासन विभाग की राज्य स्तरीय तकनीकी समिति से मंजूरी मिली
मुरैना के देवरी गांव से ग्वालियर के मोतीझील प्लांट आएगा पानी
कुल 44 किलोमीटर पानी की होगी लाइन
वॉटर प्रोजेक्ट में कुल 380 करोड़ रुपए का होगा खर्च
अभी ग्वालियर में 100 साल पुराना तिघरा डेम है पानी का सहारा
जबलपुर । छोटे स्टेशनों में सुविधाएं बढ़ाएगा पश्चिम मध्य रेल
जबलपुर रेल मंडल के 15 छोटे स्टेशनों का किया गया चयन
पिपरिया, करेली, मैहर जैसे 15 छोटे स्टेशनों का किया चयन
योजना के तहत छोटे स्टेशनों को किया जाएगा विकसित
यात्रियों के लिए वेटिंग रूम, पीने के पानी की सुविधा होगी विकसित
पार्किंग और गार्डन की सुविधाएं भी होगी विकसित
बैतूल । CM शिवराज बैतूल किले के कुंड बकाजन का दौरा
निशाना गांव में पेसा एक्ट जागरुकता का करेंगे संवाद
CM शिवराज स्कूल के बच्चों के साथ करेंगे मध्यान्ह भोजन
PM पोषण शक्ति योजना के तहत मध्यान्ह भोजन करेंगे
बकाजन में विकासकार्यों का भूमिपूजन-शिलान्यास करेंगे
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के हित लाभ वितरण करेंगे
भोपाल । ग्राम पंचायतों के सरपंचों का होगा सम्मेलन
सरकार की ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों पर नजर
7 दिसंबर को 23 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों सम्मेलन
16 दिसंबर को नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण
निकाय चुनाव के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण
CM आज दोनों कार्यक्रमों की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
शाम 6:45 बजे CM हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा
भोपाल : प्रदेश की सड़कों की स्थिति को लेकर बैठक
CM शिवराज सिंह चौहान ने बुलाई समीक्षा बैठक
CM हाउस में शाम 6:15 बजे होगी बैठक
PWD विभाग के अधिकारी होंगे शामिल
राजधानी की खराब सड़कों पर नाराज हो चुके है CM
ओडिशा: पुरी में पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रेत कला उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न देशों के 100 से अधिक कलाकार इस वर्ष भाग ले रहे हैं।
ओडिशा: पुरी में पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रेत कला उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न देशों के 100 से अधिक कलाकार इस वर्ष भाग ले रहे हैं। (01.12) pic.twitter.com/ZWhkVug5as
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2022
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 342 (बहुत खराब) श्रेणी में है।
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 342 (बहुत खराब) श्रेणी में है।
(तस्वीरें सफदरजंग फ्लाईओवर और एम्स की हैं) pic.twitter.com/MfLsV9RPdC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2022
जम्मू-कश्मीर: जिला प्रशासन ने सिविल सेवा के उम्मीदवारों के लिए मुफ्त कोचिंग शुरू की। कुपवाड़ा उपायुक्त डोईफोड सागर दत्तात्रेय ने बताया, "हमारे पास प्रवेश परीक्षा के लिए करीब 2000 बच्चों के फॉर्म आए थे। उसमें प्रवेश परीक्षा लेकर हमने करीब 300 बच्चों को चुना।" उनको हम आने वाले करीब 100 दिनों तक सिविल सेवा की कोचिंग देंगे। UPSC और JKPSC के अनुभवी फैकल्टी उन्हें कोचिंग दे रहे हैं:
उनको हम आने वाले करीब 100 दिनों तक सिविल सेवा की कोचिंग देंगे। UPSC और JKPSC के अनुभवी फैकल्टी उन्हें कोचिंग दे रहे हैं:कुपवाड़ा उपायुक्त डोईफोड सागर दत्तात्रे, जम्मू-कश्मीर (01.12) pic.twitter.com/PC1E8oNbGe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2022
उत्तर प्रदेश: कानपुर में तापमान में गिरावट आई। इस दौरान लोग आग तापते हुए दिखे।
उत्तर प्रदेश: कानपुर में तापमान में गिरावट आई। इस दौरान लोग आग तापते हुए दिखे। pic.twitter.com/jmbQNQXWJl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2022
ग्वालियर- BJP पार्षद शैलू कुशवाह हत्याकांड, पार्षद हत्याकांड का चौथा आरोपी राजेश शर्मा गिरफ्तार, 5 हज़ार के इनामी राजेश शर्मा को पुलिस ने आगरा से पकड़ा, पार्षद शैलू कुशवाहा हत्या कांड में एक आरोपी अभी भी फरार, 23 नवंबर की रात हुई थी पार्षद शैलू कुशवाहा की हत्या, पुरानी रंजिश को लेकर हुई थी हत्या, मुरार थाने में 5 लोगों पर दर्ज है हत्या का मामला.
आगर- भारत जोड़ों यात्रा का आज 86वां दिन, MP में यात्रा का 10वां दिन, आज उज्जैन से आगर-मालवा जिले को तरफ बढ़ेगी यात्रा, दिग्विजय सिंह के प्रभाव वाले इलाके से अब गुजरेगी यात्रा, अगले 3 दिन यात्रा आगर-मालवा जिले में रहेगी, 4 दिसंबर को शाम को राजस्थान चले जाएगी यात्रा, सुबह 6 बजे उज्जैन के झालारा गांव से शुरू होगी आज यात्रा, सुबह 10 बजे आगर मालवा के तनोडिया गांव में लंच ब्रेक 3:30 बजे यात्रा फिर होगी शुरू, शाम 6:30 बजे आगर के छावनी चौक पर यात्रा पर लगेगा ब्रेक, रात्रि विश्राम कासी बरदिया में होगा.
भोपाल- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लाने होंगे 200 में से 165 अंक, 8 मिनट के टेस्ट में लाने होंगे 165 अंक, कैमरो से टेस्ट की प्रक्रिया पर रखी जाएगी नजर, कोकता ट्रांसपोर्ट नगर RTO में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक बनकर तैयार, ट्रैक पर लगेंगे ऑटोमेटेड सेंसर सिस्टम.
भोपाल - सर्द हवाओं ने प्रदेश में बढ़ाई ठंड, पश्चिम और दक्षिणी हवाओं के कारण पारा गिरा, छतरपुर के नौगांव में 6.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा न्यूनतम तापमान, भोपाल में 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा रात का तापमान, अगले एक सप्ताह में कड़ाके की ठंड के आसार.
NIA ने लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट केस के मुख्य आरोपी हरप्रीत सिंह को किया गिरफ्तार
पंजाब: अमृतसर में मुठभेड़ के बाद 2 गैंगस्टर गिरफ्तार, 5 पिस्टल और कारतूस बरामद
रायपुर - विस के विशेष सत्र का आज दूसरा व अंतिम दिन, CM भूपेश बघेल आज अनुपूरक बजट पेश करेंगे, 4,337 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट CM पेश करेंगे, ST,SC,OBC आरक्षण संशोधन विधेयक पेश होगा, शैक्षणिक संस्था में प्रवेश संबंधी विधेयक पेश होगा, 9वीं अनुसूची में शामिल कराने शासकीय संकल्प, आरक्षण संशोधन विधेयक के लिए शासकीय संकल्प होगा.
भारत समाधान लाने वाले देश के रूप में अपना स्थान लेने को तैयार: UN में भारत की स्थायी प्रतिनिधि
गुजरात चुनाव: अमित शाह आज मेहसाणा, वडोदरा और अहमदाबाद में जनसभाएं संबोधित करेंगे
India news today in hindi 02 December: मैं तेलंगाना पुलिस विभाग और टीआरएस को चुनौती देती हूं कि वे मेरे खिलाफ लगाए गए आरोपों के खिलाफ कम से कम एक सबूत मुहैया कराएं। केसीआर की बेटी दिल्ली शराब घोटाले में शामिल, मैं केसीआर के परिवार के खिलाफ जांच का अनुरोध करती हूं: वाईएस शर्मिला रेड्डी ने राज्यपाल तमिलिसाई से मुलाकात के बाद केसीआर पर हमला बोला