नई दिल्ली: Scooty vitran yojana कई राज्यों की सरकार छात्रों के लिए स्कूटी वितरण योजना की शुरुआत की है। वहीं राजस्थान सरकार ने भी साल 2021-22 में प्रतिभावान छात्राओं को प्रोत्साहित इस योजना की शुरुआत की थी। कालीबाई भील स्कूटी वितरण और देवनारायण योजना राजस्थान सरकार ने छात्राओं को स्कूटी देने की घोषणा की थी। जिसके तहत प्रदेश के छात्राओं को स्कूटी देने का प्रावधान किया गया था। लेकिन अभी तक छात्राओं को स्कूटी नहीं मिली है। छात्राओं को पिछले दो साल से स्कूटी का इंतजार करना पड़ रहा है।
Scooty vitran yojana इतना ही नहीं विभागीय लापरवाही के चलते दो सालों से यहां छात्राओं को स्कूटी नहीं मिली है और अब स्कूटी कबाड़ होने की कगार पर आ चुकी है। राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 में प्रतिभावान छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए कालीबाई भील स्कूटी वितरण और देवनारायण योजना के तहत स्कूटी देने की घोषणा की थी।
दरअसल, विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता और वित्त विभाग से इसके लिए क्यू आर कोड जारी नहीं होने से इससे लाभान्वित होने वाली छात्राओं को अभी तक स्कूटी का वितरण नहीं किया जा सका है। छात्राओं को अभी भी स्कूटी वितरण होने का इंतजार है, लेकिन अब अब स्कूटी कबाड़ होने की कगार पर आ चुकी है।
आपको बता दें कि स्कूटी की सप्लाई देने वाली कंपनी ने जिले में इसका आवंटन कर दिया है, जो बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर एक महाविद्यालय परिसर में यह सभी स्कूटियां खुले आसमान के नीचे करीब एक डेढ़ साल से पड़ी हुई हैं लेकिन सरकार द्वारा अभी तक हरी झंडी नहीं मिलने से इसका वितरण नहीं किया जा सका है।
दिल्ली के महापौर ने कूड़ा जमा होने की समस्या से…
2 hours ago