Increase in salary of Anganwadi workers and helpers

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की सैलरी में बढ़ोत्तरी, एक साथ मिलेगा दो साल का बोनस, इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की सैलरी में बढ़ोत्तरीः Increase in salary of Anganwadi workers and helpers

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: January 3, 2022 8:48 pm IST

लखनऊ : Increase in salary of Anganwadi workers उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आंगनबाड़ी महिला कर्मियों, मिनी आंगनबाड़ी महिला कर्मियों एवं सहायिकाओं के कार्यों की तारीफ करते हुए उन्हें एक अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2022 (दो वर्ष हेतु) तक प्रतिमाह क्रमशः 500 रुपये, 500 रुपये एवं 250 रुपये अलग से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दिये जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आंगनबाड़ी महिला कर्मियों व सहायिका सम्मेलन को सम्बोधित किया तथा 754 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें 169 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण तथा 585 आंगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास शामिल है।

Read more : सभी हाई-स्कूलों और हायर-सेकेंडरी स्कूलों में आयोजित किए जाएंगे विशेष टीकाकरण सत्र, स्कूल शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश 

Increase in salary of Anganwadi workers मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की अवधि में आंगनबाड़ी महिला कर्मियों/मिनी आंगनबाड़ी महिला कर्मियों एवं सहायिकाओं द्वारा किये गये निःस्वार्थ कार्यों के लिये उन्हें एक अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2022 (दो वर्ष हेतु) तक प्रतिमाह क्रमशः 500 रुपये, 500 रुपये एवं 250 रुपये अलग से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दिये जाने की घोषणा की। योगी ने कहा कि वर्तमान में कुल 3,06,829 आंगनबाड़ी महिला कर्मी, मिनी आंगनबाड़ी महिला कर्मी एवं सहायिकाएं कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आंगनबाड़ी महिला कर्मी को प्रतिमाह 5,500 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी महिला कर्मी को 4,250 रुपये एवं सहायिकाओं को 2,750 रुपये का मानदेय दिया जा रहा है।

Read more : छत्तीसगढ़ः बदले गए कई स्कूलों के प्राचार्य, व्याख्यताओं का भी हुआ तबादला, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश 

सोमवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार इस वृद्धि के उपरान्त एवं राज्य सरकार द्वारा सितम्बर, 2021 से दिया जा रहा परफार्मेंस लिंक्ड इन्सेन्टिव (पीएलआई) (आंगनबाड़ी महिला कर्मी 1,500 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी महिला कर्मी को 1,250 रुपये, सहायिका को 750 रुपये) एवं भारत सरकार द्वारा स्वीकृत परफार्मेंस लिंक्ड इन्सेन्टिव (पीएलआई) (आंगनबाड़ी महिला कर्मी-500 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी महिला कर्मी-500 रुपये, सहायिका-250 रुपये) को जोड़ते हुए आंगनबाड़ी महिला कर्मी को कुल 8,000 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी महिला कर्मी को 6,500 रुपये एवं सहायिका को 4,000 रुपये प्राप्त होंगे।

Read more : किसानों को मिलेंगे 15 लाख रुपए! मोदी सरकार ने शुरू की ये खास स्कीम, ऐसे करें आवेदन 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कोविड-19 की निगरानी समिति में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी महिला कर्मियों- शमा परवीन, कान्ती वर्मा तथा कमलेश यादव को सम्मानित किया। इसके अलावा एक अन्‍य अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी महिला कर्मियों एवं सहायिकाओं नूरजहां, सरोजनी देवी, संध्या सिंह, रेखा देवी, नीतू देवी आदि को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गयी। महिला कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है और मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी महिला कर्मियों को विशेष महत्व दिया है।

 
Flowers