पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने पर भारत ने सभी पक्षों से संयम बरतने का आह्वान किया |

पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने पर भारत ने सभी पक्षों से संयम बरतने का आह्वान किया

पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने पर भारत ने सभी पक्षों से संयम बरतने का आह्वान किया

Edited By :  
Modified Date: October 2, 2024 / 02:16 PM IST
,
Published Date: October 2, 2024 2:16 pm IST

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने बुधवार को सभी पक्षों से संयम बरतने का आह्वान किया और कहा कि ऐसा न हो कि यह संघर्ष पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले ले।

भारत ने यह टिप्पणी तब की है जब एक दिन पहले ईरान ने इजराइल द्वारा हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला तथा आतंकवादी समूह के अन्य कमांडरों की हत्या के जवाब में यहूदी देश पर करीब 200 मिसाइलें दागीं।

नयी दिल्ली ने कहा कि वह पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने को लेकर बहुत चिंतित है और उसने सभी मुद्दों को ‘‘संवाद तथा कूटनीति’’ के जरिए हल करने का आह्वान किया।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने को लेकर बहुत चिंतित हैं और सभी संबंधित पक्षों से संयम बरतने तथा नागरिकों की रक्षा करने के अपने आह्वान को दोहराते हैं।’’

उसने एक बयान में कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि संघर्ष पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में न ले और हम अनुरोध करते हैं कि सभी मुद्दों को संवाद तथा कूटनीति के जरिए हल किया जाए।’’

भाषा

गोला नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers