लखनऊ: 2024 में होने वाले आम चुनावों को लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज होती नजर आ रही है. विपक्षी पार्टियों के बीच इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर गहन चर्चा शुरू हो चुकी है. इसी बीच बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती को नए विपक्षी गठबंधन में शामिल करने को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया हैं।
अखिलेश यादव ने मायावती के इण्डिया में शामिल होने के संकेत दिए हैं। विधायकों की बैठक में अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस बसपा से इस बारें में बातचीत कर रही है। उम्मीद हैं कि वह उनके इस गठबंधन का हिस्सा बनेंगी। खुद के साथ मायावती के संबंधो पर अखिलेश ने कहा कि मैं मायावती पर सिर्फ राजनीति टिप्पणी करता हूं। बाकी पार्टी के नेता भी मायावती का सम्मान करें। सीटों के बंटवारे पर अखिलेश ने भी पत्ते खोले और जयंत की पार्टी के साथ-साथ चंद्रशेखर उर्फ रावण के साथ भी सीटें साझा करने की बात कही। अखिलेश ने कहा कि सभी को प्रचार करना होगा।
दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है, एक्यूआई 400 के…
5 hours ago