बंगाल के भू बंदरगाहों के माध्यम से भारत-बांग्लादेश व्यापार ठप, यात्रियों की आवाजाही जारी |

बंगाल के भू बंदरगाहों के माध्यम से भारत-बांग्लादेश व्यापार ठप, यात्रियों की आवाजाही जारी

बंगाल के भू बंदरगाहों के माध्यम से भारत-बांग्लादेश व्यापार ठप, यात्रियों की आवाजाही जारी

:   Modified Date:  July 22, 2024 / 04:43 PM IST, Published Date : July 22, 2024/4:43 pm IST

कोलकाता, 22 जुलाई (भाषा) बांग्लादेश में जारी हिंसा के कारण पश्चिम बंगाल के भू बंदरगाहों के माध्यम से भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी ठप रहा। हालांकि यात्रियों की सीमित आवाजाही बनी रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रविवार से मालवाहक ट्रकों की आवाजाही बंद है, क्योंकि सरकार द्वारा घोषित अवकाश के कारण आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर पेट्रापोल भू बंदरगाह का बांग्लादेशी हिस्सा बंद है। भारत और बांग्लादेश के बीच भूमि आधारित व्यापार का लगभग एक तिहाई हिस्सा पेट्रापोल के जरिए होता है। पेट्रापोल, उत्तर 24 परगना जिले के बोनगांव में स्थित है।

भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण (पेट्रापोल) के प्रबंधक कमलेश सैनी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘व्यापार अभी बहाल होना बाकी है। हालांकि, लोगों, खासकर छात्रों की सीमा पार आवाजाही जारी है। अब तक बांग्लादेश से 700 से अधिक छात्र पेट्रापोल पहुंच चुके हैं।’’

सैनी ने कहा कि आने वाले छात्रों की बुनियादी जरूरतों में सहायता के लिए पेट्रापोल में एक सहायता डेस्क स्थापित किया गया है।

बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने भी बांग्लादेश में अशांति के बीच छात्रों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए सीमा पर एकीकृत जांच चौकी पर विशेष सहायता डेस्क भी स्थापित किए हैं।

बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रणाली में सुधार की मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं, जिनमें 100 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

ढाका और अन्य शहरों में विश्वविद्यालय के छात्र 1971 में पाकिस्तान से देश की आजादी के लिए लड़ने वाले युद्ध नायकों के रिश्तेदारों को सरकारी नौकरियों में 30 फीसदी तक का आरक्षण देने की व्यवस्था के खिलाफ कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)