India News Today 9 March Live Update
LIVE NOW

India News Today 9 March Live Update: राजधानी दिल्ली को मिले 2 नए मंत्री, AAP नेता आतिशी और सौरभ संभालेंगे ये बड़ी जिम्मेदारी

India News Today 9 March Live Update : दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद केजरीवाल सरकार के मंत्रीमंडल में 2 अन्य

Edited By :  
Modified Date: March 9, 2023 / 07:05 PM IST
,
Published Date: March 9, 2023 7:24 am IST

नई दिल्ली : India News Today 9 March Live Update : दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद केजरीवाल सरकार के मंत्रीमंडल में 2 अन्य लोगों को शामिल किया गया है। अब AAP नेता आतिशी शिक्षा, पीडब्लूडी, पॉवर और टूरिज्म मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगी, वहीं सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, शहरी विकास, जल और उद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

 

India News Today 9 March Live Update: पूर्व सांसद सोहान पोटाई का आज निधन हो गया। वे चार बार सांसद भी रहे। उनकी गिनती आदिवासी समाज के बड़े नेता के रुप में होती थी। सोहन पोटाई के निधन की खबर सुनते ही मंत्री लखमा ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा सोहन पोटाई का निधन, बस्तर के लिए बड़ा नुकसान, हमेशा आदिवासियों के हक के लिए लड़ने वाले नेता थे, 4 बार के सांसद रहते हुए रायपुर से लेकर दिल्ली तक आदिवासियों की लड़ाई उन्होंने लड़ी। भगवान उनकी मृतात्मा को शांति दे।  पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा 4 बार कांकेर से सांसद रहे भाजपा के कर्मठ नेता सोहन पोटाई के निधन समाचार से मन व्यथित है।मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करें।

 

The liveblog has ended.
 
Flowers