देश में बीते 24 घंटे में 1897 नए केस मिले, 73 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 31 हजार के पार | In the last 24 hours, 1897 new cases were found, 73 broke down, the number of infected crosses 31 thousand

देश में बीते 24 घंटे में 1897 नए केस मिले, 73 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 31 हजार के पार

देश में बीते 24 घंटे में 1897 नए केस मिले, 73 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 31 हजार के पार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : April 29, 2020/4:36 am IST

नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 1897 नए केस मिले हैं। वहीं 24 घंटों में 73 लोगों की जान गई है।

पढ़ें- सामान्य मरीजों को मिलेगा ऑनलाइन इलाज, डॉक्टर वाट्सएप पर देंगे सलाह और दवाई का प्रिसक्रिस्पशन

 

पढ़ें- खंडवा में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, स्वस्थ होने के बाद आज 19 …

इसके साथ ही भारत में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31,332 हो गई है, जिसमें 1007 मौतें, 7695 ठीक / डिस्चार्ज और 1 माइग्रेट शामिल है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।

 

पढ़ें- इंदौर में कोरोना के 94 नए मरीज और सामने आए, जिले में 1466 पहुंचा आं..

आपको बता दें बुधवार को राजस्थान में 19 और संक्रमित मरीज मिले हैं, अब राज्य में कोविड के कुल मामले 2383 पहुंच गई है। 19 नए मामले-जयपुर से 5, अजमेर से 11, उदयपुर, बांसवाड़ा और जोधपुर से 1-1 हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है।