MP Parvesh Sahib Singh video: नई दिल्ली। इन दिनों देशभर में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही झमाझम बारिश से पहाड़ सहित मैदानी ईलाकों में अफरा तफरी मची हुई है। कई जगह पर तो पानी ने तबाही मचा रखी है। भारी बारिश के चलते आम आदमी का जीवन भी प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा मानसून की शुरूआत में ही सरकार के द्वारा किए गए दावों की भी पोल खुलती नजर आ रही है। भारी बारिश के चलते कई विकास कार्य भ्रष्ट्राचार की भेंट चढ़े नजर आए।
MP Parvesh Sahib Singh video: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो दिल्ली के उपमुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस वीडियो को लोकसभा सांसद परवेश साहिब सिंह ने अपने ट्वीटर पर ट्वीट कर लिखा कि “अगर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री की विधान सभा का बारिश में ये हाल हो जाता है; तो सोचिए बाकी मोहल्लों और बस्तियों में क्या हाल होता होगा!”
MP Parvesh Sahib Singh video: इस वीडियो में वे खुद एक नाव पर सवार होकर कहते नजर आ रहें है कि मैं पटपड़गंज विधानसभा में हूं जो उपमुख्यमंत्री मनीश सिसोदिया का क्षेत्र है। इसमें वह सड़कों पर भरे पानी को दिखाते हुए कह रहे है कि आज दिल्ली पूरी डूब चुकी है। सीएम केजरावल अपने स्वीमिंग पूल में नहा रहे है और जनता बेहाल है। इस दौरान उन्होंने स्कूल दिखाते हुए कहा कि ये सिसोदिया का 100 करोड़ का स्कूल है लेकिन सड़कों का हाल बेहाल है। वे आगे कहते है कि ये बड़ी शर्म की बात है कि दिल्ली की सड़को पर नाव चल रही है।
MP Parvesh Sahib Singh video: आगे उन्होंने मनीष सिसोदिया पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वर्ल्ड क्लास दिल्ली बनाने आए थे लेकिन आज दिल्ली पूरी तरह से डूब चुकी है। आज दिल्ली के आम लोग भारी बारिश से परेशान है। चारो ओर जलभराव है। ये पीडब्ल्यूजी की सड़क है। जो दिल्ली सरकार के अंदर आती है। इस क्षेत्र से मनीष सिसोदिया विधायक है। आगे उन्होंने डिप्टी सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि वे आज जेल में है और उनके विधानसभा का हाल ये कि नाव चलाना पड़ रही है।
अगर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री की विधान सभा का बारिश में ये हाल हो जाता है; तो सोचिए बाकी मोहल्लों और बस्तियों में क्या हाल होता होगा ! pic.twitter.com/V8QEWRV1D6
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) July 10, 2023
ये भी पढ़ें- वीएचपी नेता ने किया सत्ताधारी पार्टी का रुख, बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ ज्वाइन करने जा रहे बीजेपी
ये भी पढ़ें- सावन का पहला सोमवार और अष्टमी की तिथि एक ही दिन, बन रहा दुर्लभ संयोग, पंडित मिश्रा के उपाय से पूरी होगी हर मुराद
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें