INDIA Live News & Updates 26th June 2024: सैम पित्रोदा फिर से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। उनकी नियुक्ति तत्काल रूप से प्रभावी होगी। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भारत की विविधता को लेकर उनकी गलत टिप्पणी पर विवाद होने के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के कई मुख्यमंत्रियों ने टिप्पणी को लेकर पित्रोदा की आलोचना की थी।
18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने जाने के बाद भाजपा सांसद ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी उनके साथ आसन तक पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरी बार स्पीकर चुने जाने पर ओम बिरला को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि हम सबको विश्वास है कि आने वाले पांच साल आप हम सबका मार्गदर्शन करेंगे। हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि विनम्र और व्यवहार कुशल व्यक्ति सफल सदृश होता है।
#WATCH 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने जाने के बाद भाजपा सांसद ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी उनके साथ आसन तक पहुंचे। pic.twitter.com/9hLObWu5KP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2024
INDIA Live News & Updates 26th June 2024: संसद में आज कार्रवाई के तीसरे दिन लोकसभा स्पीकर के लिए मतदान शुरू हो चुका है। एनडीए गठबंधन की तरफ से जहां ओम बिरला उम्मीदवार हैं तो वही इंडिया गठबंधन ने के सुरेश को प्रतयाशी बनाया है।
Proceedings begin in #LokSabha
Watch LIVE: https://t.co/tDaAXKDVqt pic.twitter.com/IeLm3s9wmP
— SansadTV (@sansad_tv) June 26, 2024
INDIA Live News & Updates 26th June 2024: कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया है कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे. ये फैसला कांग्रेस बैठक में लिया गया है.
“Congress MP Rahul Gandhi has been appointed as the LoP in the Lok Sabha, says Congress general secretary KC Venugopal pic.twitter.com/8AYbBlkEbV
— ANI (@ANI) June 25, 2024
नई दिल्ली : भाजपा सांसद ओम बिरला ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
लोकसभा स्पीकर पद को लेकर सहमित न बन पाने के बाद विपक्ष ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। के सुरेश विपक्ष के स्पीकर पद के उम्मीदवार होंगे. उधर, एनडीए की ओर से लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला ने नामांकन दाखिल कर दिया है।
लोकसभा स्पीकर का चुनाव बुधवार को होना है। देश में यह पहला मौका होगा, जब स्पीकर पोस्ट के लिए चुनाव होगा। अभी तक सत्ता पक्ष और विपक्ष की सर्वसम्मति से स्पीकर चुना जाता था। लेकिन इस बार ये परंपरा टूटती नजर आ रही है।