India News Today 7 July: PM modi shahdol visit: शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहडोल के लालपुर में जनसभा को सम्बोधित किया और सिकलसेल और एनीमिया से मुक्ति के लिए अपनी सरकार के प्रयासों को सामने रखा. उन्होंने अपने भाषण में विपक्षी एकता पर भी करारा चोट करते हुए कहा कि जिनकी खुद की गारंटी नहीं वह भी हर दिन नई नई गारंटियाँ दे रहे है.
India News Today 7 July: PM modi shahdol visit: शहडोल। आज मध्य प्रदेश के दौरे पर वो शहडोल के लालपुर और पकरियां गांव में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री पहले 27 जून को शहडोल आने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका दौरा स्थगित हो गया था। उसके बाद यह एक जुलाई का कार्यक्रम तैयार किया गया। मध्य प्रदेश के लिए यह चुनावी साल है। प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा हो रहा है। वो शहडोल के लालपुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। मध्य प्रदेश में एक हफ्ते में प्रधानमंत्री का यह दूसरा दौरा है। वहीं तीन महीने में वे तीसरी बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले वो 27 जून को भोपाल आए थे। उन्होंने अप्रैल में भोपाल और रीवा का दौरा किया था।
ये भी पढ़ें- खटिया पर बैठ, ठेठ देसी अंदाज में अदिवासियों के साथ संवाद करेंगे पीएम मोदी, यहां देखें उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
ये भी पढ़ें- पकरिया गांव में सजी पीएम मोदी की चौपाल, आदिवासी समाज के साथ करेंगे भोजन और संवाद
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नोएडा में नामी कंपनी के नाम पर बनाए जा रहे…
1 hour ago