Incessant rains disrupt normal life in Manipur इंफाल। मिजोरम के आइजोल जिले में मंगलवार सुबह लगातार बारिश के बीच एक पत्थर की खदान ढह जाने से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लापता हैं। उन्होंने बताया कि यह घटना आइजोल शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में मेल्थम और ह्लिमेन के बीच के इलाके में सुबह करीब छह बजे हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 10 शव बरामद कर लिए गए हैं।
मणिपुर में लगातार भारी बारिश से मंगलवार को कई इलाके जलमग्न हो गए, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इंफाल पूर्वी जिले में नालियों में रुकावट के कारण जलभराव होने से एंड्रो पार्किंग, चेकॉन, महाबली और वांगखेई में यातायात प्रभावित हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि इंफाल पश्चिम जिले के काकवा में भी प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण किसी की मौत या घायल होने की कोई खबर नहीं है।
अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)37 इंफाल-सिलचर राजमार्ग पर कांगपोकपी जिले के सिनम गांव के निकट भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो गया, जिससे एक ट्रक खाई में जा गिरा। उन्होंने बताया कि मार्ग पर मलबा जमा होने की वजह से कई अन्य ट्रक वहां फंसे हुए हैं।
सेनापति जिले में कई नदियां उफान पर हैं और बाढ़ का पानी जिले के कई इलाकों में घुस गया है। अधिकारियों ने बताया कि लगातार भारी बारिश के कारण सबसे बड़ी इंफाल नदी समेत घाटी की कई नदियां भी उफान पर हैं।
read more: SC, ST, OBC आरक्षण को लेकर PM मोदी ने खोले कई राज, बताया किस तरह पिछले दरवाजे से छीना गया इनका हक
read more: राहुल गांधी पर सावरकर को बदनाम करने का आरोप लगाने वाली शिकायत प्रथम दृष्टया सच : पुणे पुलिस