BGMI is back in india: दुनियाभर में सबसे ज्यादा मशहूर मोबाइल गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया जल्द भारत में वापसी करने जा रहा है। BGMI को डेवलप करने वाली कंपनी क्राफ्टन के CEO सीन ह्यूनिल सोहन ने प्रतिबंध हटाने के लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘BGMI के ऑपरेशन्स को फिर से शुरू करने की अनुमति देने के लिए हम भारतीय अधिकारियों के बहुत आभारी हैं।
BGMI is back in india: हम पिछले कुछ महीनों में सपोर्ट और पेशेंट के लिए अपने इंडियन गेमिंग कम्युनिटी का आभार व्यक्त करना चाहते हैं। हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया जल्द ही अवेलेबल होगा। हम लोगों को एक साथ लाने और कभी न भूलने वाले अनुभव बनाने के लिए गेमिंग की शक्ति में विश्वास करते हैं।’
BGMI is back in india: सीन ह्यूनिल सोहन ने कहा,’क्राफ्टन इंक. में हम इंडियन गेमिंग ईकोसिस्टम के प्रति प्रतिबद्ध हैं। हमारे दृष्टिकोण में हमेशा भारत-प्रथम रहा है, जो हमारे सभी प्रयासों की नींव के रूप में काम करता है। हम इंडियन गेमिंग बिजनेस में निवेश करने, डेवलपमेंट और इनोवेशन को बढ़ावा देने वाले एक इकोसिस्टम को डेवलप करने में विश्वास रखते हैं। हमारा उद्देश्य लोकल डेवलपर्स की मदद से नई टेक्निकल के यूज को बढ़ावा देकर भारत में डेवलपमेंट को बढ़ाना है। इसके साथ ही हम स्किल्स और एंप्लॉयमेंट अपॉर्चुनिटीज के लिए इंडियन टैलेंट को पहचानते हैं।’
BGMI is back in india: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, BGMI गेम से सरकार ने तीन महीने के लिए अस्थायी रूप से प्रतिबंध हटाया है। इन तीन महीनों में गवर्नमेंट ऑफिसर्स BGMI ऑपरेशन्स को एनालाइज और मॉनिटर करेंगे। यदि इस अवधि में ये गेम देश के किसी भी नियम का उल्लंघन करता है, तो इस पर फिर से प्रतिबंध लगाया जा सकता है। वहीं अगर यह बिना किसी दिक्कत के मॉनिटरिंग फेज को पास कर लेता है, तो स्थायी रूप से प्रतिबंध हट सकता है।
BGMI is back in india: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में फिर से लॉन्च होने से पहले BGMI में कई तरह के बदलाव किए जाएंगे। 24×7 गेम-प्ले को रोकने के लिए एक बिल्ट-इन टाइमर होगा। इसके साथ ही हिंसक ग्राफिक्स हटाए जाएंगे।
BGMI is back in india: BGMI को पिछले साल जुलाई 2022 में सुरक्षा से खिलवाड़ करने के कारण बैन कर दिया गया था। जिसके बाद से एपल के ऐप स्टोर और गूगल प्ले-स्टोर से BGMI ऐप गायब है। बैन होने से पहले देश में गेम के यूजर्स की संख्या 1 साल के अंदर 100 मिलियन के आंकड़े को पार कर गई थी। सितंबर 2020 में पबजी बैन के बाद 2021 में BGMI को भारत में लॉन्च किया गया था।
ये भी पढ़ें- संदिग्ध आतंकियों पर बड़ा खुलासा, पाकिस्तान समेत इस्लामिक देशों से ऑपरेट होता था HuT
ये भी पढ़ें- ‘झूठे प्रचार से बचे, 2000 का नोट पूरी तरह से वैध’ बीजेपी सांसद ने कही ये बड़ी बात
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बदरीनाथ में ठंड से ठिठुर रही गायों को नीचे लाया…
2 hours ago