(फाइल फोटो के साथ)
श्रीनगर, दो नवंबर (भाषा) सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण के बाद से घाटी में आतंकवादी हमले बढ़ने को लेकर जांच की मांग करते हुए शनिवार को कहा कि कुछ तत्व निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं।
नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हिंसा हो रही है। इसकी जांच होनी चाहिए। इसमें शामिल लोगों को जिंदा गिरफ्तार किया जाना चाहिए। हमें पता चल जाएगा कि यह कौन कर रहा है, क्योंकि हमें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस बात की जांच होनी चाहिए कि सरकार बनने के बाद ये सब कैसे हो रहा है। मुझे संदेह है कि शायद यह उन लोगों द्वारा किया जा रहा है जो इस सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं। ये सब पहले क्यों नहीं हो रहा था? ये अब क्यों हो रहा है? इसकी स्वतंत्र जांच होनी चाहिए।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या वह मानते हैं कि इन हमलों के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है, फारूक अब्दुल्ला ने दोहराया कि हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव के बाद ऐसी घटनाओं में हुई वृद्धि की जांच की जानी चाहिए।
उनकी यह टिप्पणी केंद्र शासित प्रदेश में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बनने के बाद से घाटी में आतंकवादी घटनाओं में आई वृद्धि के बीच आई है।
शनिवार को यहां खानयार इलाके में हुई मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी भी मारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इस बीच, नेशनल कॉन्फ्रेंस की गठबंधन सहयोगी कांग्रेस ने भी घाटी में हमलों के समय पर संदेह जताया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने यहां ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘यह गंभीर चिंता का विषय है और इसका समय वास्तव में बहुत संदिग्ध है, क्योंकि हमारे यहां बहुत शांतिपूर्ण चुनाव हुए थे। चुनाव से पहले हमारे यहां बहुत शांतिपूर्ण समय था और चुनाव के तुरंत बाद यह सब शुरू हुआ।’’
भाषा
राजकुमार संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)