India decides to withdraw its high commissioner to canada mea: नई दिल्ली: कनाडा और भारत के रिश्ते तल्ख़ होते जा रहे है। कनाडा अपने देश में वभारत विरोधी तत्वों का सिर्फ पनाह दे रहा है बल्कि उन्हें कनाडा सरकार का समर्थन भी प्राप्त हैं। हालांकि इन बिगड़ते हुए रिश्तों के बीच कनाडा ने सफाई भी पेश की थी। भारत के साथ संबंधों को “महत्वपूर्ण” बताते हुए, कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने 24 सितंबर को कहा था कि उनका देश इंडो-पैसिफिक रणनीति जैसी साझेदारियों को आगे बढ़ाना जारी रखेगा, लेकिन एक खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच जारी रहेगी।
India decides to withdraw its high commissioner to canada mea: इससे पहले भारत सरकार ने सोमवार को कनाडाई राजदूत को तलब किया था। इसके बाद भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाने का ऐलान किया है। कनाडा ने हाल ही में निज्जर हत्याकांड में भारत के उच्चायुक्त को सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की कथित हत्या की जांच से जोड़ा था। विदेश मंत्रालय ने कनाडा के बयान को बेतुका करार देते हुए इसका खंडन किया था।
BREAKING: INDIA WITHDRAWS ITS HIGH COMMISSIONER FROM CANADA pic.twitter.com/f4IiB4u4hi
— Sidhant Sibal (@sidhant) October 14, 2024
असम: सड़क हादसे में अमेरिकी पर्यटक की मौत
6 hours ago