नई दिल्ली। देशभर में पिछले 24घंटों में COVID19 के 4,987 मामले सामने आए हैं। ये मामलों में अब तक की सबसे बड़ी बढ़त है।
पढ़ें- पंजाब में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉक डाउन, सरकार ने जारी किया आदेश
पिछले 24घंटों में भारत में #COVID19 के 4,987 मामले सामने आए, ये मामलों में अब तक की सबसे बड़ी बढ़त है। देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब 90,927 है(इसमें 53,946सक्रिय मामले, 34,109ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले, 2,872मौतें शामिल हैं):स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय pic.twitter.com/DP2bX9w8p0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2020
पढ़ें- अब 18 मई को जारी होगा CBSE 10वीं-12वीं की शेष परीक्षाओं का टाइम टेब…
देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब 90,927 हो गई है इसमें 53,946 सक्रिय मामले, 34,109ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले, 2,872 मौतें शामिल हैं।
पढ़ें- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान, 6 एयरपोर्ट्स की होगी नीलामी, …
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।