India Alliance MPs will protest against the budget in Parliament,

Union Budget 2024: बजट के खिलाफ संसद में विरोध प्रदर्शन करेंगे इंडिया अलायन्स के सांसद, बैठक में लिया गया निर्णय

Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। पीएम मोदी समेत सत्ता पक्ष

Edited By :  
Modified Date: July 23, 2024 / 08:39 PM IST
,
Published Date: July 23, 2024 8:30 pm IST

नई दिल्ली : Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। पीएम मोदी समेत सत्ता पक्ष के नेता इस बजट की तारीफ़ कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ने मोदी सरकार पर बजट को लेकर भेदभाव करने आरोप लगाया है। विपक्ष का कहना है कि सरकार का यह बजट सिर्फ उनके सहयोगियों और बड़े पूजीपतियों को ध्यान में रखकर बनाया गया। सरकार के इस बजट को लेकर ही इंडिया अलायन्स के सांसद बुधवार को सदन में विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं।

मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई बैठक

वहीं इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर इंडिया ब्लॉक के फ्लोर लीडर्स (लोकसभा और राज्यसभा) के नेताओं की बैठक हुई। जिस बैठक में मोदी सरकार के बजट के खिलाफ सदन में विरोध प्रदर्शन करने को लेकर फैसला हुआ। बैठक में INDIA अलायंस में शामिल नेताओं में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आप सांसद संजय सिंह, उद्वव गुट से राज्य सभा सांसद संजय राउत समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : बुधवार सुबह होते ही चमक उठेगी इन पांच राशिवालों की किस्मत, गणेश जी कृपा से भरेगी तिजोरी 

कुर्सी बचाओ बजट : राहुल गांधी

Union Budget 2024:  मोदी सरकार के इस बजट को जहां विपक्ष के नेताओं में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुर्सी बचाओ बजट बताया। वहीं बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने केंद्रीय बजट को निराशाजनक बजट कहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बजट ने बिहार के लोगों को फिर निराश किया है। पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि, बिहार को प्रगति पथ पर ले जाने के लिए एक रिवाइवल प्लान की जरूरत थी, और इसके लिए विशेष राज्य के दर्जे के साथ विशेष पैकेज की सख्त जरूरत है।

वहीं मोदी सरकार के बजट को एसपी प्रमुख ने भी आम लोगों के साथ भेदभाव बताया है। अखिलेश यादव ने कहा कि ”इनके जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं वह कभी समय पर पूरे नहीं हुए। अच्छी बात है कि बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है, लेकिन उत्तर प्रदेश जैसा राज्य जो प्रधानमंत्री देता है क्या वहां के किसानों के लिए बजट में कुछ है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers