चंडीगढ़, चार जून (भाषा) पंजाब की फरीदकोट लोकसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार सरबजीत सिंह खालसा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं आम आदमी पार्टी (आप) के करमजीत सिंह अनमोल से चुनाव जीत गये हैं। निर्वाचन आयोग ने इसकी जानकारी दी ।
आयोग ने बताया कि सरबजीत सिंह खालसा ने अनमोल को 70,053 मतों के अंतर से हराया है।
सरबजीत पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के दो हत्यारों में से एक के बेटे हैं।
भाषा रवि कांत रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)