देहरादून: आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देशभर के सभी सरकारी भवनों और कार्यालयों में तिरंगे को सलामी दी गई। वहीं, इस अवसर पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून की पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को कई बड़ी सौगात दी है।
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने अपने संबोधन में प्रदेश के 25000 लोगों को मकान देने का ऐलान किया है। साथ ही छात्रों के लिए सौगात का ऐलान करते हुए कहा कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं-12वीं के छात्रों को सरकार की ओर से टेबलेट दिया जाएगा।
मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि इस मामले में समग्र रूप से विचार के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा जो उत्तराखण्ड की भूमि के संरक्षण के साथ-साथ प्रदेश में रोज़गार-निवेश इत्यादि सभी पहलुओं को ध्यान में रखेगी।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 15, 2021
Read More: देश में बीते 24 घंटे में 37,927 लोगों ने कोरोना को दी मात, 493 की मौत, 36,083 नए केस
सीएम ने की ये घोषणाएं
– प्रदेश के सरकारी स्कूलों के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को मिलेगा निशुल्क मोबाइल टेबलेट।
– दिवंगत पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा के नाम पर सुंदर लाल बहुगुणा प्रकृति संरक्षण पुरस्कार की घोषणा की।
– प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन कर प्रभावी कानून लाएगी सरकार।
– प्रदेश में राज्य भाषा एवं संस्कृति अकादमी की होगी स्थापना।
– प्रदेश में पलायन रोकने के लिए हिम प्रहरी योजना शुरू होगी।
– पौड़ी और अल्मोड़ा को रेल लाइन से जोड़ने की संभावना तलाशी जाएगी। इस मसले पर मुख्यमंत्री जल्द ही प्रधानमंत्री से मिलेंगे।
– स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर को शारीरिक शिक्षा का विश्वविद्यालय बनाने की योजना।
– 25 हजारों लोगों के लिए मकान बनाने की व्यवस्था करने की योजना।
– भू कानून को लेकर एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा। यह समिति भूमि के संरक्षण के साथ-साथ रोजगार और निवेश आदि पहलुओं पर भी ध्यान देगी।
Read More: शर्मनाक! स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर महोदय ने उल्टा फहरा दिया झंडा, वायरल हुआ वीडियो
प्रदेश में भू-क़ानून को लेकर कई तरह की आशंकाएँ व्यक्त की गयी हैं, कई प्रदेशवासी इस मामले को लेकर आवाज़ उठा रहे हैं।
मैं उन सभी को ये बताना चाहता हूँ कि आपकी आवाज़ अनसुनी नहीं हो रही है, हमारी सरकार आम जनता की सरकार है और आपकी हर बात हम तक पहुँचती है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 15, 2021
उद्धव ठाकरे को भाजपा से नाता तोड़ने की गलती का…
60 mins ago