IT Notice to Congress: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव नजदीक आते-आते कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। एक तरफ जहां पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पार्टी से नाराज होकर बीजेपी में प्रवेश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है।
बता दें कि आयकर विभाग ने कांग्रेस को 1700 करोड़ का डिमांड नोटिस भेजा है। यह नोटिस साल 2017-18 से 2020-21 के लिए भेजा गया है, जिसमें टैक्स के साथ जुर्माना और ब्याज भी शामिल है। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को ही दिल्ली हाई कोर्ट ने भी कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका दिया था। अदालत ने टैक्स अधिकारियों की ओर से उनके खिलाफ चार साल की अवधि के लिए टैक्स पुनर्मूल्यांकन प्रोसिडिंग शुरू करने को चुनौती देने वाली कांग्रेस की याचिकाओं को खारिज कर दिया। इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट ने उसी के बाद यह कार्रवाई करते हुए नोटिस भेजा है।
दिल्ली हाईकोर्ट की बेंच ने अपने आदेश में कहा कि कांग्रेस के खातों में कई बेहिसाब लेनदेन थे। आयकर अधिकारियों के पास उनके पुनर्मूल्यांकन की कार्यवाही शुरू करने के लिए पर्याप्त और ठोस सबूत मौजूद थे। इसी आधार पर ये कार्रवाई शुरू की गई। वहीं, मौजूदा मामला आकलन वर्ष 2017 से 2021 तक का है। दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल याचिकाओं में साल 2014 से लेकर 2017 तक के आयकर विभाग की ओर से पुनर्मूल्यांकन कार्यवाही को भी चुनौती दी गई थी। इसमें आयकर विभाग का कहना था, कि रिकॉर्ड पर मौजूद सामग्री यह दिखाने के लिए पर्याप्त है कि पार्टी की बची हुई आय 520 करोड़ रुपये से ज्यादा है।