नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) भूटान के मुख्य निर्वाचन आयुक्त दाशो सोनम टोपगे ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत द्वारा उपलब्ध कराई गईं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से उनके देश की चुनाव प्रक्रिया में दक्षता आई है।
उन्होंने यहां निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित चुनाव प्रबंधन निकायों के एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ईवीएम ने भूटान में लोगों का विश्वास जीता है।
टोपगे ने ईवीएम उपलब्ध कराने के लिए भारत को धन्यवाद देते हुए उनके देश में चुनावों के दौरान मशीनों के उपयोग से चुनाव प्रक्रिया में आई दक्षता की सराहना की।
टोपगे ने डिजिटल आईडी पर कहा कि भूटान के पास बायोमेट्रिक एकीकृत राष्ट्रीय आईडी है, जिसका उपयोग मतदाता प्रमाणीकरण के लिए किया जाता है।
उन्होंने सम्मेलन में कहा कि भूटान भविष्य के चुनावों में ऑनलाइन मतदान की संभावना तलाश रहा है।
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि भूटान के अलावा नेपाल और नामीबिया में भी सीमित संख्या में भारतीय ईवीएम का उपयोग किया जाता है।
भाषा जितेंद्र वैभव
वैभव
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)