10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को मुफ्त मिलेगा टेबलेट, स्वतंत्रता दिवस पर इस राज्य के सीएम ने किया ऐलान |Independence Day 2021: Uttarakhand Govt will Give Tablet to 10th and 12th Class Students

10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को मुफ्त मिलेगा टेबलेट, स्वतंत्रता दिवस पर इस राज्य के सीएम ने किया ऐलान

10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं मुफ्त मिलेगा टेबलेट! Independence Day 2021: Uttarakhand Govt will Give Tablet to 10th and 12th Class Students

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: August 15, 2021 6:11 pm IST

देहरादून: आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देशभर के सभी सरकारी भवनों और कार्यालयों में तिरंगे को सलामी दी गई। वहीं, इस अवसर पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून की पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को कई बड़ी सौगात दी है।

Read More: शिक्षकों की बपंर भर्ती, 6000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने अपने संबोधन में प्रदेश के 25000 लोगों को मकान देने का ऐलान किया है। साथ ही छात्रों के लिए सौगात का ऐलान करते हुए कहा कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं-12वीं के छात्रों को सरकार की ओर से टेबलेट दिया जाएगा।

Read More: CM ने कहा OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण देने प्रतिबद्ध, दिसंबर के अंत तक प्रदेश में सबको लग जाएगा कोरोना रोधी टीका

Read More: देश में बीते 24 घंटे में 37,927 लोगों ने कोरोना को दी मात, 493 की मौत, 36,083 नए केस

सीएम ने की ये घोषणाएं 
– प्रदेश के सरकारी स्कूलों के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को मिलेगा निशुल्क मोबाइल टेबलेट।
– दिवंगत पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा के नाम पर सुंदर लाल बहुगुणा प्रकृति संरक्षण पुरस्कार की घोषणा की।
– प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन कर प्रभावी कानून लाएगी सरकार।
– प्रदेश में राज्य भाषा एवं संस्कृति अकादमी की होगी स्थापना।
– प्रदेश में पलायन रोकने के लिए हिम प्रहरी योजना शुरू होगी।
– पौड़ी और अल्मोड़ा को रेल लाइन से जोड़ने की संभावना तलाशी जाएगी। इस मसले पर मुख्यमंत्री जल्द ही प्रधानमंत्री से मिलेंगे।
– स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर को शारीरिक शिक्षा का विश्वविद्यालय बनाने की योजना।
– 25 हजारों लोगों के लिए मकान बनाने की व्यवस्था करने की योजना।
– भू कानून को लेकर एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा। यह समिति भूमि के संरक्षण के साथ-साथ रोजगार और निवेश आदि पहलुओं पर भी ध्यान देगी।

Read More: शर्मनाक! स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर महोदय ने उल्टा फहरा दिया झंडा, वायरल हुआ वीडियो

 
Flowers