Shivraj Kerala Visit

Shivraj Kerala Visit: कर्नाटक पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज ने बताया राम राज का मतलब, पीएम को लेकर कह दी ऐसी बात

Shivraj Kerala Visit कोट्टायम केरल में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया राम राज क्या है

Edited By :  
Modified Date: January 18, 2024 / 04:30 PM IST
,
Published Date: January 18, 2024 4:30 pm IST

Shivraj Kerala Visit: कोट्टायम। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों केरल के दौरे पर है। साउथ इंडिया में बीजेपी को मजबूती देने के लिए पार्टी ने शिवराज सिंह चौहान को जिम्मेदारी सौपी है। जिसके बाद वे दो दिवसीय केरल के दौरे पर है। इन दो दिनों के प्रवास पर वे कोच्चि, कोट्टयम और पाला में वे विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों, मंदिरों में स्वच्छता अभियान और बीजेपी की लोकसभा स्तरीय बैठकों में शामिल होंगे।

Shivraj Kerala Visit: कोट्टायम केरल में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राम राज क्या है इसका मतलब बताया। शिवराज ने कहा कि राम राज मतलब शुद्ध पीने का पानी सबको मिल जाए। राम राज मतलब.. गरीब को अन्न मिल जाए। राम राज मतलब.. गरीब को पक्का मकान मिल जाए। राम राज मतलब.. बीमारी के लिए आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल जाए। राम राज मतलब.. उज्जवला गैस कनेक्शन मिल जाए ताकि बहने धुंए से बच जाए। राम राज मतलब.. छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को बिना ब्याज का लोन मिल जाए और उनका जीवन चलने लगे। यही तो राम राज है। सचमुच में मोदी राज ही राम राज है।

ये भी पढ़ें- Ram Mandir: “जिनके नाम में राम हो वे राम के प्रति ऐसी भावना रखते हैं” जानें बीजेपी नेता ने किसपर साधा निशाना

ये भी पढ़ें- Jabalpur News: धीरेंद्र शास्त्री से जुड़े वीडियो का मामला, हाईकोर्ट ने 2 हफ्ते के अंदर मांगा जवाब

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers