Hardik Pandya broke records in Asia World Cup: नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान क्रिकेट की दो सबसे चिर प्रतिद्वंदी टीमें हैं, जब भी दोनों टीमों का मुकाबला होता है तो पूरी दुनिया की नजरें इसी पर होती हैं। स्टेडियम में तो हजारों लोग पहुंचते ही हैं। सड़कों पर सन्नाटा हो जाता है, लोगों का पूरा फोकस मैच पर रहता है। अब एक बार फिर करीब 11 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टक्कर हुई। पिछले साल टी20 में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी। भारतीय टॉप ऑर्डर इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने फिर भी इस मैच में उतरते ही रिकॉर्ड बना दिया।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 11 रन बनाए। उन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने आउट किया। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरते ही रोहित शर्मा एशिया कप में सबसे ज्यादा सीजन खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित का ये आठवां एशिया कप टूर्नामेंट है। उनसे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी 8 एशिया कप में नहीं खेल पाया था। स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दूसरे नंबर पर हैं, जो अपना सातवां एशिया कप टूर्नामेंट खेल रहे हैं। विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर ने 6 एशिया कप में हिस्सा लिया है।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा हार्दिक पांड्या ने 87 रन बनाए। वहीं, बारिश मुकाबले में बड़ी विलेन साबित हुई। इसी वजह से पाकिस्तान की बल्लेबाजी नहीं आई। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट शाहीन शाह अफरीदी ने लिए। उन्होंने मैच में चार विकेट झटके। ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की। यह पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में भारत की ओर से पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही। हार्दिक-ईशान ने राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। द्रविड़-कैफ की जोड़ी ने साल 2005 में कानपुर वनडे में पांचवें विकेट के लिए 135 रन जोड़े थे।
Hardik Pandya broke records in Asia World Cup: रोहित शर्मा की गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में होती है। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए हैं। उन्होंने अभी तक वनडे एशिया कप में 23 मैचों में 756 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। वह एशिया कप 2010 और 2016 जीतने वाली भारतीय हिस्सा रहे हैं। रोहित की कप्तानी में ही भारत ने एशिया कप 2018 का खिताब जीता था।