नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) भारत स्थित एक बहाई संगठन ने शनिवार को ईरान में अपने समुदाय के सदस्यों के खिलाफ भड़काऊ भाषण एवं दुष्प्रचार में वृद्धि पर चिंता व्यक्त की और ईरान सरकार से गलत सूचना के प्रसार को रोकने की मांग उठायी।
संगठन ने आरोप लगाया कि सैकड़ों वेबसाइट और विभिन्न सोशल मीडिया मंच के जरिए योजनाबद्ध तरीके से बहाई समुदाय को निशाना बनाने की रणनीति अपनायी जा रही है।
भारत में बहाई समुदाय के लोक मामलों के कार्यालय की निदेशक निलाक्षी राजखोवा ने कहा, ” ईरान में पिछले 40 साल से बहाई समुदाय के लोगों ने भड़काऊ भाषण, सैकड़ों लोगों की मौत, हजारों लोगों को कैद करने और मानवाधिकार उल्लंघन के अनगिनत मामलों का सामना किया है, जिसमें और वृद्धि देखी जा रही है।”
भाषा शफीक रंजन
रंजन
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)