तवांगः India-China clash in Tawang अरुणाचल प्रदेश में इंडिया-चाइना बार्डर पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच 9 दिसंबर की रात झड़प हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बड़ी संख्या में चीनी सैनिक अरुणाचल प्रदेश के तंवाग सेक्टर तक पहुंच गए थे। चीनी सैनिकों के इस कदम का भारतीय सैनिकों ने दृढ़ता के साथ विरोध किया। इस झड़प में दोनों की ओर सेनाओं के कुछ जवान जख्मी हुए हैं।
Read More : मोबाइल चोरी कर गायब करते थे अकाउंट से पैसे, पुलिस के हाथ लगे तो पता चली ये Secret Process… जानें
India-China clash in Tawang सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस झड़प के बाद भारतीय सेना के 6 घायल जवानों को इलाज के लिए गुवाहाटी लाया गया। सामने आई जानकारी के मुताबिक दोनों देशों के जवानों के बीच ये झड़प पेट्रोलिंग के दौरान हुई। सूत्रों के मुताबिक झड़प के बाद भारत के कमांडर ने शांति बहाल करने के लिए इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए अपने समकक्ष के साथ एक फ्लैग मीटिंग भी की।
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में तवांग सेक्टर में एलएसी के आस-पास कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां चीन गलत तरीके से दावेदारी करता है। इन क्षेत्रों में दोनों देश अपने दावे की सीमा तक क्षेत्र में गश्त करते हैं। 2006 से यह प्रैक्टिस चलन में है। यहां तैनात भारतीय जवान LAC पर चीन की किसी भी गुस्ताखी का मुंहतोड़ जवाब देते हैं। गौरतलब है कि भारतीय सैनिकों ने पिछले साल भी अक्टूबर में इसी क्षेत्र में चीनी सैनिकों को रोका था। अरुणाचल प्रदेश में लगभग 200 पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवान LAC के पास आना चाह रहे थे। भारतीय सैनिकों ने तब भी उन्हें खदेड़ दिया था।
At least 6 soldiers injured in India-China clash in Tawang sector brought to Guwahati for treatment: Sources
— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2022
Devar Ne Ki Bhabhi Ki Hatya: देवर से मजाक करना…
3 hours agoभाजपा ने मणिपुर को जलाया, पूरे देश में लोगों को…
4 hours ago