नई दिल्ली । सुरक्षा बलों ने शोपियां में आतंकियो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। द्रच इलाके में हुए मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े तीन स्थानीय आतंकी मारे गए। एडीजीपी विजय कुमार की मानें तो “तीन स्थानीय आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं, जो द्राच शोपियां में मुठभेड़ में मारे गए। मूलू में दूसरी मुठभेड़ जारी है। आगे की जानकारी दी जाएगी।”
यह भी पढ़े : 5 October Live Update : विजय दशमी समारोह में शामिल हुए RSS प्रमुख मोहन भागवत, पर्वतारोही संतोष यादव भी रही मौजूद…
मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान हनान बिन याकूब और जमशेद के रूप में की गई। बताते चले कि बीती शाम सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। 2 अक्टूबर को, प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक स्थानीय आतंकवादी को पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में शोपियां के बसकुचन इलाके में सुरक्षा बलों के साथ संयुक्त अभियान में निष्प्रभावी कर दिया था। एडीजीपी कश्मीर के अनुसार, आतंकवादी की पहचान शोपियां के नौपोरा बसकुचन के नसीर अहमद भट के रूप में हुई है।
प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 3 स्थानीय आतंकवादी द्राच शोपियां में मुठभेड़ में मारे गए। मूलू में दूसरी मुठभेड़ जारी है: विजय कुमार, ADGP कश्मीर
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/6WIJ6rHzBL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2022