India News Today 10 October Live Update : शहडोल। राहुल गांधी सभा स्थल पहुंच चुके हैं। इस दौरान आदिवासी कलाकारों ने लोक नृत्य से राहुल गांधी का स्वागत किया। थोड़ी ही देर में राहुल गांधी जन आक्रोश सभा को संबोधित करेगें। राहुल गांधी के साथ मंच पर पीसीसी चीफ कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला,नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, कांग्रेस नेता अरुण यादव,कमलेश्वर पटेल,अजय सिंह राहुल,जीतू पटवारी भी मौजूद है।
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बच चुका है। चुनाव आयोग ने सभी पांच प्रदेशों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। चुनावी तरीकों का ऐलान होने के बाद ही राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शहडोल के ब्यौहारी में जनसभा को संबोधित कर इलाके की 30 सीटों को सांधेंगे और कांग्रेस को मजबूती देंगे। विंध्य के इस चुनावी रण में यह कांग्रेस की पहली बड़ी सभा है।
Follow us on your favorite platform: